Friday 30 December 2016

इंडिया के खिलाफ ये क्या कह बैठी शाहरुख़ की एक्ट्रेस, वायरल हुआ वीडियो

मुंबई.शाहरुख खान की 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘रईस’ में रोल करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने कहा है कि पाकिस्तान को इंडिया से इंस्पायर होने की कतई जरूरत नहीं है। माहिरा ने ये बातें एक पाकिस्तानी चैनल के चैट शो में कहीं। ये वीडियो अब वायरल हो रहा है। चैट शो कॉमेडियन उमर शरीफ होस्ट कर रहे हैं। 
और क्या है वीडियो में...


  • वीडियो 2011 का है। इसे सोनम महाजन नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है। वीडियो डिस्क्रिप्शन में लिखा है- रईस की पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का इंडिया और बॉलीवुड के बारे में नजरिया। रईस देखने से पहले अपना आत्मसम्मान बेच दो।
  • वीडियो में उमर शरीफ माहिरा से कहते हैं, “इंडिया की कोई लड़की आपके जैसी खूबसूरत नहीं है। मैंने तो ये तय किया हुआ है कि बस अपने मुल्क को प्रमोट करना पाकिस्तान...सिर्फ पाकिस्तान।"
  • माहिरा उनकी हां में हां मिलाती हैं। उमर आगे कहते हैं- मैं इंडिया की पूरी इंडस्ट्री को घोल के पीके आया हूं। मेरे लिए आप (माहिरा) ज्यादा अहमियत रखती हैं। क्योंकि आप पाकिस्तानी हैं।
  • माहिरा इस पर कहती हैं- आपको इंडिया से इंस्पायर नहीं होना चाहिए। बिल्कुल भी नहीं। हम लोग बॉलीवुड नहीं हैं।
  • इसके बाद उमर कहते हैं- मेेरे इंडिया में कई लोगों से ताल्लुकात हैं। लेकिन मैं पाकिस्तान को तवज्जो देता हूं।
  • इस पर माहिरा कहती हैं- और इसकी (पाकिस्तान की) वजह से आप हैं।

'रईस' के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है वीडियो
  • राहुल ढोलकिया के डायरेक्शन में बनी 'रईस' विवादों में रही है। 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के रास्ते में माहिरा का ये वीडियो नई परेशानी खड़ी कर सकता है।
  • 18 सितंबर 2016 पाकिस्तान से घुसे आतंकियों ने उड़ी पर हमला किया था। उसके बाद से पाकिस्तानी कलाकारों पर इंडिया में काम करने पर बैन लगा दिया गया था।
  • करण जौहर की ‘ए दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान थे। इस फिल्म की रिलीज भी मुश्किल से हो पाई थी। एक और पाकिस्तानी एक्टर अली जफर की फिल्म ‘डियर जिंदगी’ पर भी बैन की मांग उठी थी।
  • ‘रईस’ के विरोध की आशंका के चलते शाहरुख ने पिछले दिनों महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे से मुलाकात की थी। इसके बाद फिल्म का विरोध ना करने का फैसला हुआ था। लेकिन माहिरा का वायरल वीडियो दिक्कत पैदा कर सकता है।

फिल्म में शाहरुख की पत्नी बनी हैं माहिरा
  • फिल्म की कहानी गुजरात के गैंगस्टर अब्दुल लतीफ की लाइफ पर बेस्ड है। लीड रोल में शाहरुख हैं।
  • माहिरा खान ने शाहरुख की पत्नी का रोल किया है।

Thursday 29 December 2016

कम पैसे में बिजनेस शुरू करने के 6 बेस्ट आइडिया, मोटी कमाई का मौका

नई दिल्ली। अगर आप नौकरी की बजाय अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं, तो कई ऐसे  बिजनेस हैं जिन्‍हें कम पूंजी में शुरू किया जा सकता है। इस तरह के कारोबार को आप 3 से 4 लाख रुपए में शुरू कर सकते हैं, जिससे आपको हर महीने 40 हजार से 50 हजार रुपए की इनकम होगी। 
हम आपको ऐसे ही 6 बेहतरीन बिजनेस आइडिया के बारे में बता रहे हैं


क्या करना होगा आपको
अपना करोबार शुरू करने से पहले आपके लिए यह तय करना जरूरी है कि आपकी रुचि किस बिजनेस में है। अपने शौक को बिजनेस बनाकर आप मोटी कमाई कर सकते हैं। इसके बाद आपको ये ये देखना होगा कि बिजनेस शुरू करने में कितनी रकम लग रही है। इन्‍हीं दोनों चीजों को ध्‍यान में रखकर आप अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं।
पार्टी मैनेजमेंट बिजनेस
बिजनेस इनवेस्‍टमेंट :- 3 लाख से 4 लाख रुपए हर 
महीने  इनकम :- 45 हजार से 50 हजार रुपए
आजकल मेट्रो सिटी में पार्टी कल्‍चर तेजी के साथ बढ़ रहा है। खासकर शादी की सालगिरह, बच्‍चे का बर्थडे और बिजनेस पार्टी लोग खुद एरेंज करने की बजाय पार्टी मैनेज करने वाले को कांट्रेक्‍ट दे देते हैं। यही वजह है कि इस बिजनेस की काफी डिमांड है। इसके लिए आपके पास एक छोटा ऑफिस काफी है। दरअसल ये बिजनेस कॉन्‍टेक्‍ट पर डिपेंड करता है। इसके लिए आपको बैंक्वेट हॉल, होटल, रेस्टोरेंट से जुड़े लोगों के साथ कॉन्‍टेक्‍ट डेवलप करना होगा। इसके अलावा वाट्स ऐप, फेसबुक को बिजनेस का जरिया बना सकते हैं। इस बिजनेस को आप घर से भी शुरू कर सकते हैं। जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ता जाए, आप अपना दायरा बढ़ा सकते हैं।
पैकर्स एंड मूर्वस सर्विस
बिजनेस इनवेस्‍टमेंट :- 3.5 लाख से 4 लाख रुपए
हर महीने  इनकम :- 40 हजार से 50 हजार रुपए
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास विशेष तौर पर कुशल मजदूरों की जरूरत होगी, ताकि वह घर के समान को कुछ बक्‍सों में पैक कर सकें। दरअसल मेट्रो शहरों में जॉब करने वाले एक जगह से दूसरी जगह और एक शहर से दूसरे शहर अपने समान को जॉब चेंज होने या ट्रांस्‍फर होने पर ले जाते हैं। ऐसे लोग घर का समान खुद से पैक करने की बजाय इस काम के लिए पैसा देने को तैयार रहते हैं। ऐसे में पैकर्स एंड मूर्वस का बिजनेस भी एक बेहतरीन बिजनेस है जिसको आप ट्रांस्‍पोटर्स से कांटेक्‍ट करके और कुछ लेबर को रखकर शुरू कर सकते हैं।
सोशल मीडिया सर्विस
बिजनेस इनवेस्‍टमेंट :- 3 लाख से 3.5 लाख रुपए
हर महीने  इनकम :- 40 हजार से 45 हजार रुपए
किसी भी बिजनेस को सफल बनाने में सोशल मीडिया भी बड़ी भूमिका होती है। यही वजह है कि बहुत सारी कंपनियां सोशल मीडिया सर्विस प्रोवाइडर और एक्‍सपर्ट की तलाश में रहती है। इस क्षेत्र में बिजनेस की अपार संभावनाओं को देखते हुए आप भी अपनी एक कंपनी शुरू कर सकते हैं, जो बिजनेस को बढ़ावा देने वाली स्क्रिप्‍ट लिखता हो, आप ब्‍लॉग भी पोस्‍ट कर सकते हैं। इसके अलावा बिजनेस को प्रमोट करने वाला फेसबुक, लिंकडेन, ट्विटर अकाउंट और फेसबुक पेज भी बना सकते हैं। यह बिजनेस बहुत कम पूंजी में ज्‍यादा कमाई वाला बिजनेस आइडिया है।
वीडियो कॉन्फ्रेंस एंड बोर्ड रूम फै‍सलिटीज
बिजनेस इनवेस्‍टमेंट :- 3 लाख से 3.5 लाख रुपए
हर महीने  इनकम :- 35 हजार से 40 हजार रुपए
आमतौर पर बहुत सारे छोटे और मझोले कारोबारियों के पास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और बोर्ड रूम की सुविधा नहीं होती है। ऐसे में आप बोर्ड रूम और वीडियो कॉन्फ्रेंस सर्विस प्रोवाइडर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस के लिए आपके पास छोटा ऑफिस स्पेस और वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से जुड़े इक्वीपमेंट्स होने चाहिए। जिनके जरिए यह सर्विस आर रेंटल बेसिस पर शुरू कर सकते हैं।
मोटर ड्राइविंग स्‍कूल
बिजनेस इनवेस्‍टमेंट :- 2.5 लाख से 3 लाख रुपए
हर महीने  इनकम :- 35 हजार से 40 हजार रुपए
मेट्रो शहरों में कारों की संख्‍या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। ऐसे में मोटर-कार ड्राइविंग सीखाने के लिए स्‍कूल खोलना भी एक सदाबहार बिजनेस है। दरअसल हाउसवाइफ से लेकर नौकरी करने वाले लोग कार चलाना सीखना चाहते हैं। ऐसे में आप मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग देने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू लिए आपको एक ऑफिस, कुछ कार के साथ कुशल ड्राइवरों की जरूरत होगी जो कार चलाने की बेहतर ट्रेनिंग दे सकें।
मोबाइल फूड सर्विस
बिजनेस इनवेस्‍टमेंट :- 2 लाख से 3 लाख रुपए हर महीने  इनकम :- 30 हजार से 40 हजार रुपए रेडी टू ईट एवं फास्‍ट फूड की बढ़ती डिमांड ने मोबाइल फूड सर्विस के क्षेत्र में भी कारोबार की संभावना बढ़ा दी है। टेस्‍टी फूड ऑन डिमांड की वजह से मोबाइल फूड सर्विस भी एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया में से एक है, जिसे आप चलती-फिरती फूड सर्विस यानी मोबाइल वैन के जरिए जरूरत मंद वर्किंग लोगों को उपलब्‍ध करा सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बड़ी पूंजी की जरूरत नहीं होगी।

Wednesday 28 December 2016

100 और 50 रुपये नोट रखने वालों के लिए बुरी खबर

अजमेर। कंप्यूटर स्केनर से नकली नोट छापकर बाजार में खापने वाले गिरोह का रविवार को क्लॉक टावर थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया। गिरोह डेढ़ साल से 100 और 50 रुपए के नकली नोट छापकर बाजार में खपा रहा था। पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित तीन जनों को दबोचा है। 
पुलिस ने उनसे स्केनर प्रिंटर, असली नोट से बनी डाई, ग्लोटिंग पेपर व दो बाइक बरामद की है। गिरोह नोटबंदी के बाद दो हजार रुपए का नोट छापने की फिराक में था। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।

Tuesday 27 December 2016

जाने कौन था तैमूर और उससे जुड़े अहम फैक्ट्स

नई दिल्‍ली। इन दिनों एक नाम चर्चा में है तैमूर। तैमूर करीना कपूर और सैफ अली खान के नवजात बेटे का नाम रखा गया है। यह नाम दुनिया के एक बड़े हिस्से में लूटपाट करने वाले आक्रमणकारी तैमूर लंग के नाम पर है। तैमूर लंग ने भारत में भी लूटपाट की थी।
जब तैमूर ने 1398 में भारत पर आक्रमण किया तब उत्तर भारत में तुगलक वंश का शासन था। तैमूर मंगोलों की फौज लेकर आया और दिल्ली में वह 15 दिन रहा। तैमूर ने दिल्ली में जमकर लूटपाट की। इसी के साथ तुगलकों का शासन भी खत्म हो गया। भारत को लूटने वालों में तैमूर ही नहीं, कई और भी बड़े लुटेरे शामिल हैं।
इन लूटेरों में कइयों का ध्‍यान भारत में खासतौर से मंदिरों में मौजूद अपार सोने, चांदी और हीरे-जवाहरात पर गया। इसयके अलावा वे यहां से कोहिनूर हीरे से लेकर हांथी और घोड़े भी अपने साथ ले गए। इनका दुनिया की बड़ी दौलत पर भी राज था।

पूजा के दौरान कभी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां, वर्ना नहीं मिलेगा भक्ति का फल

पूजन के कुछ नियम होते हैं जिनका हमें पालन करना चाहिए। अगर उनका पालन किया जाए तो प्रार्थना के शब्दों के साथ मन के भाव भी ईश्वर तक शीघ्र पहुंचते हैं। उनका फल भी जल्दी मिलता है। जानिए ऐसी ही कुछ बातें, जिनका ध्यान पूजन के दौरान रखना चाहिए।
  • तुलसी का पत्ता बिना स्नान किए नहीं तोड़ना चाहिए। शास्त्रों के मुताबिक, यदि कोई व्यक्ति बिना स्नान किए तुलसी के पत्ते तोड़ता है तो उसके द्वारा पूजन में प्रस्तुत किए गए पत्ते भगवान स्वीकार नहीं करते।
  • दूर्वा गणपति को विशेष प्रिय है लेकिन मां दुर्गा को दूर्वा नहीं चढ़ानी चाहिए। रविवार को दूर्वा नहीं तोड़नी चाहिए।
  • शिवलिंग का पूजन या अभिषेक करते समय ध्यान रखें कि उस पर केतकी का पुष्प न चढ़ाएं।
  • गंगाजल को तांबे के पात्र में संग्रहित करें तो बेहतर रहता है। प्लास्टिक, एल्यूमिनियम और लोहे के पात्र में गंगाजल नहीं रखना चाहिए।
  • हमेशा इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि पूजन या उसके बाद दीपक से दीपक नहीं जलाना चाहिए। शास्त्रों में कहा गया है कि जो व्यक्ति दीपक से दीपक जलाता है, वह रोगी होता है। उसके भाग्योदय में बाधा आती है।
  • मंदिर के ऊपर भगवान के वस्त्र, धार्मिक किताबें, गहने आदि भी न रखें। मंदिर के द्वार के सामने पर्दा भी होना चाहिए। अपने स्वर्गीय परिजनों के चित्र मंदिर में देवताओं के साथ नहीं रखने चाहिए। ऐसे चित्र घर के नैऋत्य कोण में स्थापित करें तो उसका शुभ फल मिलता है।
  • सूर्य, गणेश, दुर्गा, शिव और विष्णु - को संक्षिप्त में पंचदेव भी कहा जाता है। धार्मिक गीतों और पूजन में इनकी वंदना आवश्यक है। जो व्यक्ति नित्य पंचदेवों का स्मरण करता है, वह अकाल मृत्यु, दरिद्रता, रोग और शोक से सुरक्षित रहता है।
  • आमतौर पर मंदिरों में शंख पुरुष ही बजाते हैं। शंख हमेशा पवित्र हाथों से ही स्पर्श करना चाहिए। रोगी, अपवित्र हाथों से या मनोरंजन के लिए शंख नहीं बजाना चाहिए। गर्भवती स्त्री और उदर रोग से पीड़ित व्यक्ति को कभी शंख नहीं बजाना चाहिए।
  • तुलसी के पत्ते 11 दिन तक बासी नहीं माने जाते। इन पर पवित्र जल छिड़क कर इन्हें भगवान को पूजन के दौरान अर्पित कर सकते हैं।
  • घर में लक्ष्मीजी की मूर्ति या चित्र लगाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि ये अपने आसन पर बैठे हुए हों। आसन पर खड़ी लक्ष्मी के बजाय बैठी हुई लक्ष्मी शुभ मानी गई है।
  • गाय को सनातन संस्कृति में माता का दर्जा दिया गया है। कभी भी गाय को कष्ट नहीं देना चाहिए। जिस घर के द्वार पर गाय भोजन ग्रहण करने आती है, वह सौभाग्यशाली होता है। गाय को पीटने वाला, कटु वचन कहने वाला मनुष्य घोर पाप का भागी होता है। ऐसा काम कभी नहीं करना चाहिए।

Monday 26 December 2016

पेट्रोल पंप पर ऐसे कटती है आपकी जेब, इन 8 बातों का जरूर रखें ध्‍यान

नई दिल्‍ली। पेट्रोल पंपों को लेकर आमतौर पर यह शिकायतें आती हैं कि पेट्रोल या डीजल पूरी माप के अनुसार नहीं मिलता है या उसमें मिलावट रहती है। पेट्रोल-डीजल भरवाने में कभी न कभी हममे से ज्‍यादातर लोग इस तरह की धोखाधाड़ी के शिकार हुए होंगे। कई बार जानते हुए भी हम इसे यह कहते हुए इग्‍नोर कर देते हैं कि थोड़ा-बहुत इधर-उधर तो हर जगह है। लेकिन एक जागरूक ग्राहक के लिए यह रवैया उचित नहीं है।

हम आपको कुछ उन वजहों के बारे में बताते हैं, जिसके चलते कई बार आपको पेट्रोल पंप पर चपत लग जाती है। आइए ऐसी 8 सावधानियों के बारे में जानते हैं, जिनसे पेट्रोल पंप पर धोखे से बचा जा सकता है.

1. डिजिटल मीटर वाले पेट्रोल पंप से भरवाएं तेल: पेट्रोल हमेशा डिजिटल मीटर वाले पंप पर ही भरवाएं। पुरानी पेट्रोल पंप मशीनों पर कम पेट्रोल भरे जाने की आशंका ज्‍यादा रहती है और आप इसे पकड़ भी नहीं सकते हैं। यही कारण है कि देश में लगातार पुरानी पेट्रोल पंप मशीनें को हटाया जा रहा है और डिजिटल मीटर वाले पंप लगाए जा रहे हैं।

2. मीटर बार-बार रुक जाए तो सावधान: कई बार आपने देखा होगा कि पेट्रोल भरने के समय मीटर बार-बार रुक जाता है। हालांकि धीरे-धीरे करके इसी तरह आपको पेट्रोल दे दिया जाता है। जानकारों के मुताबिक,  मीटर बार-बार रुकने से आपको पेट्रोल का नुकसान होता है। इसलिए अगर किसी पेट्रोल पंप पर ऐसी मशीन है तो इस मशीन पर पेट्रोल भरवाने से बचें।

3. मीटर को देखते रहें: अधिकांश लोग जब अपनी कार में पेट्रोल/डीजल भरवाते हैं तो गाड़ी से नीचे नहीं उतरते हैं। इसका फायदा पेट्रोलपम्पकर्मी उठाते हैं। पेट्रोल भरवाते समय कार से उतरें और मीटर के पास खड़े हों और सेल्समैन की सारी गतिविधियों को देखें। इससे आपके साथ धोखाधड़ी होने के मौके बेहद कम हो जाते हैं।

4. मीटर में जीरो जरूर देखें: पेट्रोल पंप ऐसा हो सकता है आपको बातों में लगाकर पेट्रोल पंपकर्मी  जीरो तो दिखाए, लेकिन मीटर में आपके द्वारा मांगा गया पेट्रोल का मूल्य नहीं सेट करे। आजकल सभी पेट्रोल पंप पर डिजिटल मीटर होते हैं। इनमें आपकी ओर से मांगा गया पेट्रोल फीगर और मूल्य पहले ही भरा  जाता है। इससे पेट्रोलपम्प कर्मी की मनमानी और चीटिंग करने की गुजांइश बेहद कम हो जाती है।

5. रीडिंग स्टार्ट का फीगर जरूर देखें: पेट्रोल पंप मशीन में जीरो फिगर तो आपने देख लिया,  लेकिन रीडिंग स्टार्ट किस फीगर से हुई।  सीधे 10, 15 या 20 से। मीटर की रीडिंग कम से कम 3 से स्टार्ट  हो। अगर 3 से ज्यादा अंक पर जंप हुआ तो समझो आपका नुकसान भी उतना ही होगा।

6. तेज चल रहा हो मीटर की स्‍पीड: आपने पेट्रोल आर्डर किया और मीटर बेहद तेज चल रहा है, तो समझिए कुछ गड़बड़ है। पेट्रोलपंपकर्मी को मीटर की स्पीड नार्मल करने को कहें। हो सकता है तेज मीटर चलने से आपकी जेब कट रही हो।

7. सूनसान पेट्रोल पंपों पर जाने से बचें: हमेशा पेट्रोल ऐसे पंप से भरवाएं जहां हमेशा चहल-पहल रहती हो और कुछ लोग पेट्रोल भरवाने के लिए मौजूद हों। हमें सूनसान पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने से बचना चाहिए। अगर आप ऐसे पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाते हैं,  तो आपको पेट्रोल कम मिल सकता है। दरअसल ऐसे पंप की मशीन से पेट्रोल ले रहे हैं तो, नोजॅल में पेट्रोल आने से पहले वाली हवा आपकी गाड़ी की टंकी में भर जाएगी और आपको कुछ प्वाइंट्स का नुकसान हो जाए।

8. रिजर्व से पहले भरवाएं पेट्रोल: बहुत कम लोगों को पता है कि खाली टैंक में पेट्रोल भरवाने से नुकसान होता है। इसका कारण है कि जितना खाली आपका टैंक होगा,  उतनी ही हवा टैंक में मौजूद रहेगी। ऐसे में आप पेट्रोल भरवाते हैं,  तो हवा के कारण पेट्रोल की मात्रा कम मिलेगी। इसलिए कम से कम टैंक के रिजर्व तक आने का इंतजार नहीं करें। आधा टैंक हमेशा भरा रखें।

Sunday 25 December 2016

8 से 50 हजार रुपए के इन्वेस्टमेंट से शुरू करें सोलर बिजनेस, होगी अच्छी कमाई

नई दिल्‍ली। अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सोलर बिजनेस में काफी संभावनाएं हैं। मोदी सरकार ने जहां सोलर पावर के प्रमोशन के लिए कई कदम उठाए हैं, वहीं लोगों में भी सोलर पावर के प्रति जागरूकता बढ़ी है, जिससे देश में सोलर बिजनेस का स्‍कोप बढ़ता जा रहा है। दिलचस्‍प बात यह है कि इसके लिए आपको बड़ी इन्‍वेस्‍टमेंट की भी जरूरत नहीं है।

कई कंपनियां मात्र 8 से 50 हजार रुपए के इन्‍वेस्‍टमेंट के बाद आपको अपने साथ जोड़ लेती हैं और आप इनके साथ मिलकर बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इन कंपनियों के साथ जुड़कर आप अच्‍छी खासी कमाई कर सकते हैं। आज हम आपको इस बिजनेस के बारे में विस्‍तार से बता रहे हैं और साथ ही, बता रहे हैं कि कौन सी कंपनियां आपको यह मौका दे रही हैं।

25 से 50 हजार रुपए में शुरू करें बिजनेस
सोलर प्‍लांट इंस्‍टॉलेशन एंड कमीशनिंग कंपनी भारत सोलर एनर्जी द्वारा देश भर में फ्रेंचाइजी दी जा रही है। इसके लिए अलग अलग चार्ज लिए जा रहे हैं। टाउन में फ्रेंचाइजी लेने वालों को 20 हजार रुपए, टियर थ्री सिटी में 25 हजार रुपए, टियर टू सिटी में 28 हजार रुपए और टियर वन सिटी में 32 हजार रुपए देने होंगे।
आप फ्रेंचाइजी लेकर केवल 150 वर्ग फुट जगह पर अपना ऑफिस खोल सकते हैं। कंपनी की ओर से ट्रेनिंग भी दी जाती है, जिसके लिए अलग से चार्ज लिया जाता है।

25 हजार में बने बिजनेस एसोसिएट
सोलर प्रोडक्‍ट्स बनाने वाली कंपनी सु-कैम द्वारा देश भर में बिजनेस एसोसिएट बनाए जा रहे हैं। कंपनी के मुताबिक, मात्र 25 हजार रुपए में कोई भी कंपनी का बिजनेस एसोसिएट बन सकता है। कंपनी इस पैसे से सोलर बिजनेस की पूरी ट्रेनिंग देती है। ट्रेनिंग के बाद आप कंपनी के साथ बिजनेस एसोसिएट के तौर पर जुड़ सकते हैं। इसके लिए आपको कंपनी के प्रोडक्‍ट्स के बारे में लोगों को बताना होगा और यदि लोग कंपनी के प्रोडक्‍ट्स इंस्‍टॉल करते हैं तो आपको प्रोडक्‍ट कॉस्‍ट के हिसाब से कमीशन मिलेगा। कंपनी का दावा है कि आप बिजनेस एसोसिएट बन कर 10 हजार रुपए से लेकर 20 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

बने सोलर सिस्‍टम इंटिग्रेटर
अगर आपके पास टेक्निकल टीम है तो आप सु-कैम के सोलर सिस्‍टम इंटिग्रेटर भी बन सकते हैं। इसके लिए कंपनी की ओर से 50 हजार रुपए लिए जाते हैं। इसके बाद आप ऑर्डर लेकर कंपनी के प्रोडक्‍ट्स इंस्‍टॉल और कमीशन कर सकते हैं। कंपनी की ओर से पहले से तय कीमत पर प्रोडक्‍ट्स दिए जाते हैं।

50 हजार रुपए में लें डीलरशिप
सोलर प्रोडक्‍ट्स बनाने वाली कंपनियां देश भर में डीलर्स बना रही हैं। इसके लिए अलग अलग स्‍कीम्‍स चलाई जा रही हैं। आप दो लाख रुपए इंवेस्‍टमेंट करके सोलर डीलरशिप ले सकते हैं। सु-कैम के मुताबिक, डीलरशिप लेने के लिए आपके पास सेल्‍स और टैक्निकल टीम होनी चाहिए। कंपनी मार्केटिंग एवं ट्रेनिंग सपोर्ट देगी। वहीं, भारत सोलर एनर्जी द्वारा 50 हजार रुपए लेकर डीलरशिप दी जाती है, लेकिन कंपनी का कहना है कि डीलरशिप के लिए डीलर को कम से कम 2 लाख रुपए की पहली बिलिंग करानी होगी। यानी कि पहली बार कम से कम 2 लाख रुपए का सामान लेना होगा।

ऐसे ले सकते हैं डिस्ट्रिब्‍यूटरशिप 
भारत सोलर एनर्जी का कहना है कि पहली बिलिंग 6 लाख रुपए के साथ ही आप कंपनी का डिस्ट्रिब्‍यूटरशिप ले सकते हैं। कंपनी द्वारा 90 हजार रुपए फीस के रूप में लिए जाएंगे। वहीं, सोलर पावर कंपनी मोजरबियर, इंडोसोलर, आदित्‍य सोलर की डिस्ट्रिब्‍यूटरशिप लेने के लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्‍लाई कर सकते हैं। इस पर खर्च कितना आएगा, इसका विवरण इन कंपनियों की वेबसाइट पर नहीं है।

8 हजार रुपए में बनें एजेंट
भारत सोलर एनर्जी अपने प्रोडक्‍ट्स बेचने या सोलर प्‍लांट इंस्‍टॉल कराने के लिए कमीशन एजेंट भी रखती है। इसके लिए कंपनी केवल 8 हजार रुपए फीस के रूप में लेती है। इसके बाद आप कंपनी के प्रोडक्‍ट्स बेच सकते हैं। कंपनी बदले में आकर्षक कमीशन भी देती हैं। आप दूसरी कंपनियों से संपर्क करके उनकी एजेंसी के बारे में पता कर सकते हैं।

Saturday 24 December 2016

क्रेडिट कार्ड यूजर्स को मिलते हैं ये राइट्स, जरूरत पर ऐसे करें यूज

नई दिल्ली। आप क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि क्रेडिट कार्ड यूजर के तौर पर आपके पास किस तरह के राइट्स हैं। जरूरत पड़ने पर आप इन राइट्स का यूज कर सकते हैं। उपभोक्‍ता के अधिकार के तौर पर सरकार और रिजर्व बैंक आपके हितों की रक्षा करने के लिए ये राइट्स देते हैं। ऐसे में आज आपको हम बता रहे हैं, कि क्रेडिट कार्ड होल्डर के रूप में आपके पास क्या राइट्स हैं और इनका यूज आपको कैसे करना चाहिए।

किस तरह के होते हैं राइट्स
पंजाब एंड सिंध बैंक के पूर्व सीजीएम जीएस बिंद्रा ने बताया कि क्रेडिट कार्ड धारक को तीन तरह के राइट्स मिलते हैं। एक तो वह जो उसे बैंक के तरफ से हुई चूक की वजह से मिलते हैं। दूसरा यह है कि अगर बैंकिंग ट्रांजैक्शन में किसी थर्ड पार्टी की वजह से फ्रॉड हुआ है। तीसरा कस्टमर की अनदेखी से प्रॉब्लम हुई है।

फ्रॉड होने पर क्‍या करें
आपके साथ क्रेडिट कार्ड यूज करते समय जिस तरह का फ्रॉड और मिसयूज हुआ है, उसकी सबसे पहली जानकारी आपको अपने बैंक को देनी चाहिए। ये जानकारी आप बैंक को टोल फ्री नंबर, आईवीआर नंबर, ई-मेल आदि के जरिए दे सकते हैं।

अपना कार्ड ब्‍लॉक कराएं
हो सकता है कि कोई फ्रॉड के जरिए आपके क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग या पेमेंट कर दे। ऐसी सिचुएशन में आप बैंक को जितनी जल्दी हो सके इन्फॉर्म करें और अपना कार्ड ब्‍लॉक कराएं । अगर आप बैंक द्वारा तय समय में क्रेडिट कार्ड से अवैध ट्रांजेक्‍शन के बारे में जानकारी नहीं देते हैं तो बैंक यह मानेगा कि आपने यह ट्रांजेक्‍शन स्‍वीकार कर लिया है और बैंक आपको इसकी हुए नुकसान की भरपाई नहीं करेगा।

बैंक करेगा आपके कार्ड से ट्रांजेक्‍शन की जांच
बैंक आपकी शिकायत के बाद आपके कार्ड को ब्‍लॉक कर देगा और आपके कार्ड से अवैध ट्रांजैक्शन की अपने स्‍तर पर जांच पड़ताल करेगा। अगर बैंक को लगता है कि आपके कार्ड से अवैध तरीके से ट्रांजैक्‍शन किया गया है तो वह यह अमाउंट आपके अकाउंट में वापस डाल देगा। अगर बैंक आपके साथ धोखाधड़ी की बात को स्‍वीकार नहीं करता है तो उसे यह साबित करना होगा कि यह आपकी गलती की वजह से हुआ है या आपकी वजह से कार्ड की ऐसी डिटेल चोरी हो गई है जो गोपनीय होती है।

सिस्‍टम में कमी से हुए नुकसान की भरपाई करेगा बैंक
अगर आपको क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक के सिक्‍युरिटी सिस्‍टम में कमी के कारण आपके क्रेडिट कार्ड से अवैध ट्रांजैक्‍श्‍न होता है तो बैंक आपको हुए नुकसान की पूरी भरपाई करेगा।

5 करोड़ रुपए तक के नुकसान की भरपाई की कर कर सकते है मांग
सायबर सिक्‍योरिटी मामलों के एक्‍सपर्ट पवन दुग्‍गल ने बताया कि अगर आप आईटी एक्‍ट के तहत अवैध ट्रांजैक्‍शन से हुए 5 करोड़ रुपए तक के नुकसान की भरपाई के लिए मांग कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि अवैध ट्रांजैक्‍शन में आपकी कोई गलती न हो।

बैंकिंग लोकपाल के पास कर सकते हैं शिकायत
अगर बैंक आपकी शिकायत को रिजेक्‍ट कर देता है या आप बैंक के जवाब से संतुष्‍ट नहीं है तो आप बैंकिंग लोकपाल के पास शिकायत कर सकते हैं। अगर आपकी शिकायत का समाधान बैंकिंग लोकपाल के यहां भी नहीं होता है या आप उसके आदेश से संतुष्‍ट नहीं है तो आदेश के 30 दिन के अंदर रिजर्व बैंक के डिप्‍टी गवर्नर के पास अपील कर सकते हैं।

'दंगल' को लेकर जब मुश्किल में पड़े आमिर तो सलमान ने ऐसे की थी मदद

मुंबई.आमिर खान स्टारर फिल्म 'दंगल' रिलीज हो गई है। लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि अगर सलमान खान उनकी मदद नहीं करते तो शायद यह फिल्म नहीं बन पाती या फिर किसी और नाम से रिलीज होती। अगर आप फिल्म देखेंगे तो सबसे पहले सलमान के दोस्त पुनीत इस्सर को शुक्रिया अदा करते हुए क्रेडिट दिया गया है। हालांकि, फिल्म में कहीं भी उनका रोल नहीं है। तब सवाल यही पैदा होता है कि पुनीत की फिल्म में क्या भूमिका रही है? आइए जानते हैं इसके पीछे की कहानी...
कुछ महीने पहले आमिर खान ने मीडिया को बताया था की पुनीत इस्सर ने ही उन्हें 'दंगल' वाला टाइटल दिया था। बता दें कि प्रोडक्शन हाउस फिल्मों के टाइटल एडवांस में रजिस्टर्ड करा लेते हैं। ताकि लास्ट मोमेंट में दिक्कत न आए। जब आमिर ने महावीर फोगाट की बायोपिक को 'दंगल' नाम देने का फैसला लिया तो पाया कि यह तो पुनीत पहले ही रजिस्टर्ड करा चुके हैं। चूंकि, पुनीत सलमान के बहुत अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में आमिर ने सलमान को अप्रोच किया और पुनीत से 'दंगल' टाइटल दिलाने की मांग की।
सलमान ने एक बार कहा और पुनीत ने दे दिया टाइटल
आमिर की रिक्वेस्ट के बाद सलमान ने पुनीत को फोन किया और उन्होंने टाइटल आमिर को दे दिया। पुनीत ने बताया, "मेरे पास सलमान का फोन आया। उन्होंने कहा- 'पुन्स, आमिर एक फिल्म बना रहा है और उसे 'दंगल' टाइटल चाहिए, जो तुम्हारे पास रजिस्टर है।' उन दिनों आमिर मुंबई से बाहर थे। जब वे वापस आए तो उन्होंने मुझे फोन किया। हमारी मुलाकात हुई और मैंने बिना कुछ सोचे-समझे उन्हें यह टाइटल दे दिया। उसके बाद मैंने कभी भी आमिर को फोन नहीं किया। हालांकि उन्होंने मुझे पूरी स्क्रिप्ट भी सुनाई थी। जब उन्हें यह टाइटल मिल गया तो वो काफी इमोशनल हो गए थे।"

Friday 23 December 2016

Government Eases Rules: पासपोर्ट बनवाना हुआ आसान, सरकार ने बदल दिए हैं ये नियम

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने नए साल से पहले आम आदमी को बड़ा उपहार दिया है। अब पासपोर्ट बनवान बेहद आसान हो गया है। नए नियमों के मुताबिक अब जन्‍म तारीख लिखे आधार या ई-आधार को पासपोर्ट आवेदन के दौरान प्रूफ के रूप में स्‍वीकार किया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले लोगों को सहूलियत देने के लिए प्रक्रिया को आसान और उदार बनाया है।

अब जरूरी 15 डॉक्युमेंट्स को कम कर 9 किया
  • पासपोर्ट आवेदन करने के लिए अब 15 जरूरी डॉक्युमेंट्स की जगह सिर्फ 9 डॉक्युमेंट्स ही समिट करने होंगे।
  • कई तरह की सूचनाओं को स्वघोषित कर दिया गया है।
  • कई तरह के प्रपत्रों को जन्म दिन प्रमाणपत्र के तौर पर मान्यता मिली।
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, चुनाव पहचान पत्र, एलआइसी के बांड्स को जन्म प्रमाण पत्र माना जाएगा।

शुक्रवार को विदेशी मंत्री ने किया नए नियमों का ऐलान
  • विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह ने शुक्रवार को पासपोर्ट आवेदन के नए नियमों का ऐलान किया।
  • उन्होंने बताया कि विवाहित लोगों के लिए मैरिज सर्टिफिकेट देने की अनिवार्यता भी खत्म कर दी गई है।
  • अलग हो चुके कपल या तलाकशुदा लोगों के लिए पति/पत्नी का नाम लिखना भी जरूरी नहीं होगा।
  • माता या पिता या फिर कानूनी अभिभावक में से सिर्फ किसी एक का नाम देना होगा।
  • इससे सिंगल पैरंट्स वाले बच्चों को आसानी होगी।
  • अनाथ बच्चों के मामले में अनाथालय के लेटरहेड पर डेट ऑफ बर्थ की पुष्टि की जा सकेगी।
  • साथ ही, गोद लिए बच्चों के मामले में आवेदक सादे कागज पर सेल्फ डिक्लेरेशन दे सकता है।

बदले पुराने ये नियम
  • पासपोर्ट रूल्‍स 1980 के नियमों के अनुसार 26 जनवरी 1989 को या इसके बाद जन्‍मे सभी आवेदनकर्ता पासपोर्ट के लिए बर्थ सर्टिफिकेट को जन्‍म तिथि के दस्‍तावेज के रूप में पेश करना होता था।
  • अब जन्‍म एवं मृत्‍यु रजिस्‍ट्रार/नगर निगम/ स्‍कूल टीसी/ 10वीं कक्षा की परीक्षा का सर्टिफिकेट भी स‍बमिट किए जा सकते हैं।
  • इसके अलावा पैन कार्ड या पे पेंशन ऑर्डर भी स्‍वीकार किए जाएंगे।

शुरू हुई ट्विटर सेवा
  • लोगों की शिकायतों को दूर करने के लिए ट्विटर सेवा भी शुरू की गई है। इसमें भारतीय दूतावासों और पासपोर्ट ऑफिसों के ट्विटर हैंडल को एक प्लैटफॉर्म पर लाया गया है।

Reliance Jio का एक और धमाका, अब लॉन्च किया ये नया प्लान


नई दि‍ल्‍ली। Reliance Jio ने 51 रुपए में स्पेशल डाटा बूस्‍टर पैक लॉन्‍च कि‍या है। यह बूस्टर प्लान आपके इन्टरनेट की स्पीड को बढ़ाने का काम करता है। मान लीजिए आपने शुरुआती ऑफर में रोजाना FREE 4GB हाई स्‍पीड डाटा का इस्‍तेमाल कर लिया तब इन्टरनेट की स्‍पीड घटकर 128kbps हो जाती है। इसीलिए इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए कंपनी ने 31 मार्च 2017 तक यह ऑफर दिया है।
Jio ने 31 मार्च तक की सभी सर्विस FREE
  • Reliance Jio ने अब अपने फ्री डाटा और वॉयस कॉलिंग सर्वि‍सेज को 31 दि‍संबर 2016 से बढ़ाकर 31 मार्च 2017 तक कर दि‍या।
  • कंपनी ने इसे हैप्‍पी न्‍यू ईयर ऑफर का नाम दि‍या है।
  • इस ऑफर के तहत यूजर्स को केवल 1 GB हाई स्‍पीड डाटा ही मि‍लेगा, जो कि‍ अभी 4GB डाटा है।

Jio का बूस्टर पैक लॉन्च
  • कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर स्‍पेशल डाटा बूस्‍टर पैक लॉन्‍च कि‍या है। यह 51 रुपए का पैक है।
  • पैक के तहत आपको एक दि‍न की वैलेडि‍टी के साथ 1GB LTE डाटा दि‍या जाएगा।

हाईस्‍पीड डाटा वाले ऐसे करें यूज
  • अगर कोई यूजर हाई-स्‍पीड डाटा चाहता है तो वह डाटा लि‍मि‍ट खत्‍म होने के बाद इस बूस्‍टर पैक का यूज कर सकते हैं।
  • इससे उन्‍हें हाईस्‍पीड डाटा मिलेगा, जिसके जरिए वह अपना डाटा पैक खत्‍म होने के बाद भी हाईस्‍पीड इंटरनेट चला सकेंगे।
  • रि‍चार्ज करने के लि‍ए यूजर्स अपने माईजि‍यो ऐप या जि‍यो वेबसाइट से अपडेट कर सकते हैं।

Thursday 22 December 2016

गधे से रेप करने चला था शेख, उल्टा गधे ने ही शेख के साथ...


सऊदी अरब।  खबरों के अनुसार, घटना सऊदी अरब की है, यहाँ खबर के मुताबिक शेख गधे के साथ दुष्कर्म करना चाह रहा था। शेख को पास आता देख गधे ने हमला कर दिया और दुलत्ती मारकर उसकी जान ले ली। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उसने शेख की लाश के पास गधे के साथ खड़ी एक एसयूवी देखी। पुलिस को इस घटना के बिंदुओं को जोड़ने में जरा भी देर नहीं लगी।

सूनसान जगह देखकर एक शेख का दिल गधे पर आ गया और उसने गधे के साथ रेप करने की कोशिश की। मगर, गधे ने अपनी आबरू बचाने के लिए शेख पर हमला कर दिया। गधे ने उसके चेहरे पर लात मारी और फिर तीन बार उसकी छाती पर हमला किया। इस हमले में शेख मारा गया।

पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो बीच रेगिस्तान एक शख्स का शव पड़ा था, पास में एक गधा मौजूद था और दूर खड़ी थी उसकी एसयूवी। पुलिस ने बताया कि शेख की पैंट उसकी एसयूवी में थी। पुलिस ने इस मामले में शेख का नाम नहीं बताया।

पार्ट टाइम काम कर कीजिए 2 हजार रुपए प्रति घंटे तक की कमाई, ये हैं 6 बेस्ट ऑप्शंस

  • आप घर बैठे पार्ट काम करकें 2000 रुपए प्रति घंटा तक कमा सकते हैं।
  • नौकरी के बाद बचे हुए समय में आपकों करना होगा कुछ घंटे काम
  • इसके लिए बस आपके पास ऑनलाइन काम करने की स्किल होनी जरूरी है।
नई दिल्ली। पार्ट टाइम नौकरी कौन नहीं करना चाहता। बस शर्त यहीं रहती है कि कमाई अच्छी हो। कुछ ऐसी ही जॉब के ऑप्शन उपलब्ध है जिनके जरिए आप अपने शौक को बरकरार रख अच्छी कमाई भी कर सकते है। नौकरी के बाद बचे हुए समय में आप महज कुछ घंटे काम करके अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। इसके लिए बस आपके पास ऑनलाइन काम करने की स्किल होनी जरूरी है। हम आपको ऐसे ही 5 बेस्‍ट पार्ट टाइम जॉब के बारे में बता रहे हैं। जिनके जरिए हर घंटे हो सकती है 2000 रुपए तक कमाई


ऑप्शन नंबर-1: सोशल मीडिया असिस्‍टेंट
  • होना चाहिए ये स्किल: इस जॉब में आपको इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के चैनल्स जैसे फेसबुक,  ट्विटर, लिंक्डइन, यूट्यूब इत्‍यादि का यूज करना आता हो।
  • क्या करना होगा: इसमें आपको किसी कंपनी, संस्था, वेबसाइट, न्यूज पेपर के कंटेंट और इन्फॉर्मेशन को इंटरनेट के विभिन्न चैनल्स पर कम्यूनिकेट करना आना चाहिए।
  • कमाई: इस पार्ट टाइम जॉब में आप हर घंटे 1400 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। इसमे जॉब में काम के हिसाब से पैसा मिलता है।
ऑप्शन नंबर-2: सॉफ्टवेयर डेवलपर
  • होना चाहिए ये स्किल: इस जॉब के लिए आपको सॉफ्टवेयर फील्ड की जरूरी प्रोग्रामिंग आनी चाहिए। दरअसल आजकल सॉफ्टवेयर डेवलपर की मार्केट में पार्ट टाइम और प्रोजेक्‍ट बेस काम की बहुत अधिक मांग है।
  • क्या करना होगा: इस जॉब में आपको सॉफ्टवेयर डेवलप करना, नए ऐप तैयार करनेे और नई वेबसाइट डेवलप करने जैसे काम करने होंगे।
  • कमाई: इस पार्ट टाइम जॉब में आप 1500 से 2000 रुपए प्रति घंटे तक कमा सकते हैं।
ऑप्शन नंबर-3: फ्रीलान्स फोटोग्राफर
  • होना चाहिए ये स्किल: इस जॉब में आपको फोटोग्राफी, फोटोशॉप और ग्राफिक डिजाइनिंग में स्किल्ड व इंटरनेट टूल का उपयोग करना आता हो।
  • क्या करना होगा: इसमें आपको कंपनियों, संस्थाओं, न्यूज पेपर, मैगजीन, वेबसाइट या किसी व्यक्ति विशेष के लिए फोटोग्रॉफी करनी होगी। इसके अलावा फोटो-वीडियो तैयार करने होंगे।
  • कमाई: इस पार्ट टाइम जॉब के लिए काम करके आप प्रति घंटे 1400 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। इस जॉब में काम के हिसाब से पैसा मिलता है।
ऑप्शन नंबर-4: कॉपी एडिटर और राइटर
  • होना चाहिए ये स्किल: इस जॉब के लिए कॉपी एडिटिंग और राइटिंग में कुशल होना जरूरी है। इसके अलावा स्टाइल गाइड के साथ काम करना भी आना चाहिए।
  • क्या करना होगा: इसमें आपको कंटेंट या कॉपी एडिटर के तौर पर ग्रामर एवं स्पेलिंग को ठीक करना और कंटेंट को एडिट करना होगा।
  • कमाई: इस पार्ट टाइम जॉब में आप 1100 रुपए प्रति घंटे तक कमा सकते हैं। इसमें शब्दों और पेज के हिसाब से पारिश्रमिक मिलता है।
ऑप्शन नंबर-5: टेम्पररी ट्रांसक्रिप्ट प्रोसेसर
  • होना चाहिए ये स्किल: इसके लिए कंप्‍यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए, ताकि डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम आप कर सकें।
  • क्या करना होगा: डाटा कलेक्शन करना और इसे सिस्टमैटिक बनाने का काम करना होगा। असाइनमेंट में टाइम, स्पीड और एक्युरेसी का भी खयाल रखना होगा।
  • कमाई: इस पार्ट टाइम जॉब में आप 1000 रुपए प्रति घंटे तक की कमाई कर सकते हैं।
ऑप्शन नंबर-6:
ऑनलाइन रिसर्चर
  • होना चाहिए ये स्किल: इस जॉब में आपको संबंधित बिजनेस का जनरल नॉलेज, रिसर्च स्किल और क्वालिटी कंटेंट तैयार करना आना चाहिए।
  • क्या करना होगा: इसमें आपको ऑनलाइन रिसर्चर को संबंधित बिजनेस से जुड़े सवालों के हाई क्वालिटी के जवाब और उनको एक्सप्लेन करना आना चाहिए।
  • कमाई: इस पार्ट टाइम जॉब में आप हर घंटे 1400 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। इस जॉब में प्रोजेक्ट के आधार पर पैसा मिलता है।

Wednesday 21 December 2016

WhatsApp यूजर्स को लेकर हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

नई दिल्‍ली। सोशल मीडिया ग्रुप्‍स के एडमिंस के लिए यह खबर बड़ी राहत वाली है। दिल्‍ली हाईकोर्ट ने एक प्रमुख फैसले में कहा है कि सोशल मीडिया ग्रुप पर अन्‍य लोगों द्वारा डाली जाने वाली अपमानजनक सामग्री के लिए ग्रुप एडमिन को जिम्‍मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।
दिल्‍ली हाईकोर्ट ने अपने फैसले में यह स्‍पष्‍ट किया है कि व्‍हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को ग्रुप मेंबर्स द्वारा अपमानजनक सामग्री डालने के लिए जिम्‍मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। इस फैसले का सीधा मतलब है कि पुलिस अब ऐसे सोशल ग्रुप के एडमिन को गिरफ्तार नहीं कर सकती है।
पिछले साल एक व्‍हाट्सएप ग्रुप के सदस्‍य द्वारा विवादित सामग्री पोस्‍ट करने की वजह से उस ग्रुप के एडमिन को गिरफ्तार किया गया है, जिससे यह खबर मीडिया में खूब उछली थी। यह घटना लातूर में घटी थी।

क्‍या था मामला
एक रियल एस्‍टेट कंपनी के अंसतुष्‍ट घर खरीदारों ने एक व्‍हाट्सएप ग्रुप बनाया था, जिसने गुरुग्राम में खरीदारों को घर की डिलीवरी न देकर उन्‍हें धोखा दिया था, कंपनी के प्रमोटर रोज नए बहाने बना रहे थे और लगातार घर देने में देरी कर रहे थे।
  • इस ग्रुप में रियल एस्‍टेट कंपनी के एग्‍जीक्‍यूटिव आशीष भल्‍ला का नाम भी शामिल था। कुछ समय बाद गुस्‍साएं व्‍हाट्सएप सदस्‍यों ने आशीष को बुरा-भला कहना शुरू कर दिया।
  • उनके खिलाफ बहुत से अपशब्‍द और अपमानजनक टिप्‍पणी पोस्‍ट की जाने लगी।
  • इसके बाद आशीष ने उस रियल एस्‍टेट कंपनी को छोड़ दिया, लेकिन व्‍हाट्सएप पर अभी भी उनके खिलाफ अपशब्‍द जारी थे।
  • आशीष भल्‍ला ने व्‍हाट्सएप ग्रुप के खिलाफ एक मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया, इस मामले में एडमिन विशाल दुबे को पक्ष बनाया गया।
कोर्ट की टिप्‍पणी
  • जस्टिस राजीव सहाय की एकल बेंच ने अपनी टिप्‍पणी में कहा कि,
  • मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि एक ग्रुप में किसी सदस्‍य द्वारा की गई अभद्र टिप्‍पणी के लिए ग्रुप एडमिन को मानहानि के लिए कैसे जिम्‍मेदार ठहराया जा सकता है।
  • जज राजीव सहाय ने यह स्‍पष्‍ट किया कि जब भी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर कोई ग्रुप बनाया जाता है तो इसकी सामग्री की मॉनीटरिंग और चेकिंग नहीं की जा सकती, क्‍योंकि यहां सामग्री बहुत अधिक मात्रा में आती है।
  • इससे पहले लातूर मामले में व्‍हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को आईपीसी की धारा 153 तथा आईटी कानून 2000 की धारा 34 और 67 के तहत गिरफ्तार किया गया था।

रेलवे दे रहा है आप सब को 12 लाख जीतने का मोका

नई दिल्ली। रेलवे ने डिब्बों की यात्री क्षमता बढ़ाने, स्टेशनों पर नई डिजिटल क्षमता के विकास और निचले स्तर वाले प्लेटफॉर्म से ट्रेनों में आसानी से चढ़ने-उतरने के बारे में लोगों से अपने विचार देने को कहा है। विभाग ने प्रभावी तरीके से माल लादने और नई कमोडिटी के परिवहन के लिए वैगनों की नई डिजाइन समेत विभिन्न पहलुओं पर बेहतरीन अनूठे विचार के लिए नकद ईनाम की भी घोषणा की है।
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस संदर्भ में रेलवे ने एक अभियान शुरू किया है जिसमें देश के सभी नागरिकों और तबकों से सुझाव मांगे गए हैं। देश के लगभग सभी नागरिकों के रेलवे के बारे में अपने व्यक्तिगत अनुभव हैं। इसीलिए उम्मीद है कि वे पूरे उत्साह के साथ इस अभियान में हिस्सा लेंगे।
ऐसे पा सकते हैं 12 लाख रुपए का ईनाम

  • इस अभियान में लोगों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए रेलवे ने 12 लाख रुपए के छह पुरस्कारों की पेशकश की है।
  • रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बजट में घोषणा की थी कि इस संदर्भ में अभियान शुरू किया जाएगा।
  • रेलवे के अनुसार इसमें भाग लेने की प्रक्रिया, नियम एवं शर्तों, योग्यता, दिशानिर्देश के बारे में वेबसाइट इनोवेट डॉट माईगाव डॉट इन पर उपलब्ध है।
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है।


महंगी हो सकती है रेल यात्रा
  • रेल यात्रियों की जेब अब और ढीली हो सकती है।
  • रेलवे संसाधन जुटाने के लिए किरायों में बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है।
  • इससे पहले वित्त मंत्रालय ने रेलवे के विशेष सुरक्षा कोष के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
  • प्रस्ताव के अनुसार ट्रैक को बेहतर करने और सिग्नल सिस्टम के उन्नयन अन्य सुरक्षा संबंधी उपायों के लिए सुरक्षा उपकर लगाया जाना था।

Monday 19 December 2016

ब्लड डोनेट करने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान...!


नईदिल्ली: अगर आप ब्लड डोनेट करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जान लें कुछ ऐसी बातें जो शायद ही आपको पता हो. जी हां, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन लोग ब्लड डोनेट नहीं कर सकते


  • एक सप्ता‍ह पहले यदि आपको कोल्ड या फीवर रहा हो
  • एंटीबायोटिक का ट्रीटमेंट हो रहा हो, इंसुलिन थेरेपी चल रही हो या फिर कोई मेडिसिन ले रहे हो
  • यदि आपको कार्डियो प्रॉब्लम, हाइपरटेंशन, एपिलेप्सी, डायबिटीज, कैंसर की कोई हिस्ट्री, क्रोनिक किडनी और लीवर डिजीज, ब्लीडिंग टेडेंसी या किसी तरह की सेक्सुअल प्रॉब्लम हो, तो भी आप ब्‍लड डोनेट नहीं कर सकते
  • पिछले 6 महीनों में कोई मेजर सर्जरी रही हो. पिछले 24 घंटे में किसी तरह की कोई वैक्सीनेशन ली हो
  • पिछले 6 महीने में कोई मिसकैरेज या प्रेग्नेंसी हुई हो. या फिर पिछले एक साल से ब्रेस्टफीडिंग करवा रही हों
  • पिछली बार ब्लड डोनेट करते हुए यदि बेहोश हो गए हों
  • नियमित तौर पर ब्लड प्रोडक्ट्स से ट्रीटमेंट हुआ हो
  • ड्रग एडिक्शन की लत हो या रही हो
  • अलग-अलग पार्टनर्स से सेक्सुअल रिलेशनशिप रहे हो. या फिर अनसेफ सेक्सुअल रिलेशन हो
  • एचआईवी पॉजिटिव हो
  • 24 से 48 घंटे के भीतर एल्कोहल का सेवन किया हो

नोटबंदी पर RBI का एक और बड़ा फैसला

नई दिल्‍ली। 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट को अमान्‍य घोषित कर दिया था। ये अमान्‍य नोट बैंकों या डाकघर के खातों में लोग 30 दिसंबर तक जमा करा सकते हैं। आज भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि अब आप 30 दिसंबर तक एक खाते में 5,000 रुपए से ज्‍यादा मूल्‍य के पुराने 500 और 1000 के नोट सिर्फ एक बार ही जमा करवा पाएंगे।
RBI ने और सख्‍त किए नियम
  • बैंक खाते में 5000 रुपए से अधिक सिर्फ एक बार ही जमा करवाए जा सकेंगे।
  • 30 दिसंबर 2016 से पहले जो व्‍यक्ति अपने खाते में 5000 रुपए से अधिक की राशि जमा करवाएगा उससे कम से कम दो अधिकारियों के सामने पूछताछ की जाएगी।
  • पैसे जमा करवाने वाले से यह पूछा जाएगा कि उसने ये पैसे पहले क्‍यों नहीं जमा करवाए और उससे संतोषजनक जवाब मांगा जाएगा।
  • यह जवाब ऑन रिकॉर्ड रहेगा ताकि बाद के चरण में ऑडिट में कोई परेशानी न हो।
  • 5000 रुपए तक की राशि बैंक काउंटर से 30 दिसंबर 2016 तक जमा करवाई जा सकती है।
  • अगर छोटी-छोटी राशि में 5000 रुपए से अधिक की राशि जमा करवाई जाती है तो फिर कम से कम दो अधिकारियों के सामने जमाकर्ता से पूछताछ की जाएगी कि उसने पहले ये पैसे क्‍यों नहीं जमा करवाए।

Sunday 18 December 2016

भूलकर भी इस तरह का न खरीदें फर्नीचर, होगी हानि

नई दिल्ली: सभी चाहते है कि हमारा घर सपनों का महल हो। जिसके कारण हम हर चीज अपने हिसाब से रखते है। इन्ही में से एक है फर्नीचर। जो कि हमारे घर का एक जरुरी हिस्सा है। लेकिन आप ये बात नहीं जानते होगे कि फर्नीचर से आपके घर सुख-दुख आ सकते है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में जो हम फर्नीचर लाते है वो हमारी सफलता, तरक्की, खुशियां लेकर आती है। इसलिए कभी भी फर्नीचर सोचे-समझकर ही घर लाना चाहिए। जिससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा रहें। जानिए कैसे, कब, कहां फर्नीचर लाना चाहिए।


  • अगर आप फर्नीचर में किसी भी तरह की डिजाइन बनवाना चाहते है, तो उसमें फूल, मछली, सूरज. राधा-कृष्ण, गाय हाथी आदि की आकृति बनाएं। इसके साथ ही डार्क पॉलिश न करा कर हल्के रंग की मॉलिश कराएं। यह शुभ साबित होगा।
  • कई बार होता है कि फर्नीचर बनवाते समय हम किनारे नुकीले कर देते है। जो कि सही नहीं है। यह आपके लिए हानिकारक साथ ही घर में नकारात्मक ऊर्जा भी लाता है। इसलिए हमेशा गोल आकार में ही किनारा बनवाएं।
  • अगर आप ऑफिर में फर्नीचर का इस्तेमाल करना चाहते है, तो स्टील का खरीदें। इससे सकारात्मक ऊर्जा आने के साथ-साथ धन की वृद्धि होती है।
  • फर्नीचर या फर्नीचर बनाने वाली लकड़ी किस शुभ दिन ही खरीदें। कभी भी शनिवार, अमावस्या या फिर मंगलवार को न खरीदें।

  • जब भी कभी फर्नीचर खरीदें, तो इस बात का जरुर ध्यान रखें कि वह किस तरह की लकड़ी से बनी है। यानि की हमेशा नीम, शीशम, अशोका, चंदन, सागवान, साल, अर्जुन से बनी हो। वही फर्नीचर खरीदें।
  • आपने फर्नीचर किस दिशा में रखा है। यह भी वास्तु के अनुसार बहुत ही जरुरी है। इससे आपको शुभ और अशुभ फल मिल सकता है। इसलिए हल्का फर्नीचर उत्तर और पूर्व दिशा में और भारी फर्नीचर पश्चिम और दक्षिण दिशा में रखें।
  • अगर आप घर पर ही फर्नीचर का काम करा रहे है, तो इसे दक्षिण या पश्चिम  की दिशा में शुरु करते हुए पूर्व या उत्तर की ओर खत्म कराएं। इससे आपके घर में धन-धान्य और तरक्की आएगी।
  • आप घर पर जिस लकड़ी को फर्नीचर बनाने के लिए लाएं हो। उसे उत्तर-पूर्व या फिर पूर्व, उत्तर की ओर रखें, क्योंकि फर्नीचर बनाने में देरी आपको धन हानि दे सकते है।
  • Saturday 17 December 2016

    वर्ल्ड रिकॉर्डधारी प्रणव धनावड़े के साथ पुलिस ने की धक्कामुक्की!

    नई दिल्ली/मुंबई: स्कूल क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले एक खिलाड़ी के साथ पुलिस ने बदसलूकी की है. मुंबई के प्रणब धनावड़े ने आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस ने उनके साथ धक्कामुक्की की और हिरासत में रखकर गाली गलौज भी की गई. इसके पीछे जो वजह बताई जा रही है वो है क्रिकेट पिच पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर के लिए बनाया जा रहा हैलीपेड.
    स्कूल क्रिकेट में एक हज़ार से ज्यादा रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड कायम करने वाले प्रणब धनावड़े शनिवार को अभ्यास के लिए सुभाष मैदान पंहुचे तो देखा कि मैदान पर हैलीपैड के लिए अलग से इंतजाम किए गए हैं. क्रिकेट पिच के पास ही बने हैलिपेड की देखरेख और सुरक्षा इंतजाम के लिए पुलिस भी तैनात की गई थी. इन्हीं पुलिसवालों से हैलीपेड को लेकर प्रणब धनावड़े का विवाद हो गया. प्रवण का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की और उसके पिता के साथ उसे पकड़ कर पुलिस जीप में बैठा कर पुलिस स्टेशन ले जाया गया.
    दरअसल डोंबीवली के जिमखाना में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर एक निजी कार्यक्रम के लिए आने वाले थे. इनका हॅलिकॉप्टर कल्याण के सुभाष मैदान पर उतरना था. इसलिए वहां पर हैलिपॅड बनाने का काम चालू था. लेकिन जब खेलने वाली पिच के पास प्रणव ने विरोध किया और पुलिस से पूछा कि उन्हें खेलने क्यों नहीं दिया जा रहा है. इसके बाद प्रणब ने पुलिस से लिखित में वो दस्तावेज दिखाने को कहा जिसके आधार पर यहां खेल को रोककर हैलीपेड बना दिया गया. जिसपर पुलिस और प्रणव के बीच बात बड़ी और प्रणव के साथ पुलिस ने धक्कामुक्की की.
    प्रणब को हिरासत में लिए जाने की खबर सुनते ही शिवसैनिक आगबबूला हो गए और थाने जाकर शिवसैनिकों ने जमकर हंगामा किया. शिवसैनिकों के हंगामे के बाद पुलिस ने माफी मांगी और प्रणब और उनके पिता को छोड़ दिया गया.

    खबर मिलने के बाद केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने भी बयान जारी कर कहा कि ''मैं कल्याण में कार्यक्रम के लिए हेलिकॉप्टर से नहीं बल्कि कार से जाऊंगा. प्रणव धनावडे का कहना सही है कि खेल के मैदान में हेलिकॉप्टर लाना ठीक नहीं है.''