Wednesday 4 January 2017

सोशल साइट्स पर वायरल हुई ये 'जलपरी', हकीकत जान हो जाएंगे हैरान

आज तक आपने लोगों से कई जलपरियों की कहानियां सुनी होगी। लेकिन आप से पूछा जाए कि क्या आपने असल जिंदगी में कभी जलपरी को देखा है। यकीनन आपका जवाब होगा नहीं। लेकिन इन दिनों सोशल साइट्स पर जलपरी की ये फोटो काफी वायरल हो रही है। इसे लेकर लोगों का अलग-अलग दावा है। लेकिन इस फोटो की हकीकत कुछ और ही है।
जानिए क्या है सच्चाई...
कनाडा के रहने वाले फोटोग्राफर बेंजामिन वोन वोंग (Benjamin Von Wong) ने इस फोटो को शेयर किया है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी ये कोई जलपरी की फोटो नहीं है बल्कि अमेरिका के रहने वाले Cynthia Brault ने अपने प्रोजेक्ट के लिए करीब 10 हजार प्लास्टिक की बोतल से इस आकृति को बनाया है। जो दिखने में बिल्कुल जलपरी की तरह लगती है। फोटोग्राफर ने बताया कि यूजलेस बोतलों को इकट्ठा कर यह स्कल्पचर बनाया गया है।

No comments:

Post a Comment