Wednesday 14 December 2016

हवाई सफर करने वालों के लिए बड़ी राहत

नई दिल्ली: हवाई यात्रा को और ज्यादा आसान बनाने के लिए सीआईएसएफ कल से एक पायलट परियोजना शुरु कर रही है. इसके तहत अब देश के छह बड़े एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को अपने हैंडबैग पर स्टैंप यानि सुरक्षा मुहर नहीं लगवानी होगी.

पायलट परियोजना दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरू हवाईअड्डों पर शुरू की जाएगी. मौजूदा नियमों के अनुसार, घरेलू या अंतरराष्ट्रीय कोई भी उड़ान भरने से पहले यात्री को अपने हैंडबैग पर टैग और सुरक्षा मुहर लगवानी होती है. उसके बाद ही वे विमान में सवार हो सकते हैं.

मुहर ये सुनिश्चित करती है कि बैग की अच्छी तरह जांच की गयी है और वो विमान में ले जाने के लिए सुरक्षित है, परियोजना से मिले फीडबैक के आधार पर इसे अन्य हवाईअड्डों पर भी लागू किया जाएगा.

No comments:

Post a Comment