Saturday 3 December 2016

जयपुर में दीवार तोड़कर टिकट विंडों तक आई ट्रेन, बड़ा हादसा टला



जयपुर। जयुपर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर कर दीवार तोड़ते हुए टिकट विंडों तक आ पहुंचा। गनीमत रही कि वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस हादसे से किसी भी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।


बताया जा रहा है कि जयपुर-सिंकदराबाद ट्रेन के इंजन से डिब्बा अलग हो गया तथा वह दीवार तोड़कर सड़क पर आ गया। सबसे अच्छी बात ये रही कि वहां उस समय कोई मौजूद नही था। जिसकी वजह से बाहर बड़ा हादसा टल गया।


ये हादसा ट्रेन के एक डिब्बे की सर्विसिंग के दौरान स्टल डाउन हो जाने की वजह से हुआ। रेलवे अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस घटना की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद डिब्बे को वहां से हटा दिया गया, लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर किस स्तर पर कमी रही, जिसके कारण डिब्बा तोड़कर बाहर आ गया।


अगर हादसा हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता। बहरहाल अब देखना है कि रेल प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई करता है।

No comments:

Post a Comment