Saturday 29 July 2017

गीले मोजे पहनकर सोने के चमत्कारिक फायदे जानकर उड़ जायेंगे आपके भी होश




इस दुनिया में दो तरह के लोग हैं, एक वो जिनके पास सबसे ज्यादा पैसा है और उनको अपने जीवन में कोई भी परेशानी नहीं होती, और दुसरे वो जिनके पास खाने के लिए दो वक्त की रोटी तक नसीब नहीं होती है l

लेकिन इस दोनों में एक बात सामन्य होती है, ‘इनका स्वास्थ्य’ l अगर इन दोनों तरह के लोगों का शरीर जब तक स्वास्थ्य नहीं होगा l तब तक कोई भी सही से काम नहीं कर सकता है l
फिर चाहे वो मानसिक रूप से अस्वस्थ हो या शरीरिक, क्योंकि किसी भी काम को अच्छी तरह से करने के लिए दोनों रूप में स्वास्थ्य होना बहुत आवश्यक है l

जब प्राचीन काल में जब कोई व्यक्ति बीमार होता था, तो उनका उपचार जड़ी बूटी के द्वारा किया जाता था l लेकिन जैसे जैसे समय में बदलाव होता गया, वैसे वैसे संसाधनों में दिन प्रतिदिन बदलाव होता गया और इलाज करने के तरीकों में भी बहुत बदलाव हुआ l

अब कोई व्यक्ति अगर बीमार होता है तो उसको बड़े बड़े अस्पतालों में लेकर जाया जाता है l लेकिन हाल ही में गीले मोज़े पहनने के सबसे बड़े फायदों के बारे में पता चला है जिसके बाद आपके भी होश उड़ जायेंगे l

आपको जानकर हैरानी होगी कि गीले जुराब पहनकर सोने से उस बड़ी से बड़ी बिमारी का इलाज मुफ्त में हो जाता है, जिसके लिए हम लाखों रूपये बड़े बड़े आस्पताल में खर्च कर देते है l

जी हा’ अब आपको बताने जा रहे है कि जुराब पहनकर सोने के क्या फायदे होते है l

तो आपको बता दे, कि जब आप गिले जुराब पहनकर सोते है तो आपको कभी भी अनिद्रा की बीमारी नहीं होगी, क्योंकि कुछ लोग अनिद्रा की बीमारी से ग्रस्त होते है, जिसके लिए वो सारी रात रात भर जागकर निकाल देते है l

अनिद्रा की बीमारी को खत्म करता है
वैसे तो अनिद्रा के लिए बाज़ार में बहुत सी मेडिसिन है l लेकिन उनको खाना आपके लिए किसी जहर खाने से कम नहीं होगा l

लेकिन जो भी गीले जुराब पहनकर सोता है तो पैरो में जो दिमाग की नसें होती है गीले जुराब उनको शांत कर देते हैl और दिमाग के अंदर चल रही हलचल को समाप्त करके व्यक्ति को अच्छी नींद लेने में बहुत सहायता करते है l

पाचन शक्ति बढ़ाने में सहायता करते है
आपने सुना तो होगा ही कि हमारे पैरों में बहुत सी सूक्षम कोशिकाएं पाई जाती है l जिनमें से सबसे मुख्य होती है हमारे पाचन तंत्र की l जिन लोगों को पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएँ होती है और उसके लिए किसी भी मेडिसिन का असर नहीं होता है तो गीले मोजे पहनकर सोना उसके लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा l ऐसा करने से पाचन संबंधी बीमारियाँ खत्म हो जाती है l

आँखों की रौशनी बढ़ाएं
आपने सुना होगा, कि सुबह सुबह गिली घास पर नंगे पावं चलने से हमारी आँखों की रोशनी बढ़ जाती है l लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जब हम गीली जुराब पहनकर सोते है तो उससे भी हमारी आँखों की रोशनी बढ़ जाती है और आँखों से संबंधित जितनी भी बीमारियाँ होती है वो सभी खत्म हो जाती हैं l

गीले जुराबो को पहनकर और भी बहुत सी बिमारियों का अंत हो जाता है l जिसके लिए हम बहुत सारा पैसा बड़े बड़े अस्पतालों में खर्च कर देते है और फिर भी उस बिमारी से फिर भी निजात नहीं मिल पाती है l जैसे बुखार,लू लगना, जुखाम होना,सर दर्द इत्यादि l ये बीमारियाँ हमारे काम में बहुत बाधा उत्पन्न करती है l

No comments:

Post a Comment