Thursday 12 January 2017

क्या है वजह जो ‌स‌िर्फ एक द‌िन में द‌िल्ली-एनसीआर में पकड़ गए 4.12 करोड़ के नए नोट

बृहस्पत‌िवार (12 जनवरी) का द‌िन द‌िल्ली और गाज‌ियाबाद के ल‌िए लगभग एक जैसा रहा। जहां एक ओर यहां कड़ाके की ठंड पड़ी तो करोड़ों के नए नोट लेकर चलने वाले भी खूब धरे गए।

गौरतलब है क‌ि द‌िल्ली पुल‌िस ने गांधी नगर इलाके से 2000 के नोट में 12 लाख की करेंसी बरामद की है।
वहीं दूसरी ओर गाज‌ियाबाद के ‌इंद‌िरापुरम में तीन वैन और गाड़ी में नए नोटों में कुल चार करोड़ रुपए पुल‌िस ने पकड़े।

पहला वाकया सुबह गाजियाबाद में इंदिरापुरम के यूपी गेट इलाके में हुआ जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन करोड रुपए की नई करेंसी पकड़ी।

पुलिस ने करेंसी लेकर जा रहे 4 लोगों को हिरासत में लिया है। सूत्रों की मानें तो ये पैसा उत्तर प्रदेश चुनावों में खपाने लेकर जाया जा रहा था। पुलिस और आयकर विभाग की टीम इस जांच में जुटी है कि पैसा किस राजनीतिक पार्टी का है। हालांक‌ि हिरासत में लिए गए युवकों का कहना है कि पैसा बैंक का है और वो उसे दिल्ली से ग़ज़ियाबाद लेकर आ रहे थे। पुलिस ने पैसे के कागजात मंगवाकर जांच शुरू कर दी है।

बृहस्पत‌िवार दोपहर में भी इंद‌िरापुरम पुल‌िस ने तीन और कैश वैन पकड़ी ज‌िसमें से 1 करोड़ की नकदी नए नोटों में बरामद हुई। पकड़े गए लोगों से पुल‌िस की पूछताछ जारी है। माना जा रहा है ‌क‌ि यह रुपए इलेक्शन में खपाने के ‌ल‌िए ले जाए रहे थे।

No comments:

Post a Comment