Saturday 5 August 2017

खुसखबरी: 12वीं पास भरें ये फॉर्म ,सरकार हर माह डालेगी आपके खाते में पैसा



भारत में युवा पीढ़ी के बेरोजगारों को उपेक्षा की नजर से देखा जाता है।

लेकिन अापकी परेशानी अब दूर होने वाली हैं क्योंकि12वीं पास युवाओं के लिए सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है।

12वीं पास यवा जो बेरोजगार हैं सरकार उनके खाते में अब हर माह पैसा जमा करवाएगी। अगर अाप भी बेरोजगार हैं तो देर न करें और आज ही ये फॉर्म भर लें।

दरअसल, हजारों युवाओं ने ये फॉर्म भर लिया है मगर जिन्होंने अभी तक ये फॉर्म नहीं भरा वे तुरंत इसे भर लें। आप तुरंत ही अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में जाकर ये फॉर्म मांग सकते हैं।

इसके अलावा अब इस फॉर्म को ऑनलाइन भी भरा जा सकता है। इसके लिए श्रम एवं रोजगार कार्यालय की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन किया जा सकता है।

Thursday 3 August 2017

योगी सरकार के हाथ लगी है ऐसी गोपनीय लिस्ट जिससे हो सकता है बड़ा खुलासा…


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी अपने काम करने के तरीके से हमेशा से चर्चा में रहते है l

जब वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो उनके फैसलों ने पूरे प्रशासन को हिला कर रख दिया l योगी सरकार ने मुख्यमंत्री बनते ही नई नई योजनाओं की घोषणा की l

उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन को सख्त दिशा निर्देश दिए है l योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी l

योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही सबसे पहले क़ानून व्यवस्था को सुधारने के लिए कड़े कदम उठाये l

इस बार योगी आदित्यनाथ को एक ऐसी लिस्ट मिली है जिसमें 100 बड़े अधिकारियों के नाम लिखे है l ये वो अधिकारी है जिनके पास आय से अधिक संपत्ति है l

कुछ अधिकारियों के माफियाओं के साथ सम्बन्ध है तो कोई गलत तरीके से शस्त्र का लाइसेंस बनवाता है l इनमें से कुछ ऐसे अधिकारी भी है जिन्होंने अपने रसूख के दम पर जांच को दबा रखा है l

इस लिस्ट में कुछ नाम ऐसे भी है जिन पर अवैध खनन, कटान और ठेके के पट्टे की रिपोर्ट है l इस खबर का खुलासा एक ट्वीट के माध्यम से पता चली है l इस ट्वीट में यूपी के 100 अधिकारियों के बारे में लिखा है l

योगी सरकार ने इस लिस्ट को जारी कर दिया तो कई अधिकारियों की रातों की नीद भी उड़ जायेगी l इस लिस्ट में कई 100 अधिकारियों में 54 आई.ए.एस. और 12 आई.पी.एस. के साथ 16 पी.सी.एस. अधिकारियों के नाम शीर्ष पर है l

योगी सरकार इन सब अधिकारियों पर बड़ी कार्यवाही कर सकती है l इन अधिकारियों के साथ साथ ही इनसे जुड़े अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसा जायेगे l

बिना काम किए आपके खाते में आएंगे 9 हजार रुपए, जानिए कैसे आएंगे ये पैसे


नई दिल्ली। आपको यह खबर झूठी लग रही होगी लेकिन यह सच है। यदि केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार की योजना सफल रहती है तो हर साल 18 करोड़ लोगों के बैंक खाते में करीब 9 हजार रुपए आएंगे।

ये पैसा सरकार आपको फूड सब्सिडी के रूप में देगी और इसके लिए एक ट्रायल भी शुरू किया जा रहा है।

कैसे होगा ये सब
मौजूदा व्यवस्था के अनुसार सरकार आपको खाने पर सब्सिडी दे रही है। आप देश की 5 लाख 27 हजार सरकारी राशन की जिन दुकानों से एक से लेकर तीन रुपए प्रति किलो तक गेंहू या चावल लेकर आते हैं उसकी लागत सरकार को 25 से 30 रुपए प्रति किलो तक पड़ता है और सरकार को इस पर प्रति किलो 20 से 25 रुपए तक घाटा पड़ता है।

देश की सावर्जनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस)में इतने छेद हैं कि कई ऐसे लोग भी सरकार की सब्सिडी का फायदा उठा लेते हैं जो इसके हकदार नहीं होते। मौजूदा प्रणाली की खामियों को दूर करने के लिए सरकार नई व्यवस्था लागू करने जा रही है। जिसके तहत बीपीएल और एपीएल परिवारों को हर महीने सब्सिडी वाले राशन की बजाए सब्सिडी की रकम केश में दी जाएगी।

कैसे आएंगे खाते में 9 हजार
एक अनुमान के अनुसार देश में एपीएल और बीपीएल कैटागरी के राशनकार्ड धारकों की संख्या 18 करोड़ के पार है। सरकार के आंकड़े के मुताबिक सब्सिडी वाले अनाज का फायदा करीब 81 करोड़ लोगों को मिलता है और इस पर हर साल सरकार का 1.40 लाख करोड़ रुपया खर्च होता है।

यानी सरकार हर महीने करीब 11 हाजर 666 करोड़ रुपए का खर्च फूड सब्सिडी की रूप में करती है। अब यदि इस रकम को एक परिवार में पांच सदस्य मानकर वितरीत किया जाए तो हर परिवार को महीने में औसतन 750 रुपए तक कि सब्सिडी मिल सकती है।

ये हर राज्य में अलग भी हो सकती है। इस हिसाब से देश के 18 करोड़ लोगों को हर साल 8 से लेकर 9 हजार रुपए तक की नकद राशि अनाज खरीदने के लिए उनके खातों में मिलेगी।

कैसे सुनिश्चित होगा अनाज पर खर्च
सरकार का इरादा फूड सब्सिडी को एलपीएजी सब्सिडी जैसी व्यवस्था कायम करके सीधा नकद सब्सिडी आम लोगों तक पहुंचाने का है। इसके तेहत देश में 5 लाख 27 हजार राशन डिपो हैं जिसमें से 2 लाख 20 हजार डिपो को इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल से जोड़ा जा चुका है।

रांची में नई व्यवस्था का पाइलट प्रोजेक्ट भी शुरू होने जा रहा है जिसके तहत सरकार खाताधारकों को कैश सब्सिडी देगी और खाता धारक उस पैसे से इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल वाले राशन डिपो से अनाज खरीदेंगे। इससे राशन डिपो होल्डर के पास हर महीने खरीदे जाने वाले अनाज और खाताधारकों की संख्या के साथ साथ सब्सिडी के रूप में दी गई रकम का खर्च अनाज पर होना सुनिश्चित हो जाएगा। राशान कार्डधारक जिस महीने अनाज नहीं खरीदेगा। अगले महीने उसकी नकद सब्सिडी रोकने का प्रावधान भी रखा जा रहा है।