Monday 20 February 2017

मेट्रो के सामने कूदी महिला लेकिन ट्रेन ने ही उसे बचा लिया..कैसे ? जानेंगे तो होश उड़ जाएंगे...


गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन पर एक 24 वर्षीय महिला ने मेट्रो के आगे कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया.
पुलिस ने यह जानकारी दी. महिला की पहचान फराद निषाद के रूप की गई है. उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है

डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है. महिला एक निजी बीमा कंपनी में चिकित्सा सलाहकार है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के एक अधिकारी ने बताया, “महिला 7 बजकर 45 मिनट पर जहांगीर पुरी की ओर जा रही मेट्रो के आगे कूद गई. इस घटना से मेट्रो प्रभावित नहीं हुई.”

आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. 16 फरवरी को ऐसे ही दो व्यक्तियों ने मेट्रो के आगे कूद आत्महत्या का प्रयास किया था.
जिसमें एक की मौत हो गई थी और दूसरा घायल हो गया था. मेट्रो में आत्महत्याओं को देखते हुए प्रशासन की ओर से कई इंतजाम भी किए गए हैं.

No comments:

Post a Comment