Wednesday 7 December 2016

रेलवे सहित 7000 से ज्यादा सरकारी पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई (Govt. Jobs)

रेलवे, पुलिस और सेना सहित करीब आधा दर्जन सरकारी विभागों में 7601 पदों पर वैकेंसी निकली है। यहां पर हम आपको दे रहे हैं इन वैकेंसी की डिटेल्स।

1. पश्चिम मध्य रेलवे में कोटा और तुगलकाबाद के लिए विभिन्न ट्रेडों में ट्रेनी (ट्रेंड अपरेंटिस) पदों पर वैकेंसी

वैकेंसी डिटेलः 
ट्रेनी (ट्रेंड अपरेंटिस):145 पद

क्वालिफिकेशनः
प्रासंगिक ट्रेड में 10+2 पास

एज लिमिटः24 वर्ष

चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

कैसे करें अप्लाई:
उम्मीदवार 9 दिसंबर 2016 तक विभाग की वेबसाइट www.wcr.indianrailways.gov.in पर दिए लिंक से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

2. सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVN) में अपरेंटिस के 201 पदों पर वैकेंसी निकली है।

वैकेंसी डिटेलः
ग्रेजुएट अपरेंटिसः51 पद
तकनीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिसः30 पद
तकनीशियन (ITI) अपरेंटिसः120 पद

एज लिमिटः18 से 30 वर्ष

क्वालिफिकेशनः10वीं/ ITI/ डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन

सैलरीः
ग्रेजुएट अपरेंटिसः10000/-
तकनीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिसः8000/-
तकनीशियन (ITI) अपरेंटिसः5000/-

एप्लिकेशन फीसः
जनरल/OBC:100/-
SC/ ST:निशुल्क

कैसे करें अप्लाईः
उम्मीदवार 13 दिसंबर, 2016 तक विभाग की वेबसाइट www.sjvn.nic.in पर दी जानाकरी के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं।

3. भारतीय सेना में इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए 40 वैकेंसी है।

वैकेंसी डिटेलः

तकनीकी स्नातक कोर्स वैकेंसीः40 वैकेंसी
सिविलः11 वैकेंसी
मैकेनिकलः4 वैकेंसी
इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्सः5 वैकेंसी
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग / कंप्यूटरः6 वैकेंसी
इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचारः 7 वैकेंसी
इलेक्ट्रॉनिक्सः2 वैकेंसी
मेटलर्जिकलः2 वैकेंसी
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन / इंस्ट्रूमेंटेशनः2 वैकेंसी
माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स और माइक्रोवेवः1 वैकेंसी

क्वालिफिकेशनः
उम्मीदवार ने इंजीनियरिंग के संबंधित विषय में BE/B.Tech की डिग्री ली हो और फिजिकली फिट हो।

चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दार पर सिलेक्ट किया जाएगा।

कैसे करें अप्लाई:
उम्मीदवार 7 दिसंबर, 2016 तक आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

4. बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (पंजाब) में रेडियोग्राफर, हेल्थ वर्कर, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 1362 पदों पर वैकेंसी।

वैकेंसी डिटेलः
रेडियोग्राफरः90 पद
MHW (फीमेल):1263 पद
रिसर्च साइंटिस्ट II:1 पद
रिसर्च साइंटिस्ट I:1 पद
लैब तकनीशियन: 4 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर:1 पद
रिसर्च साइंटिस्ट (मेडिकल):1 पद
लैब असिस्टेंट:1 पद

एज लिमिटः18 से 37 वर्ष

क्वालिफिकेशनः12वीं/ डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन डिग्री/ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/ इंजीनियरिंग डिग्री/ डिप्लोमा

सैलरीः
रेडियोग्राफरः10300- 34800/-, ग्रेड पे- 3600/-
MHW (फीमेल):10300- 34800/-, ग्रेड पे- 3200/-
रिसर्च साइंटिस्ट II:58900/-
रिसर्च साइंटिस्ट I:48469/-
लैब तकनीशियन:18360/-
डाटा एंट्री ऑपरेटर:16179/-
रिसर्च साइंटिस्ट (मेडिकल):43489/-
लैब असिस्टेंट:43489/-

चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

कैसे करें अप्लाईः
उम्मीदवार वेबसाइट के माध्यम से 12 दिसंबर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी जानकारी के लिए विभाग की अधिकारिक वेबसाइट www.bfuhs.ac.in पर जाएं।

5. छत्तीसगढ़ पुलिस में कॉन्स्टेबल के 2976 पदों पर वैकेंसी निकाली है।

वैकेंसी डिटेलः

कॉन्स्टेबल(GD):2700 पद
कॉन्स्टेबल(Unskilled):276 पद

एज लिमिटः18 से 28 वर्ष

क्वालिफिकेशनः5वीं/10वीं/12वीं

सैलरीः5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900/-

चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

एप्लिकेशन फीसः
जनरल/OBC:200/-
SC/ ST:125/-

कैसे करें अप्लाईः
उम्मीदवार वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर दिए लिंक से एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर 15 दिसंबर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी भी जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी अधिसूचना देखें या वेबसाइट पर दिए लिंक पर क्लिक करें।

6. उत्तर प्रदेश विद्युत् निगम लिमिटेड में स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट के 2555 पदों पर वैकेंसी।

वैकेंसी डिटेलः

ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड III:2296 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड III:259 पद

एज लिमिटः21 से 40 वर्ष

क्वालिफिकेशनः ग्रेजुएशन

सैलरीः5200- 20200/-, ग्रेड पे- 2600/-

एप्लीकेशन फीस:
जनरल/OBC: 1000/-
SC/ ST: 700/-

चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

कैसे करें अप्लाईः
उम्मीदवार वेबसाइट के माध्यम से 29 दिसंबर, 2016 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अन्य किसी जानकारी के लिए विभाग की अधिकारिक वेबसाइट www.uppcl.org पर दिए लिंक पर क्लिक करें।

No comments:

Post a Comment