Thursday 8 December 2016

दूल्हे के दोस्त से मिला ऐसा गिफ्ट, दुल्हन बोली- जिंदगी भर इसे नहीं भूल पाऊंगी


सीतापुर. नोटबंदी के फैसले के बाद देश में कई लोगों ने इस डिसीजन को सपोर्ट किया तो वहीं कई ने इस फैसले की आलोचना की। लेकिन सीतापुर में हुई एक शादी में नोटबैन के फैसले के बाद शायद अब तक का सबसे बड़ा गिफ्ट दिया गया। शादी में उस समय एक अलग नजारा देखने को मिला, जब यहां एक युवक ने अपने दोस्त को गिफ्ट में 100, 50 और 10 के नोटों की गड्डियां दीं। इस अद्भुत तोहफे को देख मंच पर बैठे दूल्हा-दुल्‍हन और वहां मौजूद सभी मेहमान चौंक गए। 


गिफ्ट पाकर कपल हुआ खुश

  • सीतापुर से करीब 25 किमी दूर हरगांव इलाके में पीयूष और अनु की रविवार की रात शादी थी। 
  • शादी में आए मेहमान कपल के लिए कई तरह के गिफ्ट्स लाए, लेकिन सिधौली से आए पीयूष के दोस्त विवेक ने उसे 10 हजार की नगदी 100, 50 और 10 के नोट के रूप में गिफ्ट में दी।
  • गिफ्ट पाकर पीयूष और उसकी पत्नी अनु बेहद खुश थे। उनका कहना था कि नोटबंदी के बाद शायद ही किसी भी मेहमान ने इस तरह का तोहफा कहीं भेंट किया होगा।

  • दूल्‍हे के दोस्‍त विवेक वाजपेयी ने बताया, 'हमने देखा कि आजकल लोगों को बैंकों में लंबी-लंबी लाइनें लगानी पड़ रही हैं।' 
  • 'ये देखकर हमने सोचा कि हमारे दोस्‍त की शादी हो रही है तो वो नया-नया जीवन बिताएगा कि बैंक में लाइन लगाएगा।' 
  • 'इसके बाद हमारे दिमाग में ख्‍याल आया कि क्‍यों न टूटे पैसे अपने दोस्‍त को गिफ्ट कर दें, ताकि उसे बैंक का चक्‍कर न लगाना पड़े।'
  • दुल्‍हन अनु ने कहा, 'बहुत अच्‍छा लग रहा है। ये बहुत ही डिफरेंट तरह का गिफ्ट है। ये हमें हमेशा याद रहेगा। इसे कभी नहीं भूल पाउंगी।'

No comments:

Post a Comment