Thursday 16 February 2017

1 लीटर पानी में चलती है 500 किमी, इस बाइक को नहीं है पेट्रोल-डीजल की जरूरत


दुनियाभर में बढ़ती फ्यूल प्रॉब्लम किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में ब्राजील के एक पब्लिक ऑफिसर रिकार्डो अजेवेडो ने ऐसी बाइक बनाई है जो इस समस्या को खत्म कर सकती है। रिकार्डो ने पानी से चलने वाली बाइक बनाई है जो एक लीटर पानी में 500 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है।

नदी तालाब के गंदे, मटमैले पानी से भी चलाई जा सकती है T पावर H20 नाम की यह मोटरसाइकिल

इस बाइक को चलाने के लिए किसी स्पेशल किस्म के पानी की जरूरत नहीं पड़ती, आप किसी नदी या तालाब का पानी डालकर भी इस बाइक को चला सकते हैं। बाइक का डिजाइन सिर्फ पानी और एक कार बैटरी से बना हुआ है।

बैटरी से इलेक्ट्रिसिटी प्रोड्यूस होती है और पानी से हाइड्रोजन के मॉलिक्यूल्स को अलग कर देती है। एक पाइप के जरिए ये हाइड्रोजन इंजन में जाती है और उसे चलने लायक पावर देती है। इस बाइक में एक और खास बात है, यह मोटरसाइकिल पर्यावरण को नुकसान ही जगह फायदा पहुंचाती है। ऐसे में यह बाइक बेहद किफायती होने के साथ ही एन्वायरमेंटल प्रॉब्लम से भी निजात दिलाएगी।

No comments:

Post a Comment