Tuesday 16 May 2017

चीन सड़कों पर अचानक छा गया अंधेरा और होने लगी आग की बारिश !


चीन के शेनयांग शहर में अचानक अंधेरा छा गया और आसमान से आग की बारिश होने लगी। जो लोग उस वक्त सड़कों पर अपनी कारों में मौजूद थे वो इस घटना को देखकर दहशत में पड़ गए।

दिलचस्प बात यह है कि यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हुआ है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

चाईना प्लस न्यूज के मुताबिक, आठ सेकेंड का यह वीडियो 11 मई को शेनयांग शहर के डैशबोर्ड कैमरे में कैद हुआ था। चैनल की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना बिजली गिरने की है।

शिनयांग शहर में सड़क पर जब बिजली गिरी थी कब सड़क पर काफी ट्रैफिक था। घटना के दौरान गनीमत यह रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि सड़क पर सामान्य दिनों की तरह गाड़ियां गुजर रही थीं।

तभी वहां कुछ देर के लिए अंधेरा छा जाता है। इसके बाद दिखता है कि आसमानी बिजली सड़क पर गिरी है। बिजली का गिरना ऐसा दिख रहा जैसे आसमान से आग की बारिश हो रही है

No comments:

Post a Comment