Wednesday 22 February 2017

अनुष्का शर्मा ने शेयर किया अपना वाट्सऐप नंबर, अब कभी भी उनसे करिए बात


दरअससल, अनुष्का शर्मा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'फिल्लौरी' के प्रमोशन के लिए एक नया तरीका ढूंढ निकाला है।

फॉक्स स्टार स्टूडियो की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शिखा कपूर ने एक बयान में कहा- 'फिल्म प्रमोशन के दौरान सेलेब्रिटी गायब हो जाता है।

हम अपनी फिल्म को लेकर लगातार जमीन तैयार करते रहना चाहते हैं ताकि लोग उनसे जुड़े रहें।

इस नंबर को शशि नाम से रजिस्टर करवाया गया है। फिल्म में अनुष्का का नाम शशि है। यह नंबर फिल्म के प्रचार अभियान के दौरान लगातार यूज किया जाएगा।

शिखा ने आगे कहा कि फिल्लौरी की कहानी काफी अलग है। इसमें लीड एक्टर ने एक दोस्ताना भूत की भूमिका निभाई है। इसी वजह से हमें इस तरह का आइडिया आया जो किसी सपने जैसा और यूनिक हो।

इस फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियो और क्लीन स्लेट फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म के डायरेक्टर अनशई लाल हैं। ये फिल्मर 24 मार्च को रिलीज हो जाएगी।

इस नंबर के जरिए वो फैंस के साथ वाट्सएप के वीडियो कॉलिंग फीचर के द्वारा जुड़ी रहेंगी। यह नंबर है- 9867473178।

No comments:

Post a Comment