Saturday 21 January 2017

अब घर बैठे मोबाइल से बनाएं अपना वोटर आइडी कार्ड

वोटर आईडी बनवाने के लिए आज-तक आपने काफी भाग-दौड़ की होगी। ढेर सारे डॉक्यूमेंट जमा किए होंगे और खूब पसीना भी बहाया होगा। तब जाकर आपका वोटर आईडी कार्ड बनकर आया होगा। कई बार तो वोटर आईडी कार्ड नहीं भी बन पाते है और हमे पता भी नहीं चल पाता। लेकिन अब वोटर आईडी कार्ड बनवाना बहुत आसान हो गया।
अब आपके एक क्लिक पर वोटर आईडी कार्ड आपके घर पर बनकर आ जाएगा। टेक्नोलॉजी का जमाना है तो भला इतनी भाग-दौड़ करने की क्या जरूरत है। सरकार ने घर बैठे वोटर आइडी कार्ड बनवाने की सुविधा दी है। आइए आपको बताते हैं कि किस तरह मोबाइल से आप अपना वोटर आईडी कार्ड बना सकता है।

मोबाइल से वोटर आईडी बनवाने के लिए सबसे पहले आपको भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट http://eci-citizenservices.nic.in/ पर जाना होगा।
भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होता है।
मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के बाद यहां पर एक पेज ओपन होता है।
इस पेज में आपको आपकी सारी जानकारी सही-सही भरना होता है। इसमें जानकारी भरने के बाद आप फार्म को सबमिट कर दे।
इस फार्म को सबमिट करने के बाद चुनाव अधिकारी खुद आपके घर पर आकर आपकी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ले लेगा।
फार्म भरते समय इस बात का ध्यान रखे की सारी जानकारी आपकी सही हो जिससे की चुनाव अधिकारी आपके सही पते पर पहुंच सके। चुनाव अधिकारी आपके घर आकर डॉक्यूमेंट के माध्यम से आपको सत्यापित करेगा कि आप वोटर आईडी बनवाने के लिए योग्य है या नहीं अगर आप योग्य है तो कुछ ही दिनों में आपका वोटर आईडी कार्ड आपके घर आ जाएगा।

No comments:

Post a Comment