Tuesday 3 January 2017

दाऊद इब्राहिम के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

नई दिल्लीः अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर भारत सरकार ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करने में सफलता हासिल की है. सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर है कि यूएई ( यूनाइटेड अरब एमिरात) में दाऊद इब्राहिम की 15 हजार करोड़ की सपत्ति जब्त कर ली गई है. ऐसा करने के लिए भारतीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने यूएई सरकार से अपील की थी.
आपको बता दें कि भारत सरकार ने यूएई सरकार को दाऊद इब्राहिम से जुड़ा डोजियार सौंपा था. पीएम नरेंद्र मोदी जब यूएई दौरे पर गए थे तो उनके साथ एनएसए अजीत डोभाल भी थे. दोनों देशों ने एनएसए स्तर पर जानकारियां साझा की थीं. इसके साथ ही भारत सरकार ने दाऊद इब्राहिम के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए यूएई सरकार से अपील की थी.
आपको बता दें सात अरब राज्यों का संघ है यूएई यानी यूनिइटेड अरब एमिरेट्स। इसका गठन 1971 में हुआ.

No comments:

Post a Comment