Tuesday 29 November 2016

अपने Computer पर WhatsApp कैसे चलाये ? (How To Use WhatsApp On PC or Laptop)

whatsapp web

दोस्तो WhatsApp आज का सबसे लोकप्रिय एप्लीकेशन है। आजकल इसका उपयोग लगभग सभी इन्टरनेट इस्तेमाल करने वाले करते है।

कुछ लोग इसका इस्तेमाल बहोत ज्यादा करते है पर लैपटॉप या कंप्यूटर पे काम करते समय बार बार मोबाइल देखना या मोबाइल से रिप्लाई करना आसान नही होता इसलिए WhatsApp ने अपने यूज़र्स को इसे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप वे इस्तेमाल करने का ऑप्शन भी दे दिया।

तो आज अब हम आपको बताते है WhatsApp को कंप्यूटर या लैपटॉप पे कैसे इस्तेमाल कर सकते है

Step1. सबसे पहले अपना WhatsApp एप्लीकेशन को खोले

Step2. अब ऊपर के दाएं(right) कोने में स्थित मेनू पर क्लिक करे।


Step3 आपके सामने एक मेनू खुलेगा जिसमे कुछ ऑप्शन होंगे उनमे से आपको WhatsApp Web पर टच करना होगा।


Step4 इसके बाद आपके WhatsApp में कैमरा ओपन हो जायेगा और ऊपर लिखा होगा visit web.whatsapp.com on your computer and scan the QR code.

Step5 अब आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउज़र में web.whatsapp.com को खोले।

Step6 अब आपको अपने ब्राउज़र में एक QR कोड प्राप्त होगा जिसे आपको अपने WhatsApp से स्कैन करना है।                        
स्कैन करने के लिए बस आपको अपने WhatsApp में जो कैमरा खुला था उसे लैपटॉप की स्क्रीन में दिख रहे QR कोड के सामने लाना है





Step7 आप जैसे ही कोड स्कैन करेंगे आपका WhatsApp आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउज़र में खुल जायेगा। जिसमे आपके सारे पुराने मैसेज कांटेक्ट सब लोड हो जायेंगे।

अब आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से भी WhatsApp का पूरा आनंद उठा सकते है।
Note: इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका लैपटॉप या कंप्यूटर तथा मोबाइल एक्टिव इंटरनेट से जुड़े होने चाहिए।
अगर आपका मोबाइल इंटरनेट से जुड़ा ना हुआ तो आपको नीचे लगी फोटो वाला सन्देश ब्राउज़र में दिखेगा

लेकिन याद रखे एक बार ब्राउज़र में कनेक्ट करने के बाद आपका whatsapp जब तक आप logout नहीं करेंगे तब तक उस लैपटॉप/कंप्यूटर के उसी ब्राउज़र में हमेशा login रहेगा इसलिए जब भी आपको वापस उसे चलाना हो तब आपको बस web.whatsapp.com लिख कर खोलना है।

अगर आप को कभी भी logout करना हो तो आप कर सकते है। आप ब्राउज़र या अपने मोबाइल में WhatsApp दोनो में से किसी से भी logout कर सकते है। 
नीचे दी गयी फोटो में आप देख सकते है ये ऑप्शन आपको कहा मिलेगा।⁠⁠⁠⁠

आशा है आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा तथा आपके ये जानकारी काम आएगी। 
अगर आपको इस से सम्बंधित कुछ भी जानकारी और चाहिए तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है।

No comments:

Post a Comment