Thursday 3 August 2017

योगी सरकार के हाथ लगी है ऐसी गोपनीय लिस्ट जिससे हो सकता है बड़ा खुलासा…


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी अपने काम करने के तरीके से हमेशा से चर्चा में रहते है l

जब वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो उनके फैसलों ने पूरे प्रशासन को हिला कर रख दिया l योगी सरकार ने मुख्यमंत्री बनते ही नई नई योजनाओं की घोषणा की l

उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन को सख्त दिशा निर्देश दिए है l योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी l

योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही सबसे पहले क़ानून व्यवस्था को सुधारने के लिए कड़े कदम उठाये l

इस बार योगी आदित्यनाथ को एक ऐसी लिस्ट मिली है जिसमें 100 बड़े अधिकारियों के नाम लिखे है l ये वो अधिकारी है जिनके पास आय से अधिक संपत्ति है l

कुछ अधिकारियों के माफियाओं के साथ सम्बन्ध है तो कोई गलत तरीके से शस्त्र का लाइसेंस बनवाता है l इनमें से कुछ ऐसे अधिकारी भी है जिन्होंने अपने रसूख के दम पर जांच को दबा रखा है l

इस लिस्ट में कुछ नाम ऐसे भी है जिन पर अवैध खनन, कटान और ठेके के पट्टे की रिपोर्ट है l इस खबर का खुलासा एक ट्वीट के माध्यम से पता चली है l इस ट्वीट में यूपी के 100 अधिकारियों के बारे में लिखा है l

योगी सरकार ने इस लिस्ट को जारी कर दिया तो कई अधिकारियों की रातों की नीद भी उड़ जायेगी l इस लिस्ट में कई 100 अधिकारियों में 54 आई.ए.एस. और 12 आई.पी.एस. के साथ 16 पी.सी.एस. अधिकारियों के नाम शीर्ष पर है l

योगी सरकार इन सब अधिकारियों पर बड़ी कार्यवाही कर सकती है l इन अधिकारियों के साथ साथ ही इनसे जुड़े अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसा जायेगे l

No comments:

Post a Comment