Wednesday 8 February 2017

31 मार्च के बाद भी मिलेगी Jio की फ्री सर्विस!!!!


नई दिल्‍ली. रिलायंस जियो यूजर्स को फ्री कॉल और डाटा की सुविधा 31 मार्च 2017 के बाद भी मिल सकती है। अभी कंपनी की डाटा और वॉयस कॉल सहित सारी सेवाएं मार्च 2017 तक मुफ्त हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, जियो नए टैरिफ प्‍लान पर काम कर रही है।
हालांकि, जियो ने बीएसई को दी जानकारी में कहा था कि उसकी फ्री सर्विसेज 31 मार्च को समाप्‍त हो जाएंगी।

- रिपोर्ट्स के अनुसार, जियो एक नए टैरिफ प्लान पर काम कर रही है, जो 30 जून तक वैलिड होगा। इसके लगभग डाटा और कॉलिंग फ्री होगा।
- इस प्लान के तहत पहले के फ्री ऑफर्स से उलट नए ऑफर में डेटा के लिए करीब 100 रुपए चार्ज किया जाएगा और वॉयस सर्विस फ्री होगी।

- जियो के मौजूदा ऑफर पर दूसरी टेलिकॉम कंपनियों ने सवाल उठाए हैं।
- मुकेश अंबानी की नई दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो इन्‍फोकॉम के कस्‍टमर्स की संख्या 7.24 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

- पिछले महीने एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मार्च के अंत तक रिलायंस जियो के पास 10 करोड़ ग्राहक होंगे।
- कुछ रिपोर्ट का दावा है कि फ्री ऑफर खत्‍म होने के बाद भी लोग जियो कनेक्‍शन को जारी रखेंगे।

No comments:

Post a Comment