Thursday 23 February 2017

क्या करें जब ATM से निकलें नकली नोट, देख लीजिए फायदा ही होगा आपका


नोटबंदी के बाद से एटीएम से नकली नोट निकलने का सिलसिला जारी है, लेकिन जब एटीएम से नकली नोट निकले तो क्या करें। यहां जान लीजिए, फायदा होगा।

बैंक एक्सपर्ट के मुताबिक, जब भी एटीएम से नकली नोट मिले तो सबसे पहले वहां मौजूद लोगों और गॉर्ड को वो नोट दिखाएं।

बैंक के टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके जानकारी दें। पुलिस को भी फोन करके इसके बारे में बताएं, इससे आप परेशानी से बच जाएंगे।

अगर आप ऐसा करेंगे तो साबित हो जाएगा कि आपको एटीएम से नकली नोट मिला है। साथ ही बदले में बैंक आपको असली नोट दे देगा, नहीं तो नुकसान ही झेलना पड़ेगा।

बता दें कि नकली नोट मिलने के पीछे एजेंसी का हाथ हो सकता है।

बता दें कि हाल ही में दिल्ली के संगम विहार इलाके में एटीएम से नकली नोट निकलने का मामला आया तो लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। नोट पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया और भारतीय मनोरंजन बैंक लिखा हुआ था।

कॉल सेंटर में काम करने वाले एक व्यक्ति के सा​थ ऐसा हुआ। नोट के कंटेंट को देखकर स्पष्ट तौर पर समझा जा सकता है कि यह किसी की शरारत है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है।

No comments:

Post a Comment