Friday 2 December 2016

सबसे बड़े काले धन का खुलासा! जाने क्या है पूरा मामला (gujarat Businessman declares Rs 13,000 crore under disclosure scheme)

सबसे बड़े काले धन का खुलासा! उद्योगपति ने कबूले 13 हजार 860 करोड़ रुपए

अहमदाबाद। केन्द्र सरकार के इन्कम डेक्लेरेशन स्कीम (आईडीएस) के तहत अहमदाबाद के उद्योगपति महेश शाह ने देश में संभवत: सबसे ज्यादा 13 हजार 860 करोड़ रुपए का कालाधन कबूला। लेकिन इस बड़ी रकम के कर के रूप में 3900 करोड़ का पहला हफ्ता (25 फीसदी) 30 नवम्बर तक नहीं भरने पर आयकर विभाग ने सर्च आरंभ किया। विभाग ने शाह के चार्टर्ड एकाउंटेंट के निवास, कार्यालय व अन्य जगहों पर सर्च किया।

आईडीएस की अंतिम तारीख 30 सितम्बर थी और इसी दिन शहर के जोधपुर इलाके के उद्योगपति ने अपनी अघोषित आय कबूली। आईडीएस के तहत जितना काला धन घोषित किया जाएगा उसकी आयकर विभाग की ओर से कोई जांच नहीं की जाएगी। 

लेकिन इस आय की 25 फीसदी रकम 30 नवम्बर तक भरी जानी थी। लेकिन ऐसा नहीं करने पर आयकर विभाग सक्रिय हुई। बताया जाता है कि वित्त मंत्रालय की ओर से भी एक्सपोर्ट-इंपोर्ट का कारोबार करने वाले इस उद्योगपति पर नजर रखी जा रही थी। आईडीएस के तहत देश भर में 6 5 हजार 250 करोड़ के करचोरी की बात कबूली गई है।

No comments:

Post a Comment