Sunday 12 March 2017

अजहरुद्दीन की गंदी हरकतों से परेशान थे सिद्धू, फिर उठाया चौंकाने वाला कदम


पंजाब इलेक्शन में कांग्रेस के स्टार प्रचारक रहे पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू राजनीति से पहले क्रिकेट की दुनिया में भी सुर्खियों में बने रहते थे। एक दौर ऐसा भी रहा जब सिद्धू बीच इंग्लैंड टूर से भागकर वापस आ गए थे।

ये बात 1996 के भारत के इंग्लैंड दौरे की है, सिद्धू को एक बात पर इतना गुस्सा आया कि परेशान होकर सिद्धू सीरीज छोड़कर घर लौट गए थे। उनकी इस हरकत से क्रिकेट प्रेमी दंग रह गए थे।

अजहरुद्दीन देते थे गंदी गालियां...
पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष जयवंत लेले ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में ये चौकाने वाला खुलासा किया था।

इसमें उन्होंने बताया कि सिद्धू कप्तान अजहरुद्दीन की हरकतों से परेशान होकर इंग्लैंड दौरे से भाग आए थे।

सिद्धू ने कई दिनों किसी से बात नहीं की थी, इसके बाद बोर्ड मेंबर्स ने जैसे-तैसे उनसे सच जानने की कोशिश की।

यहां सिद्धू ने बताया कि हर बात पर अजहरुद्दीन उन्हें गंदी गाली देकर उनका नाम लेते थे।
इंग्लैंड टूर के दौरान भी ऐसा ही हुआ कि सिद्धू गुस्से सीरीज छोड़ी और घर चले आए।

टूर से आने के बाद सिद्धू ने इसकी वजह किसी को भी नहीं बताई और न ही बात की थी। पर कुछ समय बाद पूर्व क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ ने सबसे पहले इस मामले की वजह जानने की कोशिश की थी।

No comments:

Post a Comment