Wednesday 8 February 2017

राज्यसभा: पीएम का भाषण सुन भाग खड़े हुए विरोधी- सुनिए पीएम मोदी ने अब तक क्या-क्या किया !


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब दिया। इस क्रम में पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार की भ्रष्टाचारों को उजागर करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर व्यंग करते हुए कहा कि बाथरुम में रेनकोट पहनकर नहाने की कला सिर्फ डॉ. साहब को ही आती है।

पीएम मोदी के इस बयान के बाद सदन में हंगामा मचा और फिर कांग्रेस सदस्य सदन से बाहर चले गए, जिसके बाद सभापति के निर्देश पर पीएम मोदी ने अपना संबोधन फिर से जारी किया और फिर अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ-साथ पूर्व सरकार की नाकामियों को भी गिनाया।

इस दौरान पीएम नोटबंदी को लेकर कहा कि यह फैसला कोई राजनीतिक कदम नहीं है और ना ही यह किसी पार्टी को परेशान करने के लिया गया फैसला है। उन्होंने कहा कि दुनिया में इतना बड़ा फैसला अब तक हुआ ही नहीं है इसलिए दुनिया के अर्थशास्त्रियों और कॉलेजों में नोटबंदी केस-स्टडी बन सकता है।
सदन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा.....
  • नोटबंदी कोई राजनीतिक कदम नहीं
  • नोटबंदी किसी पार्टी को परेशान करने के लिए नहीं किया गया
  • जाली नोटों का प्रयोग इस तरह किया जाता है कि ये बैंक तक ना पहुंचे
  • इसका इस्तेमाल आतंकियों-नक्सलियों के लिए होता है
  • इंदिरा गांधी की सरकार के दौरान वान्चू कमेटी ने नोटबंदी का सुझाव दिया था
  • लेकिन इंदिरा गांधी को अपनी सरकार की चिंता थी
  • गोड़बोले जी की किताब में इस बात का जिक्र है
  • देश में सबसे ज्यादा माओवादियों ने बीते 3-4 महीनों में आत्मसमर्पण किया है
  • नोटबंदी इतना बड़ा निर्णय दुनिया में अब तक हुआ ही नहीं
  • अर्थशास्त्रियों और कॉलेजों में नोटबंदी केस-स्टडी बन सकता है
  • ये ऐसा मौका था जहां सरकार और जनता एक साथ थी
  • गर्व की बात है कि देश की जनता अपनी बुराईयों से लड़ने के लिए कष्ट सहने को भी तैयार है
  • बेईमानों के खिलाफ कठोर कार्रवाई से ईमानदारों को ताकत मिलेगी
  • इंदिरा जी ने चुनावों के कारण विमुद्रीकरण को लागू नहीं किया
  • विमुद्रीकरण लागू होते ही जाली नोटों के कारोबार पर रोक लगी
  • 40 दिनों में 700 से ज्यादा नक्सलियों ने सरेंडर किया
  • भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सदन के सभी सदस्यों का दायित्व
  • विमुद्रीकरण का विरोध करने वाले जनता से कटे हुए हैं
  • इतने घोटालों में मनमोहन सिंह पर कोई दाग नहीं लगा
  • ज्योति बसु ने कहा था कि इंदिरा सरकार काले धन पर टिकी है
  • कैश लेश व्यवस्था की ओर धीरे-धीरे बढ़ना होगा
  • BHIMApp के इस्तेमाल में एक पैसा भी खर्च नहीं होता
  • डिजिटल भुगतान लोगों के लिए फायदेमंद
  • डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से हकदार लोगों को ही लाभ
  • RBI और उसके गवर्नर को विवाद में घसीटना उचित नहीं

No comments:

Post a Comment