Wednesday 5 April 2017

कपिल के शो में पैसे के लिए नहीं, बल्कि किसी और वजह से लौट रहे हैं सुनील ग्रोवर


सुनील ग्रोवर के 'द कपिल शर्मा शो' पर लौटने से उनके फैंस काफी खुश हैं। पिछले कई एपिसोड्स से दर्शकों को उनकी कमी खल रही थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

वो जल्द ही शो की शूटिंग शुरू करेंगे लेकिन शो में लौटने से पहले सुनील ने एक बात साफ कर दी है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखते हुए कहा कि वो ऐसा पैसों के लिए नहीं कर रहे हैं।

दरअसल सुनने में आया था कि शो में लौटने के लिए उन्होंने अपनी फीस डबल कर दी है। इन खबरों को लेकर सुनील ने अपनी सफाई रखी है।

सुनील ने लिखा, 'मेरा इरादा इज्जत के साथ लोगों का मनोरंजन करने का है। मेरे लिए पैसा कभी भी कुछ करने या ना करने का कारण नहीं रहा है।'

My intentions are to act and to entertain with dignity. For me, money can't be the only reason to do something, or not to do something.
🙏 — Sunil Grover (@WhoSunilGrover)

इस ट्वीट से साफ हो गया है कि सुनील पैसों के लिए कपिल का शो ज्वाइन नहीं कर रहे हैं। वैसे सुनील की शो में वापसी का एक बड़ा कारण शो का कॉन्ट्रैक्ट भी है।

सुनील ने चैनल के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रखा है जो 23 अप्रैल को खत्म होगा। इसलिए सुनील चाहें भी तो शो नहीं छोड़ सकते।

No comments:

Post a Comment