Thursday 16 February 2017

मोदी के 10 धांसू डायलॉग: राहुल को नहीं पता आलू खेत में होता है या फैक्ट्री में




पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कन्नौज में एक जनसभा को एड्रेस किया। इस दौरान उन्‍होंने सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। यहां उन्होंने राहुल गांधी पर भी खूब चुटकी ली। पीएम ने राहुल को लेकर कहा- कांग्रेस का एक नेता वोट मांगने आया है। उस नेता को नहीं पता कि आलू खेत में होता है या फैक्ट्री में। इस बात को सुनकर रैली में मौजूद जनता हंस पड़ी।

पीएम मोदी के ऐसे ही 10 धांसू डायलॉग आपको बता रहा है।









No comments:

Post a Comment