Thursday 2 February 2017

STF ने खोला 37 अरब का फ्रॉड, आप भी तो नहीं आ गए इस कंपनी के झांसे में?


घर बैठे लाखों कमाएं जैसे विज्ञापनों पर कभी न कभी आपकी नजर भी पड़ी होगी। ऐसी ही घर बैठे अमीर बनाने वाली एक कंपनी की जालसाजी का खुलासा यूपी एसटीएफ ने किया है।

अब्लेज इंफो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड नाम से सेक्टर नोएडा में चल रही एक कंपनी 7 लाख लोगों से एक फर्जी स्कीम के तहत 3700 करोड़ से ज्यादा रुपए का इन्वेस्टमेंट करा चुकी है।

इस स्कीम के तहत बताया गया कि सोशलट्रेड.बिज नाम के पोर्टल से जुड़ने के‌ ल‌िए 5750 रुपए से लेकर 57,500 रुपए कंपनी के अकाउंट में जमा करने हैं।

मेंबर बनने के बाद हर सदस्य के क्लिक करने पर घर बैठे पांच रुपए मिलेंगे। इसके बाद हर मेंबर को अपने नीचे दो और लोगों को जोड़ना है जिसके बाद मेंबर को उसका भी कमीशन म‌िलेगा।

इन्फोर्समेंट एजेंसी के हत्थे न चढ़ जाए इसल‌िए ये फ्रॉड कंपनी लगातार नाम बदलती रही। अब तक ये सोशलट्रेड.बिज (socialtrade.biz) , फ्रीहब.कॉम (freehub.com), इनमार्ट.कॉम (intmaart.com), फ्रेनजअप.कॉम (frenzzup.com) और 3डब्लू.कॉम 3W.com के नाम से फ्रॉड कर चुकी है।

कंपनी के खिलाफ मेंबर्स ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। एसटीएफ अब तक 500 करोड़ रुपए की धनराशि सीज कर चुकी है।

No comments:

Post a Comment