Sunday 12 February 2017

अक्षय कुमार के लिए बुरी खबर...


अक्षय कुमार की मूवी ‘जॉली एलएलबी 2’ इस शुक्रवार को भारत में रिलीज हुई। फिल्म ने पहले ही दिन करोड़ों का कारोबार किया है। लेकिन बुरी खबर ये है कि पाकिस्तान में ये फिल्म बैन हो गई है। दरअसल, फिल्म में कश्मीर मुद्दे को लेकर कुछ आपत्तिजनक सीन हैं जिन्हें हटाने की मांग की गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म से ये सीन नहीं हटाए गए इसलिए इसे पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है। अक्षय फिल्म में एक वकील के रोल में हैं जो अपने पेशे को लेकर गंभीर नहीं हैं। लेकिन एक बेकसूर इंसान की जिन्दगी उनके लिए सबक बन जाती हैं, जिसे मरने के बाद कश्मीरी मिलिटेंट कहा जाता है।
इस फिल्म में दिखाए गए कुछ सीन्स को पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने आपतिजनक बताया है। बता दें कि पिछले दिनों शाहरुख खान ‌की फिल्‍म 'रईस' को भी पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था।
फिल्म को मुस्लिम विरोधी दिखाए जाने के कारण बैन का सामना करना पड़ा थ्‍ाा। पाकिस्तान के एक थिएटर मालिक का कहना है ‌क‌ि भारत की फिल्में पाकिस्तान में बैन होना बहुत ही घाटे का सौदा है।

No comments:

Post a Comment