Wednesday 1 February 2017

रोटी की जंग छेड़ने वाले BSF जवान तेज बहादुर को बड़ा झटका, पत्नी चिंतित




सेना में रोटी की जंग छेड़ने वाले तेज बहादुर की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सेना की तरफ से अब उन्हे बड़ा झटका मिला है।
सेना में भोजन ठीक न मिलने का आरोप लगाने वाले जम्मू कश्मीर में तैनात बीएसएफ जवान तेज बहादुर की पत्नी शर्मिला की मानें तो तेज बहादुर को 31 जनवरी 2017 को मिलने वाला वीआरएस कैंसल हो गया है।
रेवाड़ी के शांति विहार में किराए पर रही शर्मिला ने बताया कि मंगलवार सुबह आठ बजे पति से बात हुई। पति तेज बहादुर ने बताया कि पहले सोमवार दोपहर 12 बजे वीआरएस स्वीकार होने की बात बीएसएफ अधिकारियों ने की।
इसके बाद अचानक एक बजकर पांच मिनट पर कहा कि वीआरएस कैंसल कर दिया गया है। इस संबंध में पत्र भी उनको थमा दिया गया। वीआरएस कैंसल होने की वजह भी नहीं बताई गई।
बता दें कि तेजबहादुर जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सरहद पर तैनात थे। खराब खाने के वीडियो वायरल करने के बाद उन्हें वहां से हटाकर हेडक्वार्टर में लगा दिया गया था।
मोबाइल जब्त, सरकारी फोन से होती है बात
शर्मीला के अनुसारपहले तेज बहादुर चोरी-छुपकर किसी तरह बात कर लेते थे। अब सरकारी फोन से रोजाना चंद मिनट की बातचीत हो जाती है। उनके पति का मोबाइल फोन अभी तक अधिकारियों के ही पास है।

No comments:

Post a Comment