Thursday 9 March 2017

बड़ी खबरः होली के बाद नही चलेंगे 500 और 2000 के ये नोट !


देश में नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने नई करेंसी को साफ और स्वच्छ रखने के लिए क्लीन नोट पॉलिसी जारी कर दी है। इस पॉलिसी के तहत लिखे या रंगे हुए और गंदे नोट अब बैंक में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

एेसे में होली का त्योहार सामने है और आपके 500 या 2000 के नोट पर होली का रंग लग जाता है, तो बैंक इन नोटों को नहीं लेगा। इसलिए सावधान रहें और जब होली खेलने जाएं तो कैशलेस होकर जाएं।

इसका मतलब इस बार की होली का रंग आपकी जेब की चमक को फीकी कर सकता है। इसलिए सावधान रहें और जब होली खेलने जाएं या होली के रंग में पड़ोसी को रंगने जाएं तो कैश लैस होकर जाएं।

आप भी जानें सीएनटी पॉलिसी
आर.बी.आई. ने सीएनटी यानि‍ क्लीन नोट पॉलिसी जारी की है। बाजार में स्वच्छ मुद्रा का चलन ही इस पॉलिसी का उद्देश्य है आर.बी.आई. ने सभी बैंकों को इस पॉलिसी की गाइडलाइन जारी करते हुए इसके नियमों का पालन करने के आदेश दिए हैं।

इस पॉलिसी के तहत कोई भी बैंक अब उन नोटों को स्वीकार नहीं करेगा जिन पर पेन से लिखा हुआ होगा या फिर किसी तरह के रंग में हुआ नोट होगा। ऐसे नोटों को बैंक नहीं लेगा सहारनपुर की कोर्ट रोड शाखा के एक सीनियर बैंक कर्मचारी ने अपना नाम नाम बताने की शर्त पर आर.बी.आई. पॉलिसी की पुष्टि की है।

No comments:

Post a Comment