Wednesday 7 December 2016

पुरुष ही नहीं, महिलाएं भी मुंडवा रही हैं सिर (men and women shaved off their heads)

तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद पूरा तमिलनाडू शोक की लहर में डूबा हुआ है. रोते-रोते लोगों का बुरा हाल है. अम्मा के नाम से मशहूर जयललिता के निधन के बाद समर्थक अपने सिर मुंडवा रहे हैं. न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाएं भी अपना सिर मुंडवा रही हैं.

जयललिता के निधन के बाद तमिलानडु में समर्थकों ने सामूहिक रुप से सिर मुंडवाए.
इस दौरान भी लोगों के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.
सिर मुंडवाने के दौरान महिलाओं ने अम्मा की तस्वीर सामने रखी हुई थी.

No comments:

Post a Comment