Monday 3 April 2017

1 रुपए में मिलेगा xioami का ये स्मार्टफोन, आज से ही कर लें तैयारी



xioami के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी 6 अप्रैल से mi fan festival आयोजित करने जा रही है।

इस फेस्टिवल में श्याओमी का Redmi note 4 स्मार्टफोन 1 रुपए में मिलेगा। दरअसल इस फेस्टिवल में 1 रुपए की फ्लैश सेल होगी।

जिसमें 1 रुपए में श्याओमी के प्रोडक्ट्स बेचे जाएंगे। यह सेल ऐप यूजर्स के लिए ही होगी। यह सुबह 10 बजे और दोपहर 2 बजे होगी। ये भी मिलेगा फेस्टिवल में...

इस फेस्टिवल में Mi Band, 10000mAh का Mi Power भी 1 रुपए में उपलब्ध होगा। यहां श्याओमी का हाल ही लॉन्च हुआ स्मार्टफोन Redmi 4A भी मिलेगा। अगर आप इस फेस्टिवल में भाग लेना चाहते हैं तो आपको श्याओमी की ऐप डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

ये भी है ऑफर
mi Fan Festival में mi एयर प्यूरिफायर 2 पर 500 रुपए की छूट, mi वीआर प्ले पर 100 रुपए की छूट, 20,000 एमएएच पावर बैंक पर 200 रुपए की छूट और mi हेडफोन प्रो पर 300 रुपए की छूट मिलेगी। इसके साथ ही अन्य डिस्काउंट ऑफर्स भी मिलेंगे। mi Fan Festival की अधिक जानकारी mi ऐप और mi.com से प्राप्त कर सकते हैं।

अभी लें इन ऑफर्स का लाभ
इसके अलावा 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक रोज सुबह 10 बजे से 50 रुपए से 500 रुपए तक के डिस्काउंट कूपन भी कंपनी दे रही है। वहीं यदि आप एसबीआई डेबिट कार्ड से 5,000 रुपए की शॉपिंग करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी।

बनाया ये रिकॉर्ड
बता दें कि note 4 के अब तक भारत में 10 लाख मोबाइल बिक चुके हैं। वहीं Redmi 4A को मार्च लास्ट में ही लॉन्च किया गया है जिसे शानदार रिस्पांस मिल रहा है।

No comments:

Post a Comment