Wednesday 21 December 2016

रेलवे दे रहा है आप सब को 12 लाख जीतने का मोका

नई दिल्ली। रेलवे ने डिब्बों की यात्री क्षमता बढ़ाने, स्टेशनों पर नई डिजिटल क्षमता के विकास और निचले स्तर वाले प्लेटफॉर्म से ट्रेनों में आसानी से चढ़ने-उतरने के बारे में लोगों से अपने विचार देने को कहा है। विभाग ने प्रभावी तरीके से माल लादने और नई कमोडिटी के परिवहन के लिए वैगनों की नई डिजाइन समेत विभिन्न पहलुओं पर बेहतरीन अनूठे विचार के लिए नकद ईनाम की भी घोषणा की है।
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस संदर्भ में रेलवे ने एक अभियान शुरू किया है जिसमें देश के सभी नागरिकों और तबकों से सुझाव मांगे गए हैं। देश के लगभग सभी नागरिकों के रेलवे के बारे में अपने व्यक्तिगत अनुभव हैं। इसीलिए उम्मीद है कि वे पूरे उत्साह के साथ इस अभियान में हिस्सा लेंगे।
ऐसे पा सकते हैं 12 लाख रुपए का ईनाम

  • इस अभियान में लोगों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए रेलवे ने 12 लाख रुपए के छह पुरस्कारों की पेशकश की है।
  • रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बजट में घोषणा की थी कि इस संदर्भ में अभियान शुरू किया जाएगा।
  • रेलवे के अनुसार इसमें भाग लेने की प्रक्रिया, नियम एवं शर्तों, योग्यता, दिशानिर्देश के बारे में वेबसाइट इनोवेट डॉट माईगाव डॉट इन पर उपलब्ध है।
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है।


महंगी हो सकती है रेल यात्रा
  • रेल यात्रियों की जेब अब और ढीली हो सकती है।
  • रेलवे संसाधन जुटाने के लिए किरायों में बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है।
  • इससे पहले वित्त मंत्रालय ने रेलवे के विशेष सुरक्षा कोष के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
  • प्रस्ताव के अनुसार ट्रैक को बेहतर करने और सिग्नल सिस्टम के उन्नयन अन्य सुरक्षा संबंधी उपायों के लिए सुरक्षा उपकर लगाया जाना था।

No comments:

Post a Comment