Saturday 1 April 2017

30 जून तक FREE में ऐसे उठाएं Jio प्राइम की सुविधा


नई दिल्ली (31 मार्च): रिलायंस जियो के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप अबतक जियो का प्राइम मेंबर नहीं बने हैं तो मायूस होने की कोई बात नहीं है।

रिलायंस ने अपने ग्राहकों के लिए प्राइम मेंबर बनने की तारीख को 31 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल तक कर दिया है।

इससे पहल 31 मार्च कंपनी के प्राइम मेंबरशिप रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख थी।

इतना ही नहीं रिलायंस जियो प्राइम मेंबर पर टैरिफ प्लान जुलाई से लागू होगें। हालांकि यूजर्स को जियो की इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए कंपनी की ओर से निर्धारित टैरिफ प्लान को रिचार्ज कराना होगा।

यानी 15 अप्रैल तक जियो प्राइम रजिस्ट्रेशन के साथ 303 रुपये का रिचार्ज कराने पर टैरिफ अब जुलाई के लिए कैरी फारवर्ड हो जाएगा। यानी अब आप 30 जून तक जियो का फ्री में सुबिधा उठा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment