Monday 27 February 2017

आपके मोबाइल-PC को सेफ रखेंगे सरकार के ये 5 एप, ऐसे करें फ्री डाउनलोड


नई दिल्ली। भारत सरकार ने डिजिटल ट्रांजैक्शन को सेफ और सिक्योर बनाने के उद्देश्य से 5 एप लॉन्च किए हैं, जिनके जरिए आप अपने डेस्कटॉप, लैपटॉप, मोबाइल को सुरक्षित रख सकते हैं।

ये एप लॉन्च करने का सरकार का उद्देश्य डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देना है। भारत सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने 'साइबर स्वच्छता केंद्र' नाम की वेबसाइट लॉन्च की है। इस वेबसाइट से एप डाउनलोड किए जा सकते हैं।

सरकार की इस वेबसाइट में सॉल्युशन के तौर पर सिक्युरिटी टूल्स का विकल्प दिया गया है। इसमें फ्री बोट रिमूवल टूल के रूप में क्विक हील का लिंक दिया गया। इस लिंक पर क्लिक करके एप को डाउनलोड किया जा सकता है।
इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें एप- http://www.quickheal.co.in/bot-removal-tool

इस एप से यूएसबी की करें सफाई
‘यूएसबी प्रतिरोध’ एप से आप रिमूवल स्टोरेज मीडिया जैसे- पेन ड्राइव्स, एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव्स, मोबाइल फोन और अन्य यूएसबी मास स्टोरेज डिवाइस को सुरक्षित कर सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें एप- https://cdac.in/usbpratirodh

एपसमविद से विंडोज सिस्टम को बचाएं
'एपसमविद' टूल डेस्कटॉप आधारित एप्लीकेशन है, जिससे आप अपने विंडोज ऑपरेटिंग डेस्कटॉप सिस्टम को साइबर अटैक से बचा सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें एप- https://cdac.in/appsamvid

यह एप करेगा मोबाइल को सिक्योर
'एम-कवच' ऐप वाई-फाई, ब्लू-टूथ, मोबाइल डिवाइस की चोरी, एसएमएस स्पैम आदि से जुड़े अटैक में कारगर साबित हो सकता है। सरकारी साइट पर मौजूद सारे सॉल्युशन फ्री है। इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें एप- https://cdac.in/mkavach

ब्राउजर जेएसगार्ड से बचाएं वेब पेज
एचटीएमएल और जावास्क्रिप्ट के अटैक से बचने के लिए वेब ब्राउजर जेएसगार्ड एप को डाउनलोड करें। यह एप यूजर्स को मैलिसियस वेब पेज विजिट करने पर अलर्ट करता है और साथ ही उस वेब पेज का डिटेल एनालिसिस प्रोवाइड कराता है। इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें एप- 

फायरफॉक्स वेब ब्राउजर के लिए :
https://addons.mozilla.org/en-US/firefox/addon/browser-jsguard/

No comments:

Post a Comment