Sunday 8 January 2017

‘दंगल’ की दबंगई जारी: सलमान खान की ‘सुल्तान’ से भी आगे निकली आमिर की ‘दंगल’

मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ को रिलीज हुए दो हफ्ते गुजर चुकें हैं. लेकिन दो हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर ‘दंगल’ की दबंगई जारी है.
‘दंगल’ ने अपने दूसरे हफ्ते के खत्म होने तक घरेलू बॉक्स ऑफिस से 320.16 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. आमिर की ये फिल्म शनिवार को सलमान खान स्टारर ‘बजरंगी भाईजान’ के ऑल टाईम कलेक्शन को भी पार कर लेगी.
‘दंगल’ ने सलमान की ही फिल्म ‘सुल्तान’ के घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाए गए 301 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सुल्तान ने 301 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
अगर ‘दंगल’ की घरेलू कमाई में विदेशी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को भी जोड़ लिया जाए तो गुरुवार तक के आंकड़ों के अनुसार फिल्म की कुल कमाई लगभग 480 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगी.
गौरतलब हो कि आमिर की फिल्म ‘दंगल’ हरियाणा के फोगाट परिवार के संघर्ष की कहानी है. फिल्म में आमिर खान ने महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया है जो अपनी मेहनत और लगन से अपनी दो बेटियों (गीता और बबीता फोगाट) को रेस्लिंग का चैंपियन बनाता है.
आमिर की इस फिल्म को दर्शकों के साथ साथ समीक्षकों की भी खूब तारीफ मिल रही है.

No comments:

Post a Comment