Saturday 3 December 2016

गावसकर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट (virat kohli to break sunil gavaskar record)


नई दिल्ली. सुनील गावसकर के 45 साल पहले बनाए एक रिकॉर्ड को अभी तक भारत का कोई बैट्समैन तोड़ नहीं सका है। गावसकर ने 1970- 71 में अपनी पहली ही सीरीज में वेस्टइंडीज की जमीन पर 774 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। उम्मीद की जा रही है कि विराट इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। विराट इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में तीन टेस्ट मैचों में 101.25 के एवरेज से 405 रन बना चुके हैं, जिसमें एक सेन्चुरी और दो हॉफ सेन्चुरी शामिल हैं।

रिकॉर्ड तोड़ने के लिए विराट को 370 रन की जरूरत

  • विराट कोहली को गावसकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी 370 रन आैर बनाने होंगे। विराट की राह मुश्किल है, लेकिन जिस खूबी से वे खेल रहे हैं उससे वे यह रिकॉर्ड तोड़ भी सकते हैं।
  • बता दें कि विराट को इंग्लैंड के खिलाफ अभी दो टेस्ट की चार पारियां खेलनी हैं।
गावसकर के रिकॉर्ड की थी बराबरी
  • विराट ने 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे में चार टेस्टों में 86.50 के एवरेज से 692 रन बनाए थे।
  • इस सीरीज में उन्होंने चार सेन्चुरी बनाकर गावसकर के एक सीरीज में चार सेन्चुरी के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
गावसकर ने 70-71 <b>में बनाया था यह रिकॉर्ड
  • गावसकर एकमात्र ऐसे प्लेयर्स हैं, जिन्होंने दो बार एक सीरीज में 700 से अधिक रन बनाए हैं।
  • उन्होंने 1970-71 की सीरीज में चार टेस्टों में ही 154.80 के एवरेज से 774 रन बनाए थे।
  • उन्होंने इसके बाद 1978- 79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में छह टेस्टों में 91.50 के एवरेज से 732 रन बनाए थे। इन दोनों ही सीरीज में गावसकर ने 4-4 शतक मारे थे।
सचिन पिछड़े, कभी नहीं छू पाए 500 रन का आंकड़ा
  • टेस्ट और वनडे में रिकार्डों के सचिन तेंडुलकर 200 टेस्ट के अपने करियर में कभी किसी सीरीज में 500 रन का आंकड़ा नहीं छू सके।
  • सचिन का बेस्ट परफॉर्मेंस 2007-08 में ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्टों में 493 रन बनाना रहा था।
विराट ने बनाए 10 मैचों में 965 रन
  • विराट इस साल 10 मैचों में 965 रन बना चुके हैं और अगले मैच में पहली बार कैलेंडर ईयर में 1000 रन का आंकड़ा पार कर सकते हैं।
  • विराट अपने करियर में 4000 टेस्ट रन पूरे करने से मात्र 41 रन दूर हैं।

No comments:

Post a Comment