Friday 31 March 2017

अब 15 अप्रैल तक FREE में उठाएं Jio की सुविधा


नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने एकबार फिर अपने ग्राहकों को बड़ी सुविधा दी। रिलायंस ने 31 मार्च यानी आज खत्म हो रही अपनी फ्री सेवा को 15 अप्रैल तक बढ़ दिया है।

यानी अब आप बिना किसी खर्च के मुफ्त में फोन के साथ-साथ डाटा की सुविधा उठा सकेंगे। दरअसल रिलायांस जियो ने अपनी सेवा के प्रति ग्राहकों में लगातार बढ़ती रूचि के कारण इसे 15 अप्रैल तक बढ़ाने का पैसला किया है। यानी अब तक 15 अप्रैल तक आप जियो की प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं।

इससे पहले आज यानी 31 मार्च तक रिलायंस के जियो प्राइम मेंबरशिप लेने की मियाद तय की थी। आपको बता दें रिलायांस जियो की प्राइम मेंबरशिप के लिए 99 रुपये का शुक्ल तय किया है। इसे देकर आप एकसाल तक मुफ्त में देशभर में कही भी बात कर सकते हैं। 15 अप्रैल तक रीचार्ज नहीं करने पर सर्विस खत्म हो जायेगी।

आपको बता दें कि जियो ने अब तक 7.2 करोड़ प्राइम मेंबर्स जोड़े है। जियो प्राइम मेंबरशिप को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। शानदार रिस्पॉन्स के चलते जियो प्राइम मेंबरशिप स्कीम को 15 अप्रैल तक बढ़ाया गया है।

सिर्फ "1 प्याज" की मदद से घर पर हटाएं मस्से


मस्से अगर गर्दन के पीछे हो या कोई ऐसी जगह हो जहां सबकी नजर नहीं जाती... तो लोगों के लिए ये चिंता का विषय नहीं होता।

लेकिन कई बार मस्से चेहरे के ऐसी जगह पर होते हैं जहां से वो दूसरों को आसानी से दिख जाते हैं। ये मस्से दिखने में अच्छे नहीं लगते। कई बार ये मस्से, कैंसर का रुप भी धारण कर लेते हैं।

तो ऐसी स्थिति में अच्छा है कि आप मस्सों को हटा दीजिए। इस लेख में मस्से हटाने के लिए प्याज का नुस्खा दिया गया है वो एक रामबाण इलाज है जो आप आसानी से घर में इस्तेमाल कर सकते हैं। मस्से हटाने के घरेलू उपाय के बारे में इस लेख में विस्तार से जानें।

कैंसर कारक भी होते हैं मस्से
अगर आपको जन्म के समय से ही कोई मस्सा है तो ये अहानिकारक है। लेकिन मस्से जन्म के बाद हुए हैं या बड़े होने पर हुए हैं तो समय बीतने के साथ ये कैंसर का रूप धारण कर सकते हैं।

अगर ये मस्से किसी इंसान को 30 की उम्र के बाद होते हैं तो कैंसर होने का खतरा काफी बढ़ जाता हैं।

इन स्थिति में मस्से हैं खतरे
-अगर शरीर के किसी भी मस्से से खून निकले तो इसे नजरअंदाज ना करें।
-मस्सों में होने वाली खुजली को भी हल्के में ना लें।
-इन स्थितियों में एक बार चिकित्सक से जरूर मिलना चाहिए और वर्तमान में जब कैंसर काफी सामान्य बीमारी होते जा रही है तो चिकित्सक से मिलने में कोई बुराई नहीं है।


क्यों होते हैं ये मस्से
पैदा होने के बाद होने वाले मस्सों का मुख्य कारण इंफैक्शन है। इन मस्सों का कारण पेपीलोमा नाम का वायरस है। त्वचा पर पेपीलोमा वायरस के कारण छोटे, खुरदुरे कठोर दाने उभर आते हैं जिसे मस्सा कहते हैं।

सामान्य तौर पर मस्से काले और भूरे रंग के होते हैं लेकिन कई बार ये त्वचा के ही रंग के होते हैं जिस कारण लोगों को ये जल्दी दिखाई नहीं देते और इस कारण लोग भी इनके बारे में परवाह नहीं करते। मस्से 8 से 12 प्रकार के होते हैं।

जिनसे आप मेडीकल ट्रीटमेंट या कुछ घरेलू उपचारों द्वारा हमेशा के लिए छुटकारा पा जा सकते है। लेकिन स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर को तुरंत दिखना चाहिए।

ना काटें, ना फोड़ें
कुछ लोग मस्सों को हटाने के लिए उसे कटवा देते हैं या घर पर ही खुद से काट व फोड़ लेते हैं। लेकिन ऐसा कभी नहीं करना चाहिए।

मस्से को काटने और फोड़ने के कारण मस्से के वायरस का शरीर के अन्य हिस्सों में भी जाने का खतरा होता है। जिससे और मस्से हो जाते हैं। कई बार तो मस्से का वायरस एक आदमी से दूसरे आदमी की त्वचा पर भी चला जाता है।

ऐसे करें प्‍याज का इस्तेमाल
प्याज हर तरह से हमारे लिए फायदेमंद है। खाने से लेकर इसके रस को लगाने तक के फायदे हैं। मस्सों के लिए तो ये रामबाण है।

मस्सों को हटाने के लिए लगातर बीस से तीस दिनों तक प्याज के रस को मस्सों में लगाएं। जब समय मिले तब प्याज को काटकर मस्सों पर रगड़ें। दिन में दो-तीन बार ऐसा करें। प्याज के रस से मस्सों का वायरस मर जाता है और मस्से जड़ से खत्म हो जाते हैं।

Thursday 30 March 2017

CM योगी ने किया बड़ा खुलासा...


अखिलेश सरकार के जाते ही प्रदेश में घोटाले और हेराफेरी के मामले सामने आने लगे हैं. अखिलेश सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट रही समाजवादी एंबुलेंस 102 और 108 में सरकार को किस तरह से करोड़ों का चूना लगया गया है

इसकी बानगी मेरठ में देखने को मिली यहां विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों की मिली भगत से मेरठ स्वास्थ विभाग में खड़ी एंबुलेंस 160 की स्पीड़ पर दौड़ रही है. शायद ये सुनकर आपको यकीन न आए, लेकिन ये सच है जिसे देख और सुनकर अधिकारी भी हैरान हैं.

महज कागजों में दौड़ रहीं एंबुलेंस में फर्जी आईडी का खेल चल रहा गया है. इस खेल को जब ईटीवी/न्यूज़18 ने पकड़ा तो सरकार की योजना को पलीता लगाने वाले अधिकारी बगले झांकने लगे. कैमरे पर आने की बात तो दूर उन्होंने फोन पर बात करने से भी मना कर दिया

मामला सामने आने पर जब सीएमओ ने स्वास्थ विभाग की एंबुलेंस में चले आईडी के खेल की जांच कराई तो मामला सही पाया गया. जिसके बाद से स्वास्थ महमके में हडकंप मचा हुआ है

समाजवादी पार्टी की सरकार में गरीब आदमी को समय पर स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराने के लिए 108 और 102 एंबुलेंस चलाई गई थी, ताकि आम आदमी को समय पर चिकित्सा सेवा मिल सके और कोई भी व्यक्ति इलाज के अभाव में दम न तोड़े.

लेकिन स्वास्थ विभाग में खड़ी 102 और 108 एंबुलेंस खड़े-खड़े ही 160 की स्पीड़ पर दौड़ रही है. एंबुलेंस ड्राइवर और अधिकारियों की साठगांठ से इन गाड़ियों में ऐसी डिवाइस का इस्तेमाल किया गया है जिसे देखकर हम खुद हैरान रह गये क्योंकि खड़ी गाड़ी 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफतार से दौड़ रही थी.

खड़ी गाड़ियों के दौड़ने के इस पूरे खेल में स्वास्थ विभाग की 108 और 102 एंबुलेंस के प्रोग्राम मैनेजर याकूब अली और इमजेंसी मेडिकल एग्जीक्यूटिव राहुल त्यागी की मिली भगत सामने आई. इन दोनों अधिकारियों ने व्हाट्सएप पर सभी ड्राइवर का ग्रुप बना रखा है.

ये दोनों अधिकारी एंबुलेंस ड्राइवर और अन्य स्टाफ कैसे काम करना है और उन्हें क्या आदेश देना है ये सब पूरे दिशानिर्देश व्हाट्सएप पर ही देते थे. जो ड्राइवर जितनी आईडी देता उतना ही उसे सराहा जाता और जिसकी आईडी कम रहती उसे उतनी फटकार झेलनी पड़ती. आईडी का मतलब फर्जी फोन कॉल के जरिए खड़ी एंबुलेंस को दौड़ाना हैं.

जब ये पूरा मामला ईटीवी/न्यूज़18 द्वारा सीएमओ वीपी सिंह के संज्ञान में लाया गया तो खड़ी गाड़ियों का चलता मीटर, व्हट्सएप चैट देख वह भी हैरान रह गए. उन्होंने बताया कि इस माह ही 108 और 102 एंबुलेंस में लगी आईडी की जांच कराई थी. दोनो एंबुलेंस में 246 आईडी दिखाई गई.

जब इन आईडी की जांच कराई गई तो महज 33 आईडी ही सही पायी गईं, बाकि फर्जी निकली. ऐसे में अंदाजा लगाना सहज है कि किस तरह से स्वास्थ महकमें के अधिकारी ही विभाग को हर माह लाखों रुपए की चपत लगा रहे हैं.

अगर एंबुलेंस का कोई ड्राइवर 108 और 102 एंबुलेंस के प्रोग्राम मैनेजर याकूब अली और इमरजेंसी मेडिकल एग्जीक्यूटिव राहुल त्यागी की बात नहीं मानता तो उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ता है. चार दिन पहले ही इन दोनो अधिकारियों ने 108 एंबुलेंस के ईएमटी को हटा दिया.

बताया जा रहा है कि ईएमटी अतर सिंह ने इन दोनो अधिकारियों की शिकायत इनके ही शिकायत प्रकोष्ठ ‘‘वीकेयर‘‘ पर की थी. जिसके बाद उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. कुल मिलाकर का जा सकता है इस योजना से जुड़े मात्र दो लोगों के कारण सरकार को न सिर्फ लाखो-करोड़ो का चूना लग रहा है बल्कि सरकारी योजनाएं आम जन तक नहीं पहुच पा रही हैं.

सूबे में 5 साल रही अखिलेश सरकार ने अपने कार्यकाल के शुरुआती दिनों में ही आम आदमी को 108 और 102 एंबुलेंस का तोहफा दिया था. लेकिन इस तोहफे के जरिये अधिकारियों ने किस तरह करोड़ों की हेरा-फेरी की इसकी 5 साल तक किसी को भनक तक भी नहीं लगी.

लेकिन अब इस मामला के खुलने के बाद स्वास्थ महकमें में हड़कप मचा हुआ है, क्योंकि यह केवल अभी मेरठ में ही सामने आया है अगर ऐसी स्थिति सूबे के अन्य जिलों में भी रही होगी तो ये घोटाला करोड़ों की जगह अरबों में पहुंच सकता है. देखना ये है कि सूबे की योगी सरकार इस मामले का संज्ञान लेकर भ्रष्टाचारियों पर कुछ कार्रवाई कर पायेगी या नहीं.

Tuesday 28 March 2017

आखिर कौन है ये लड़की और क्या संबंध है PM मोदी से इसका ? हैरान करने वाला सच


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सिर्फ भारत के ही लोगों के जुबान पर नहीं है बल्कि दुनियाभर के लोग उनका नाम लेने से नहीं थकते है। लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी ने बाकी सभी नेताओं को पीछे छोड़ दिया है।

सारी दुनिया के लोग उनके काम की सराहना करते है और उनके जनसभाओं में भारी भीड़ जुटती है।

प्रधानमंत्री मोदी की तरह ही उनकी बेटी भी लोगों का दिल अपनी मुट्ठी में करना बखूबी जानती है। जी, हम बात कर रहे है साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना चुकी एक्ट्रेस और मॉडल अवनि मोदी की।

इस एक्ट्रेस ने अलग ही अंदाज में पीएम मोदी को अपना पापा बताया है। गुजरात के गांधीनगर में जन्मी अवनि मोदी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, लेकिन कॉलेज तक वो इस फील्ड में अपने पैर नहीं जमा सकी थीं।

इसके चलते एक बार तो कॉलेज में एक स्क्रिप्ट राइटर ने अवनि से यहां तक कह दिया था कि एक्टिंग की बात तो दूर, तुम्हें तो एक्टिंग का ‘ए’ भी नहीं आता। लेकिन, स्कूल और कॉलेजों में छात्रों की भीड़ में गुमनामी की जिंदगी जीने वाली अवनि आज तमिल फिल्म इंडस्ट्रीज का जाना-माना चेहरा बन चुकी है। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अवनि ने पीएम मोदी से जुड़े रिश्तों के बारे में बताकर सबका ध्यान खींचा।
एक रोचक घटना का जिक्र करते हुए अवनि ने बताया कि एक बार मैं फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में बेंगलुरु गई थी।

यहां प्रेस कांफ्रेंस में अंग्रेजी अखबारों के भी कई जर्नलिस्ट आए थे और सभी बार-बार एक ही सवाल पूछ रहे थे, ‘मिस मोदी, क्या नरेंद्र मोदी से आपका कोई फैमिली रिलेशन है? क्या नरेंद्र मोदी आपके रिश्तेदार हैं?’

तब इसके जवाब में मैंने उनसे कहा कि ‘नरेंद्र मोदी मेरे सगे तो नहीं, लेकिन मेरे लिए उससे भी बढ़कर हैं। मैं नरेंद्र मोदी की बेटी हूं।

अकेली मैं ही नहीं, बल्कि गुजरात में जितनी भी लड़कियां हैं, वो सब नरेंद्र मोदी की बेटी के समान हैं।’ अवनि का ये जवाब सुनकर लोगों को बेहद हैरानी हुई। इसके बाद तो हर जगह अवनि के इसी बयान की चर्चा हो रही है।

अपने बर्थडे पर दिए एक इंटरव्यू में अवनि ने बताया था कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण वे एक ब्रांड बन चुकी हैं। दरअसल, अवनि का सरनेम भी मोदी है और आजकल देश भर में नरेंद्र मोदी के नाम की ही गूंज है। तो इस वजह से इस तमिल एक्ट्रेस के नाम के साथ जुड़ा ‘मोदी’ सरनेम उन्हें एक अलग ही पहचान दिलाता है।अवनि ने बताया कि अब तो साउथ की पूरी फिल्म इंडस्ट्रीज अब उन्हें ‘मिस मोदी’ के नाम से बुलाती है।

Monday 27 March 2017

बड़ा खुलासा: अभिषेक से पहले ऐश्‍वर्या ने इनसे की थी शादी, जानें कौन हैं वो


दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार ऐश्वर्या राय, आज बच्चन परिवार की बहू, अभिषेक बच्चन की पत्नी और प्यारी सी आराध्या की मां हैं और खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं।

मगर उनके चाहने वाले अब भी उन पर अपनी जान छिड़कते हैं और चूंकि आज उनका जन्मदिन है तो उनकी जिंदगी से जुड़े कई छुए और अनछुए पहलू एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं। ऐसे में शादी से पहले ऐश्वर्या राय की चर्चित प्रेम कहानियों को कोई कैसे भुला सकता है।

खास ताैर से सलमान खान से उनके संबंध को लेकर। जो उनकी असल जिंदगी में भी ‘हीरो’ बनकर आए, मगर बाद में ‘खलनायक’ साबित हुए। इसके बाद ऐश्वर्या राय का विवेक ओबेरॉय के साथ अफेयर रहा।

वहीं दूसरी ओर, अभिषेक बच्चन का नाम भी ऐश से पहले करिश्मा और रानी मुखर्जी के साथ प्यार की पींगे बढ़ाने के लिए जुड़ता रहा। करिश्मा से तो अभिषेक बच्चन की 2002 में सगाई तक हो गई थी लेकिन फिर किन्हीं कारणों के चलते कपूर और बच्चन परिवार में ये रिश्तेदारी हो न सकीं।

इधर सलमान की हरकतों से परेशान हो ऐश्वर्या ने जब उनसे ब्रेकअप कर लिया तो विवेक ओबरॉय की बांहों का सहारा लिया, लेकिन इनका साथ भी ज्यादा दिन चल न सका।

ऐश्वर्या और अभिषेक के टूटे दिलों को एक-दूसरे की पनह में सुकून मिला और फिल्म ‘बंटी और बबली’ में पहली बार दोनों ने दर्शकों के सामने अपनी रोमांटिक कैमेस्ट्री को ‘कजरारे-कजरारे’ आइटम सॉन्ग के साथ रखा था। बताया जाता है इसी गाने में दोनों के बीच नजदीकियों की शुरूआत हुई और यह नजदीकियां फिल्म गुरू की शूटिंग के दौरान गहरे प्यार में तब्दील हो गई। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ सगाई और फिर शादी का एलान कर दिया।

हालांकि कहा जाता है कि ऐश्वर्या राय को बच्चन परिवार बतौर बहू के रूप में अपनाने को तैयार नहीं था और इसकी वजह ऐश की कुछेक आदतें है जो आज भी बच्चन परिवार को पसंद नहीं।

खैर, जब ‘मियां-बीवी राजी तो क्या करेगा काजी’ की तर्ज पर दोनों की शादी हजार अड़चनों के बाद भी हो ही गई,लेकिन आप यह जानकर हैरत में रह जाएंगे कि अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय के पहले पति नहीं है।

जी हां! बताया जाता है कि अभिषेक के साथ सात फेरे लेने से पहले ऐश्वर्या ने किसी और के साथ भी शादी की थी।

दरअसल, ऐश्वर्या की कुंडली में मांगलिक दोष था और उसके निवारण के लिए अभिषेक से पहले ऐश्वर्या की शादी पीपल के पेड़ से कराई गई थी। पीपड़ के पेड़ से शादी के बाद ही अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी हो सकी। वैसे बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि ऐश्वर्या राय के पहले पति अभिषेक बच्चन नहीं बल्कि पीपल के पेड़ महोदय है।

ड्यू डेट के बाद भी क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर नहीं लगेगी पेनल्‍टी, जानें RBI के नियम


नई दिल्‍ली। अगर आप क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो आपके पास हर माह क्रेडिट कार्ड बिल का एसएमएस आता है। इस एसएमएस में बिल अमाउंट के साथ ड्यू डेट लिखी होती है।

इसमें यह भी लिखा होता है कि चार्जेज से बचन के लिए बिल का पेमेंट जल्‍द करें। लेकिन आम तौर पर बैंक आपको यह नहीं बताते हैं कि क्रेडिट कार्ड बिल पर लेट पेमेंट चार्ज कब लगता है।

हम आपको बता रहे हैं कि क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट में लेट पेमेंट को लेकर रिजर्व बैंक का क्‍या नियम है।

ड़यू डेट के बाद पेमेंट पर क्‍या होगा???

अगर आप किसी वजह से ड्यू डेट के अंदर क्रेडिट कार्ड का बिल जमा नहीं कर पाते हैं तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप ड़यू डेट के अगले दिन भी क्रेडिट कार्ड का बिल जमा कर सकते हैं और बैंक इस पर आपसे लेट पेमेंट चार्ज नहीं ले सकता है। रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस में इस बारे में स्‍पष्‍ट निर्देश दिया गया है।

ड्यू डेट के बाद तीन दिन के अंदर बिल जमा कराने पर नहीं लगेगा चार्ज
Bankbazaar.com  के सीईओ आदिल शेट्टी ने बताया कि रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के अनुसार बैंक क्रेडिट कार्ड ड़यूज पर लेट पेमेंट तभी लगा सकते हैं जब ड्यूज का पेमेंट ड्यू डेट के बाद तीन दिन तक न किया गया हो। लेट पेमेंट के लिए ड्यू डेट की गणना आपके क्रेडिट कार्ड बिल के स्‍टेटमेंट में दी गई ड्यू डेट से ही की जाएगी।

Saturday 25 March 2017

ये क्या कह दिया मैडम....कुछ तो सोच लिया होता।



यूपी के नए सीएम को लेकर आजकल बॉलीवुड कुछ ज्यादा ही सजग हो गया है। अभी हाल ही बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर फराह खान के पति शिरीष कुंदर ने योगी आदित्यनाथ के लिए कुछ ऐसा कह दिया कि मामला FIR तक पहुँच गया।

जिसके बाद आखिरकार उन्होंने बिना शर्त माफी भी मांग ली। दरअसल, शिरीष ने ट्विटर के जरिए योगी आदित्यनाथ की तुलना गुंडे और रेपिस्ट से की थी। उनके इस ट्वीट के फौरन बाद मामला इतना गरमा गया कि यूपी पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली।

FIR की बात सामने आते ही उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और ट्विटर पर ही माफी मांग ली।

इधर शिरीष कुंदर वाला मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब बॉलीवुड एक्ट्रेस-लेखक और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने यूपी के नए योगी आदित्यनाथ को पेट से गैस निकालने वाला आसन करने की सलाह दे डाली।

दरअसल, ट्विंकल दिल्ली में महिलाओं से जुड़ी एक समिट में गई थीं जहां उनसे योगी आदित्यनाथ के द्वारा महिलाओं के सुरक्षा को लेकर दिए गए बयानों पर उनसे राय पूछी गई। इस पर ट्विंकल ने कहा कि उन्हें इस तरह के आसान करने चाहिए जिससे गैस को निकालने में मदद मिलती हो।

ट्विंकल इतने पर ही नहीं रुकी बल्कि उन्होंने तो ये भी कहा कि योगी आदित्यनाथ ने तो फैशन में भी बदलाव लाया है।

ट्विंकल ने अपने एक ट्वीट का ज़िक्र करते हुए कहा जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘एशियन पेंट्स को इस सीजन के लिए एक नए रंग की घोषणा कर देनी चाहिए। आकर्षक भगवा और वह भी इस टैगलाइन के साथ- ऑरेंज अब नया ब्राउन है।’ आपको बता दें कि ट्विंकल, योगी आदित्यनाथ के कपड़ों की बात कर रही थीं जो हमेशा भगवा वस्त्रों में ही दिखते है।

बता दें, महिला सशक्तिकरण और फेमिनिज्म का मुद्दा ट्विंकल के दिल के काफी करीब है जिन्होंने हाल ही में अपने कॉलम में काम करने की जगहों पर महिलाओं का शोषण किए जाने को लेकर लेख लिखा था। ‘मिसेज़ फनीबोन्स’ के नाम से मशहूर ट्विंकल खन्ना अपने बिंदास और बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं।

हाल ही में करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में भी उन्होंने ऐसे कई बयान दिए थे जिसको लेकर काफी चर्चा हुई थी। ट्विंकल इन दिनों अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ को प्रोड्यूस कर रही हैं जो सस्ते सेनेटरी नैपकिन बनाने वाले की कहानी पर आधारित है। यह फिल्म महिलाओं के मासिक धर्म जैसे मुद्दों को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने को लेकर है।

परीक्षा ड्यूटी में श‌िक्षक ने क‌िया फोटो पोस्ट, लेक‌िन फोटो में द‌िखा कुछ ऐसा क‌ि उड़ गए होश




एग्जाम में ड्यूटी का फोटो डालकर जीआईसी प्रतापनगर के एक शिक्षक जगमोहन कैंतुरा विवादों में आ गए।

इस तस्वीर में गुरुजी के पीछे बैठे छात्र-छात्राएं किताब से देखकर परीक्षा देते हुए नजर आ रहे थे। जब उन्हें इसकी भनक लगी तो उन्होंने तुरंत अपने फेसबुक वॉल से फोटो हटा ली।

बाद में उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया कि वह पुरानी तस्वीर केवल अप्रैल फूल बनाने के लिए पोस्ट की गई थी। मामले में उनसे बात की गई तो वे गोलमोल जवाब देते रहे।

मामला है जीआईसी प्रतापनगर में इतिहास के शिक्षक जगमोहन कैंतुरा का। जगमोहन ने अपनी फेसबुक पर एक तस्वीर पोस्ट की। इसमें उन्होंने लिखा, ‘बोर्ड परीक्षा में ब्यूटी करते हुए’।

ड्यूटी के बजाए ब्यूटी लिखने वाले शिक्षक को भी नहीं पता होगा कि यह तस्वीर मुसीबत बन जाएगी। दरअसल, इस तस्वीर को जूम करके देखो तो साफ नजर आ रहा है कि पीछे परीक्षा दे रहे छात्र खुलकर किताबों से नकल कर रहे हैं।

जब हमारे संवाददाता ने उनसे फोन पर बात की तो वह पहले तो खामोश हो गए। बाद में उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा नहीं यह तो गृह परीक्षा की फोटो थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या गृह परीक्षा में किताब से नकल करने का प्रावधान है तो बोले कि वह ड्राइंग का पेपर था।

लेकिन फोटो को जूम करने पर साफ पता चल रहा है कि वह ड्राइंग का पेपर नहीं था। शिक्षक के कुछ शुभचिंतकों ने जब उनका ध्यान इस तस्वीर के पीछे की ओर खींचा तो उन्होंने यह फोटो की पोस्ट डिलीट कर दी। बाद में अपने बचाव में उन्होंने पोस्ट किया कि वह केवल अप्रैल फूल बना रहे थे। शिक्षक की इस तस्वीर ने शिक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठा दिए हैं।

Friday 24 March 2017

मुश्किलाें में CM याेगी अादित्यनाथ, एक्शन के चक्कर में कर बैठे ये बड़ी भूल


उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री पद संभाले अभी याेगी अादित्यनाथ काे एक सप्ताह भी नहीं हुअा है कि वह बड़ी मुश्किल में फंसते नजर अा रहे हैं।

उन्हाेंने शुक्रवार काे एक बड़ी गलती कर दी है। इस गलती के चलते वह मुश्किलाें में पड़ते नजर अा रहे हैं। अागे पढ़िए पूरा मामला

दरअसल योगी अादित्यनाथ शुक्रवार काे लखनऊ के ट्रामा सेंटर में एक गैंगरेप पीडि़ता से मिलने पहुंचे थे।

पीड़िता का हालचाल जानने के बाद उन्हाेंने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर मुलाकात की फाेटाे पाेस्ट कर दी, जिससे रेप पीड़िता की पहचान उजागर हाे रही है।

ट्रेन से रायबरेली से लखनऊ आ रही एक गैंग रेप विक्टिम को तेजाब पिलाने की कोशिश की गई। विरोध करने पर उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया गया। इस घटना के बाद उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता से मुलाकात की।

योगी के मुलाकात करने के कुछ देर बाद उनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दो फोटो शेयर की गई। इन फोटो में सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन को ध्यान न रखते हुए रेप विक्टिम और उसके परिवार की पहचान उजागर कर दी गई। नियम है कि बलात्कार के मामले में पीड़ित महिला और उसके परिवार की पहचान ना बताई जाए। ये सुप्रीम कोर्ट का आदेश है।

योगी के इस ऑफिशियल ट्विटर है्ंडल @myogiadityanath से यह ट्वीट किया गया है। इसमें लिखा है- ''आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्रॉमा सेंटर में एसिड अटैक पीड़िता से मिले और बोले- जल्द होगी उचित कार्यवाही।''

साथ ही इसमें दो फोटो भी एटैच किए गए, जिसमें यूपी सरकार की कैबिनेट मंत्री रीता जोशी और रेप विक्ट‍िम साफ नजर आ रहे हैं। साथ ही रेप विक्ट‍िम का परिवार भी इस तस्वीर में नजर आ रहा था। हालांकि खबर फ्लैश करते ही ट्वीट किए गए फाेटाे काे बदलकर पीड़िता अाैर उसके परिजनाें के फेस काे ब्लर कर दिया गया।

Thursday 23 March 2017

आधार की 10 बातें जो हम सबको पता होनी चाहिए


केन्‍द्र सरकार ने आधार कार्ड को इनकम टैक्‍स से लेकर पेन कार्ड एप्‍लाई करने के लिये भी जरूरी कर दिया है। यही नहीं सरकार यूनिक आईडेंटिटीफिकेशन 12 अंकों के नंबर को आप की सभी जरूरतों का हल बनाना चाहती है।

अब ये सिर्फ आप की पहचान और घर का पता बताने तक ही सीमित नहीं रह गया है। सरकार आधार के जरिये लोगों तक बुनियादी चीजे पहुंचाना चाहती है। अब आप को सिम कार्ड लेने के लिये आधार की जरूरत होती है। अब सिर्फ आधार कार्ड जमा कर के आप ढेरों डॉक्‍यूमेंट देने से बच सकते हैं। हम आप को बताने जा रहे हैं कि कैसे आधार आप की जिंदगी में जरूरी होता जा रहा है।

1- इनकम टैक्‍स
1 जुलाई से अगर आप अपना इनकम टैक्‍स भरना चाहते हैं तो आप को आधार नंबर की जरूरत पड़ेगी। जिन लोगों के पास आधार कार्ड नही है वो अपना आईटीआर आधार इनरोलमेंट नंबर से भर सकते हैं। जुलाई से पहले आप को अपना आधार कार्ड पेन कार्ड से लिंक करना होगा। आधार के बिना आईटीआर को वैध नहीं माना जायेगा।

2- पेन कार्ड
अगर आप को पेन कार्ड के एप्‍लाई करना है तो आप के पास आधार नंबर होना अनिवार्य है। 1 जुलाई 2017 से ये नियम सभी पर लागू हो जायेगा।

3- पेंशन
इंप्‍लाई प्रोविडियेंट फंड के जरिये मिलने वाली पेंशन के लिये अब से आधार कार्ड जरूरी हो गया है। सभी पेंशनर्स से आधार नंबर जमा करने के लिये कहा गया है।

4- पेमेंट
आधार पेमेंट एप के जरिये सरकार डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना चाहती है। अगर आप के पास आधार नंबर है तो आप को डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं पडे़गी। आप को कार्ड स्‍वाइप करने की भी जरूरत नहीं होगी। ये यूनिवर्सल एप यूएसएसडी कोड के जरिये काम करती है। आधार नंबर के जरिये आप किसी भी बैंक से पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिये आप को इंटरनेट की भी जरूरत नहीं होगी।

5- एलपीजी
फ्री एलपीजी कनेक्‍शन के लिये भी आप को आधार नंबर की जरूरत होगी। प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना के तहत जिसे भी फ्री कनेक्‍शन चाहिये उसके पास आधार नंबर होना अनिवार्य है। एलपीजी सब्सिडी लेने के लिये भी आप को आधार नंबर की जरूरत होगी।

6- ई एनपीएस खाता
आप ई एनपीएस के जरिये अपना पेंशन खाता खोल सकते हैं। इसके लिये आप को आधार कार्ड चाहिये। एनपीएस की ऑफीशियल साइट् पर आधार कार्ड के जरिये आप ई एनपीएस खाता बना सकते हैं।

7- पासपोर्ट
पासपोर्ट बनवाने के लिये अब से आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। पासपोर्ट बनवाने के लिये अभी तक ढेरों डॉक्‍यूमेंट की जरूरत होती थी। कई बार एंटी नेशनल लोग भी पासपोर्ट आसानी से बनवा लेते थे। अब से पासपोर्ट बनवाने के लिये आधार नंबर अनिवार्य हो गया है।

8- अटेंडेन्‍स
केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों ने अपने कर्मचारियों की अटेंडेन्‍स के लिये आधार इनेबल्‍ड बायोमेट्रिक अटेंडेन्‍स सिस्‍टम तैयार किया है। जिसके जरिये सभी कर्मचारियों की उपस्थिती का पता लगता है। भविष्‍य में हर जगह अटेंडेन्‍स के लिये आधार नंबर अनिवार्य हो गया है।

9- रेलवे टिकट
रेलवे टिकट बुकिंग के लिये आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। आप आधार नंबर के जरिये रेलवे टिकट बुक करवा सकते हैं।

10- रासन की दुकान
रासन की दुकानों पर सामान लेने के लिये आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। बिना आधार कार्ड और आधार नंबर के रासन की दुकानों से सामान नहीं लिया जा सकता है।

जियो जी भर के, अब फ्री में लें Jio की मेंबरशिप


रिलायंस जियो का हैप्पी न्यू ऑफर 31 मार्च 2017 को खत्म हो रहा है। उससे पहले कंपनी ने प्राइम मेंबरशिप का ऐलान किया है यानी 31 मार्च 2017 तक जियो की प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं।

यदि आप प्राइम मेंबरशिप नहीं भी लेते हैं तो भी आप जियो का मजा लेंगे लेकिन जियो प्राइम के मुकाबले सभी रिचार्ज पर आपको कम ऑफर मिलेंगे।

जियो के प्रति लोगों की दीवानगी भी खूब है। इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि सिर्फ 6 महीनों में जियो के 10 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हो गए हैं।

फायदे को देखते हुए जियो की मेंबरशिप के लिए ग्राहकों में काफी दिलचस्पी देखी जा रही है। यदि आपने अभी तक जियो की मेंबरशिप नहीं ली है तो अब आप फ्री में प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं।

ऐसे फ्री में लें प्राइम मेंबरशिप
दरअस रिलायंस जियो ने जियो मनी (JIO MONEY) ऐप में अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है।

जियो मनी के ट्विटर हैंडल से जानकारी मिली है कि यदि आप जियो मनी से मेंबरशिप लेते हैं तो 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा और 303 या उससे ऊपर के रिचार्ज करने पर भी 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस तरह यदि आप जियो मनी से प्राइम मेंबरशिप लेते हैं और 303 का रिचार्ज करवता हैं तो आपको 100 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यानी मेंबरशिप बिल्कुल फ्री।

Wednesday 22 March 2017

फ्लाइट में क्यों भड़के थे कपिल, सुनील को मारा था जूता, पढ़ें झगड़े की पूरी कहानी



कपिल शर्मा इन दिनों चर्चा में हैं. चर्चा तीन कारणों से है, पहला- अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी को दुनिया के सामने लाने के लिए. दूसरा- ऑस्ट्रेलियाई से लौटते वक्त फ्लाइट में सुनील ग्रोवर से लड़ाई और तीसरा- भारी भरकम एडवांस टैक्स भरने के कारण.

दूसरा कारण उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है. अब खुलासा हुआ है कि आखिर कपिल ने फ्लाइट में ऐसा सुनील के साथ क्या किया था कि विवाद इतना बढ़ गया और डॉक्टर मशहूर गुलाटी ने शो तक छोड़ दिया. यहां पढ़ें झगड़े की पूरी कहानी...

पूरी बोतल गटक गए थे कपिल, नहीं थे होश में
हुआ यूं कि कपिल अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया से शो कर इंडिया लौट रहे थे. सभी एयर इंडिया की मेलबर्न-दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में थे. घटना पिछले शुक्रवार की है. हिंदुस्तान टाइम्स ने घटना के वक्त फ्लाइट में मौजूद एक चश्मदीद के हवाले से लिखा है- कपिल शर्मा ने विहस्की की एक पूरी बोतल ही गटक ली थी.

जब केबिन क्रू खाना सर्व कर रहे थे तो उस वक्त वहां मौजूद पूरी टीम ने खाना शुरू कर दिया. इसी बात से कपिल नाराज हो गए. कपिल अभी भी ड्रिंक कर रहे थे और उन्हें एतराज था कि लोग उनके बिना ही खाना खा रहे हैं.

कपिल ने सुनील पर फेंका जूता, मारे कई थप्पड़
कपिल बोले- जब मैंने खाना शुरू नहीं किया तो तुम लोगों ने कैसे ले लिया खाना? कपिल इतनी जोर से चिल्ला रहे थे कि वहां मौजूद को-पैसेंजर्स भी इससे डिस्टर्ब थे. चश्मदीद ने बताया- कपिल के चिल्लाने से उनकी टीम के मेंबर इतने सहम गए कि आधा खाना के बाद भी प्लेट क्रू मेंबर को लौटाने लगे.

इस दौरान सुनील ने कपिल को शांत करने की कोशिश की. इससे कपिल और भड़क गए और उन्होंने अपना जूता निकाल कर सुनील को मार दिया. सूत्रों का कहना है कि कपिल ने सनील का कॉलर भी पकड़ा और कई थप्पड़ मारे. इस दौरान कई फीमेल क्रू मेंबर भी घायल हो गए.

शांत ही रहे सुनील, सुनते रहे गाली
चश्मदीद का कहना है- इस दौरान सुनील शांत ही रहे. उन्होंने कपिल की तरह सीन नहीं क्रिएट किया. कपिल और भी भड़क गए थे और लगातार गालियां दे रहे थे. कपिल ने अपनी टीम से कहा- तुम लोगों को मैंने बनाया. सबका करियर खत्म कर दूंगा. तुम टीवी वाले क्या समझते हो? सबको निकाल दूंगा मैं.

सुनील को मारा ताना
इस दौरान कपिल ने सुनील पर जमकर ताने कसे. कहा- गया था ना तू तो, आया ना वापस मेरे ही पास. बता दें कि जब कपिल शर्मा कॉमेडी नाइट्स विद कपिल करते थे तो उस दौरान सुनील ग्रोवर शो छोड़कर चले गए थे. उन्होंने एक नया शो लाया था. हालांकि, टीआरपी न होने की वजह से वह शो बंद हो गया था.

परेशान हो गए थे को- पैसेंजर, लगा कुछ इमरजेंसी हो गई
इस दौरान तक कई पैसेंजर इतना घबड़ा गए थे कि उन्हें लगा कोई इमरजेंसी हो गई. इस दौरान कपिल लगातार पंजाबी में गालियां दिए जा रहे थे. इस पर वहां मौजूद क्रू ने कहा- अगर कपिल शांत नहीं हुए थे फ्लाइट लैंडिंग के लिए सिक्युरिटी को बुलाया जाएगा.

Tuesday 21 March 2017

छलका करन का दर्द, बोले- मैं मंडप में था और मेरा प्यार किसी और के साथ...


फिल्ममेकर करन जौहर भी प्यार में नाकाम साबित हुए हैं। उन्होंने अपने इस दर्द को अपनी फिल्मों के जरिए बयां किया है। एक बातचीत में करन ने बताया कि किस तरह उन्हें "हैप्पी मैरिज' करने वाले कपल से जलन होने लगी थी।

करन ने कहा, "लोग मुझसे कहते हैं कि हिन्दी फिल्में थिएटरिकल और ड्रेमेटिक होती हैं। लेकिन ये कहीं न कहीं रियल लाइफ से भी जुड़ी होती हैं। मैं उस शादी के मंडप में बैठा था, जहां मेरा प्यार किसी और से शादी कर रहा था। जब यह सब होता है तो आप सोचने लगते हो कि आप इससे जीवन में कभी नहीं उबर सकते।'

सच्चा प्यार अब दूर की बात...
'कुछ-कुछ होता है', 'कभी अलविदा न कहना' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी लव स्टोरी बेस्ड फिल्में बना चुके करन का कहना है कि उनकी फिल्मों में उनकी रियल लाइफ भी दिखती है।

करन आगे कहते हैं कि इंडस्ट्री में होने वाली 'हैप्पी मैरिज' मेरे लिए आहत करने वाली होती थी। मैं उससे कहता था, ‘तुम एक डायनासोर हो, यहां से चले जाओ।’

जब करन से पूछा गया कि क्या वे गरीब रहकर सच्चा प्यार पाना पसंद करेंगे या फिर अमीर होकर सिंगल रहना? करन ने जवाब में कहा, "सच्चा प्यार अब दूर की बात हो गई है, सिर्फ लालसा रह जाती है। इसलिए मैं अमीर बनकर सिंगल रहना पसंद करूंगा।’

जब मैंने पहली बार बच्चों को देखा तो आंसू आ गए...
करन हाल ही में सरोगेसी के जरिए पिता बने हैं। उन्होंने अपने जुड़वां बच्चों के बारे में कहा, ‘जब मैंने अपने बच्चों को पहली बार देखा था तो मुझे पता ही नहीं चला कि कब मेरी आंखों में आंसू आ गए। यह एक अजीब सा सुखद अहसास था। इससे पहले मैंने इसे शायद ही कभी महसूस किया हो।’

वंश आगे बढ़ाने के लिए पिता नहीं बना...
करन ने कहा, ‘मैं अपने वंश को आगे बढ़ाने के लिए पिता नहीं बना हूं। मैं अपने प्यार को बांटना चाहता हूं। मेरे अंदर बहुत अकेलापन था, इसलिए मैंने यह फैसला लिया। अपने माता-पिता की तरह मैं भी अपने बच्चों की हेल्प करना चाहता हूं। मैं अपने बच्चों के लिए पिता से ज्यादा मां का रोल निभाऊंगा।’

काम को एम्बीशन बनाएं न कि लव लाइफ को...
करन ने अपनी फिल्मों में नाकाम प्यार से उबरते हुए प्रेमी दिखाए हैं। जब उनसे पूछा गया कि वे इस बारे में क्या सलाह देंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा, "अपने काम को अपना एम्बीशन बना लें, न कि अपनी लव लाइफ को बनाएं।'

Jio का Buy One Get One ऑफर, अब फ्री मिलेगा और ज्यादा 4G डाटा


रिलायंस जियो अपने यूजर्स को दूसरी टेलिकॉम कंपनियों से ज्यादा फायदा देना चाहती है। यही वजह है कि वो अपने टैरिफ प्लान में ज्यादा से ज्यादा डाटा दे रही है।

जियो की फ्री सर्विस 1 अप्रैल से बंद होने वाली है। ऐसे में यूजर्स को कम पैसे में ज्यादा फायदा देने के लिए उसने प्राइम मेंबरशिप शुरू की है। यानी वे यूजर्स जो इस मेंबरशिप को लेते हैं उन्हें बहुत फायदा होगा।

हालांकि, अब कंपनी मेंबरशिप में भी कई शानदार ऑफर लेकर आई है। यानी जो यूजर्स 31 मार्च के पहले प्राइम मेंबरशिप लेकर 303 रुपए या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराते हैं तब उन्हें एडिशनल 4G डाटा दिया जाएगा।

आगे जानिए क्या है प्लान...








बड़ी खबर: राम मंदिर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का आया बड़ा फैसला, जानें क्‍या कहा


देश और प्रदेश में भाजपा सरकार बन जाने से सालों से लंबित राम मंदिर विवाद का हल हर कोई चाहता है, इसी क्रम में सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या के राम मंदिर विवाद का कोर्ट के बाहर निपटारा करने पर जोर दिया है।

बता दें की, सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि इस पर सभी संबंधित पक्ष मिलकर बैठें और आम राय बनाएं। कोर्ट ने कहा कि अगर इस मामले पर होने वाली बातचीत नाकाम रहती है तो हम दखल देंगे और इस मुद्दे का हल निकालने के लिए मीडिएटर अप्वाइंट करेंगे।

इस मामले में सुब्रमण्यम स्वामी ने अर्जेंट हियरिंग की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि यह संवेदनशील मुद्दा है और इस पर तुरंत सुनवाई की जरूरत है। इसी पर कोर्ट ने कहा कि इस विवाद का बातचीत के जरिए ऐसा हल निकालें, जिस पर सारे पिटीशनर्स और रिस्पॉन्डेंट्स राजी हों।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सभी पक्ष इस मसले को सुलझाने की नई कोशिशों के लिए मीडिएटर्स को चुन लें। अगर जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट भी एक प्रिंसिपल मीडिएटर चुन सकता है।

चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने कहा कि अगर सभी संबंधित पक्ष ये चाहेंगे कि वे इस मुद्दे पर मीडिएट करें तो वे मध्यस्थ बनने को तैयार हैं। बेंच ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा सेंसिटिव और सेंटिमेंटल है। बेहतर यही होगा कि इसका आपसी रजामंदी से हल निकले।

सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रमण्यम स्वामी से कहा कि वे इस मुद्दे पर संबंधित पक्षों से सलाह-मशविरा करें और बातचीत शुरू करने को लेकर होने वाले फैसले के बारे में कोर्ट को 31 मार्च तक सूचित करें। यूपी असेंबली इलेक्शन में बीजेपी को मिली बड़ी जीत को आरएसएस नेता एमजी वैद्य ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए मैन्डेट बताया था।

चुनाव नतीजों के बाद वैद्य ने कहा था- बीजेपी के मैनिफेस्टो में भी अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे का जिक्र है। इसलिए ये माना जाना चाहिए कि राम मंदिर बनाने को लेकर जनता ने अपनी मंजूरी दे दी है।

Monday 20 March 2017

जानिए क्यों, जशोदाबेन बोलीं, मोदी जी मेरे अंतर्मन में.. और मैं उनकी आत्मा


इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्‍‌नी जशोदाबेन ने कहा है कि मोदीजी मेरे अंर्तमन में हैं। प्रतिदिन उनके लिए पूजा-पाठ करती हूं। वे देव तुल्य हैं और मैं उनकी आत्मा हूं। हम दोनों देश के लिए अपना-अपना दायित्व निभा रहे हैं।

वे देश की उन्नति और विकास के लिए काम कर रहे हैं। मैं शिक्षिका होकर देश की आने वाली पीढ़ी में राष्ट्र भक्ति की अलख जगा रही हूं। जशोदाबेन रविवार को उज्जैन सर्किट हाउस में नईदुनिया से चर्चा कर रही थीं।

उन्होंने कहा- मोदीजी के नेतृत्व में देश फिर से विश्र्व गुरु का दर्जा प्राप्त करेगा। उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा की भारी जीत पर जशोदाबेन ने कहा- यह जीत मोदीजी द्वारा देश के विकास के लिए किए जा रहे कामों का परिणाम है। दोपहर में जशोदाबेन उज्जैन पहुंची थीं।

नारी शक्ति आगे बढ़ेगी तो देश आगे बढ़ेगा
वहीं देवास में सकल पंच राठौर समाज समिति द्वारा रविवार को आयोजित नि:शुल्क परिचय सम्मेलन को संबोधित करते हुए जशोदाबेन ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की बात कही। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति आगे बढ़ेगी तो देश आगे बढ़ेगा।

भाषा की समस्या के चलते वे ज्यादा बोल नहीं सकी और कुछ ही देर में अपने भाषण को खत्म कर दिया।

इंदौर में पहुंची नाथ मंदिर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्‍‌नी जशोदाबेन रविवार सुबह इंदौर में साउथ तुकोगंज स्थित नाथ मंदिर पहुंचीं। यहां उन्होंने माधवनाथ महाराज की पूजा-अर्चना की। जशोदाबेन ने माधवनाथ महाराज की समाधि के साथ परिसर में स्थित महादेव मंदिर, राम मंदिर, गणेश मंदिर के भी दर्शन किए। नाथ मंदिर संस्थान की ओर से उन्हें शाल-श्रीफल भेंट किया गया।