Tuesday 28 February 2017

अभिनेता सुनील शेट्टी पर टूटा दुखों का पहाड़ जानें किसकी हुई मौत !!


अभिनेता सुनील शेट्टी पर टूटा दुखों का पहाड़. इतना तो ज़रूर है कि शेट्टी परिवार के लिए यह एक गहरा शोक का समय है।

बुधवार सुबह की शुरुआत एक बुरी ख़बर से। ख़बर है कि बीती रात सुनील शेट्टी के पिता वीरप्पा शेट्टी का निधन हो गया। वो 93 साल के थे।

मंगलवार देर रात डेढ़ बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। वो ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे जहां उनका इलाज चल रहा था। इनदिनों सुनील शेट्टी अपने दोनों बच्चों के करियर सेट करने में व्यस्त रहे हैं। सुनील शेट्टी खुद ही बहुत ही बड़े एक्टर रहे हैं। लेकिन, सर से पिता का साया उठना तो किसी भी बेटे के लिए बेहद दुःख की घड़ी होती है।

एक बात चीत में सुनील शेट्टी ने स्वीकार किया है कि कभी उनके पिता रेस्तरां में प्लेट धोया करते थे। वाकई जिस गरीबी से एक ऐसे पिता ने सुनील शेट्टी जैसे बेटे ही नहीं बल्कि पूरे परिवार को काबिल बना दिया इस पर कोई भी संतान गर्व ही करेगी! ऐसे ही लोगों ने अपनी हिम्मत और लगन से सजायी है ये दुनिया।

ज़ाहिर है अस्पताल से बॉडी घर आएगा और उसके बाद ही बाकी का कार्यक्रम किया जाएगा। ख़बर है कि अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा। इतना तो ज़रूर है कि शेट्टी परिवार के लिए यह एक गहरा शोक का समय है।

नोटबंदी के बाद अब बैंकों का बड़ा झटका


नोटबंदी का असली रंग अब बैंक दिखाने जा रहे हैं. बैंकों के बदले हुए नियम जनता के लिए 1 मार्च से लागू हो जाएंगे और यह किसी झटके से कम नहीं हैं

भारत की जनता जहां डीमोनिटाइजेशन से परेशान थी अब रीमोनिटाइजेशन का वायरस इनकी लाइफ में कल से आने वाला है. नोटबंदी से जहां लोग परेशान हुए वहीं बैंकों की हालत खराब हुई. यानी नोटबंदी बैंकों के लिए हले की हड्डी बन गई है.

गला गीला करने के लिए बैंकों ने अब जनता को 1 मार्च से नए झटके देने का पूरा प्लान कर लिया है. जी हां, नई तारीख से आपका ही बैंक आपकी जेब खाली कर देगा. तीन बैंकों में 1 मार्च से कुछ बैंकों ने नई व्यवस्था लागू होने जा रही है. ऐसी व्यवस्था जो आम आदमी की कमर तोड़ सकती है...

HDFC बैंक का झटका
HDFC बैंक ने नई तारीख से कुछ बदलाव किए हैं. जिन लोगों के एचडीएफसी में अकाउंट हैं, उनके लिए खुशी की बात ये है कि उनको एक मार्च से 4 बार डिपोजिट-विड्रॉल पर किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लगेगा. अब दुख की बात सुनिए... जैसे ही आप पांचवीं बार डिपोजिट-विड्रॉल करने जाएंगे तो आपको 150 रुपए सिर्विस चार्ज देना होगा. कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा देने और नकदी लेन-देन को हतोत्साहित करने के लिए बैंक बचत खातों से कुछ निश्चित लेन-देन के बाद शुल्क वसूलेंगी. दूसरा नियम है कि अब एचडीएफसी की होम ब्रांच से 2 लाख रुपए तक ही निकाल सकते हैं

इसके ऊपर अगर आप कैश विड्रॉयल करते हैं तो आपको हर हजार रुपए पर 5 रुपए या न्यूनतम चार्च 150 रुपए देने होंगे और तीसरा नियम ये हैं कि दूसरी बैंक की ब्रांच से रोज 25000 रूपये तक ट्रांजेक्शन मुफ्त कर सकेंगे और राहत की बात यह है कि सीनियर सिटीजन व बच्चों के खातों पर किसी तरह का चार्ज नहीं लगाया गया है।


AXIX बैंक का झटका
जिनका एक्सिस बैंक में अकाउंट हैं वो अब एक महीने में एक लाख रुपए तक डिपोजिट और विड्रॉल कर सकते हैं. यहां चार बार लेन-देन तक किसी तरह का चार्ज नहीं लगेगा. इसके बाद पांचवें लेन-देन पर 150 रुपए सर्विस चार्ज देना होगा. इसके बाद हर लेने-देन पर हर हजार रुपए पर 5 रु. या न्यूनतम चार्ज 150 रुपए देना होगा.

ICICI बैंक का झटका
होम ब्रांच में चार से ज्यादा कैश और ट्रांजैक्शंज पर कम-से-कम 150 रुपये चार्ज किया जाएगा. इसके अलावा महीने लिमिट एक लाख रुपए तक रखी जा सकती है

एटीएम में भी शुरु हो चुका है चार्ज लगना
नोटबंदी के बाद अब एटीएम से कैश निकालने की लिमिट रोज 10,000 रुपए थी लेकिन 20 फरवरी से हर हफ्ते 50 हजार रुपये तक कर दी गई है. आरबीआई के पुराने निर्देश के अनुसार, अगर कोई अपने बैंक के एटीएम से महीने में 5 बार से ज्यादा ट्रांजैक्शन करता है तो उसे 20 रुपये चार्ज के रूप में देने पड़ते थे. इसके तहत दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु में दूसरे बैंक के एटीएम यूज करने पर 3 ट्रांजैक्शन फ्री थे जबकि दूसरे शहरों में 5 ट्रांजैक्शन फ्री थे.

एक जनवरी से ये नियम फिर से लागू हो गए हैं. नोटबंदी से पहले एसबीआई, पीएनबी और आईसीआईसीआई बैंक 5 ट्रांजैक्शन के बाद प्रति ट्रांजैक्शन पर 15 रुपये चार्ज करते थे. इनके अलावा ज्यादातर दूसरे बैंक हर एटीएम ट्रांजैक्शन पर 20 रुपये वसूल रहे थे. अब ये चार्ज फिर से शुरू हो गए हैं. फिलहाल एचडीएफसी, आईसीसीआई और एक्सिस बैंक ने नए नियम को लागू करने का फैसला किया है. जो बैंकों के लिए तो ये गुड न्यूज है वहीं आम जनता के लिए काफी शॉकिंग

दुनिया का बेस्ट पति, इसका कारनामा जानकर हर पति जल उठेगा!


ये खबर ही ऐसी है कि हर औरत पढ़ना चाहेगी और हर पति चाहेगा कि उसकी बीवी इसे न पढ़ पाए। मामला बेस्ट पति का है और बेस्ट पति ने कुछ ऐसा किया है जो कोई न कर पाएगा।

हालांकि हर बीवी चाहती है कि उसका पति परफेक्ट कहलाए और वो सारे काम करे जो बीवी को खुश करते हों, लेकिन बीवी को खुश करना कितना मुश्किल काम है, ये एक पति ही जान सकता है।

इस फोटो में छिपा है बेस्ट पति का राज...


अब आप फोटो देखकर सोच रहे होंगे कि आखिर में ये है क्या!! तो सोचिए और बताइए कि ये बवंडर है या सुनामी। नहीं समझ आ रहा क्या? कैसे समझ आएगा जब फोटो ही नहीं क्लीयर है। आइए बताते हैं कि असल में इस तस्वीर में कौन है और क्या कर रहा है। जानने के बाद हर पति शर्मा जाएगा..

ध्यान से देखिए तस्वीर को, इसमें एक औरत दिखाई देगी। लेकिन एक और शख्स है जिसने अपने चेहर को ढक रखा है। दरअसल ये फोटो शॉ़पिंग मॉल की है और जिस शख्स का चेहरा नहीं दिख रहा वो है असली 'जोरू का गुलाम' उसने 100 से अधिक शॉपिंग बैग ले रखे हैं जिससे उसका चेहरा ढक गया है। और एक रंगीन, ऊंचे पहाड़ की तरह दिखाई दे रहा है।

Monday 27 February 2017

आपके मोबाइल-PC को सेफ रखेंगे सरकार के ये 5 एप, ऐसे करें फ्री डाउनलोड


नई दिल्ली। भारत सरकार ने डिजिटल ट्रांजैक्शन को सेफ और सिक्योर बनाने के उद्देश्य से 5 एप लॉन्च किए हैं, जिनके जरिए आप अपने डेस्कटॉप, लैपटॉप, मोबाइल को सुरक्षित रख सकते हैं।

ये एप लॉन्च करने का सरकार का उद्देश्य डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देना है। भारत सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने 'साइबर स्वच्छता केंद्र' नाम की वेबसाइट लॉन्च की है। इस वेबसाइट से एप डाउनलोड किए जा सकते हैं।

सरकार की इस वेबसाइट में सॉल्युशन के तौर पर सिक्युरिटी टूल्स का विकल्प दिया गया है। इसमें फ्री बोट रिमूवल टूल के रूप में क्विक हील का लिंक दिया गया। इस लिंक पर क्लिक करके एप को डाउनलोड किया जा सकता है।
इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें एप- http://www.quickheal.co.in/bot-removal-tool

इस एप से यूएसबी की करें सफाई
‘यूएसबी प्रतिरोध’ एप से आप रिमूवल स्टोरेज मीडिया जैसे- पेन ड्राइव्स, एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव्स, मोबाइल फोन और अन्य यूएसबी मास स्टोरेज डिवाइस को सुरक्षित कर सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें एप- https://cdac.in/usbpratirodh

एपसमविद से विंडोज सिस्टम को बचाएं
'एपसमविद' टूल डेस्कटॉप आधारित एप्लीकेशन है, जिससे आप अपने विंडोज ऑपरेटिंग डेस्कटॉप सिस्टम को साइबर अटैक से बचा सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें एप- https://cdac.in/appsamvid

यह एप करेगा मोबाइल को सिक्योर
'एम-कवच' ऐप वाई-फाई, ब्लू-टूथ, मोबाइल डिवाइस की चोरी, एसएमएस स्पैम आदि से जुड़े अटैक में कारगर साबित हो सकता है। सरकारी साइट पर मौजूद सारे सॉल्युशन फ्री है। इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें एप- https://cdac.in/mkavach

ब्राउजर जेएसगार्ड से बचाएं वेब पेज
एचटीएमएल और जावास्क्रिप्ट के अटैक से बचने के लिए वेब ब्राउजर जेएसगार्ड एप को डाउनलोड करें। यह एप यूजर्स को मैलिसियस वेब पेज विजिट करने पर अलर्ट करता है और साथ ही उस वेब पेज का डिटेल एनालिसिस प्रोवाइड कराता है। इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें एप- 

फायरफॉक्स वेब ब्राउजर के लिए :
https://addons.mozilla.org/en-US/firefox/addon/browser-jsguard/

Sunday 26 February 2017

गावस्कर-गांगुली ने सीरीज में वापसी के लिए दिया मंत्र


भारत के दो पूर्व कप्तानों सुनील गावस्कर और सौरव गांगुली ने पुणे टेस्ट में मिली 333 रन की करारी हार के बाद सीरीज में वापसी करने के लिए अपने सुझाव दिए हैं।

इन दोनों पूर्व दिग्गजों का मानना है कि सीरीज में बाकी बचे 3 टेस्ट मैचों के लिए ऐसी पिचें मुहैया कराई जाएं जो घरेलू टीम को फायदा पहुंचाएं न कि मेहमान टीम को। लगातार 19 टेस्ट तक अविजेय रहने वाली विराट सेना को पुणे में मिली करारी हार से भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को करारा झटका लगा। भारतीय टीम की प्रशंसकों ने जमकर आलोचना भी की। लेकिन सबका ध्यान इस बात पर है कि कंगारुओं को किस तरह मात दी जाए। इसके लिए गावस्कर और गांगुली ने मांग की है कि बंगलूरू, रांची और धर्मशाला में टीम इंडिया को सपाट विकेट उपलब्ध कराए जाए।

गांगुली की मांग है कि टीम इंडिया को वैसी पिचें दी जांए जिनपर भारतीय टीम ने इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया। गांगुली का मानना है पुणे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीयों को यह सीख दे दी है कि इस तरह की मुश्किल पिच पर किस तरह बल्लेबाजी की जाती है। यदि आगे मैचों में भी पुणे की तरह घुमावदार पिचें मिलेगी तो भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह भयावह होगा। अब आशा की जा रही है कि क्यूरेटर ऐसी पिचें तैयार करेंगे जिसका घरेलू बल्लेबाजों और गेंदबाजों को फायदा हो। साथ ही ओ'कीफ की गेंद को स्पिन कराने की क्षमता का आकलन हो सके।

भले ही शेन वॉर्न जैसे दिग्गज ने स्टीव ओ'कीफ की क्षमता का कमतर आका हो लेकिन वॉर्न की यह बात शतप्रतिशत सही साबित हुई कि ज्यादा घुमावदार पिच का नुकसान टीम इंडिया को ही होगा। श्रीलंका में मिली हार से सबक लेते हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों ने गेंद को स्पिन होने से पहले ही खेलने की रणनीति का पालन किया। यदि वह गेंद को घूमने देंगे तो गेंद बल्ले के कोने पर लगकर फील्डर्स के हाथों में जा सकती है।

गांगुली मानते हैं कि टॉस ने भी पुणे में बड़ी भूमिका अदा की। यदि टीम इंडिया टॉस जीत जाती तो मैच का परिणाम कुछ और होता। टेस्ट मैच में हार जीत का फैसला टॉस से निर्धारित नहीं होने दें। अगले तीन मैच अच्छी विकेट पर खेलें। ऐसी पिचों पर चौथे-पांचवें दिन गेंद टर्न लेती है। ऐसे में मैच आखिर तक जाता है। यदि आप घुमावदार विकेट बनाते हैं तो इसका नुकसान आपके बल्लेबाजों को भी होगा। भारतीय टीम ऐसी पिचों पर खेलकर ही वापसी कर सकती है।

गावस्कर का मानना है कि भारत को हाइ स्कोरिंग मैच ज्यादा सूट करते हैं। जैसा कि हमें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में देखने को मिला। दोनों टीमें लगातार 400 से ज्यादा रन बना रही थीं। पुणे में ऑस्ट्रेलिया की जीत ने भारत दौरे से पहले उनकी तैयारी को सही साबित किया है जिसमें उन्होंने दुबई स्थित आईसीसी क्रिकेट अकादमी में जाकर कई तरह की स्पिन विकेट पर अभ्यास किया। एशिया में लगातार 9 टेस्ट में हारने के बाद उनका विश्वास लौटा है कि वो भी इस तरह की पिचों पर जीत हासिल कर सकते हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुणे में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में भारत को 333 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय बल्लेबाज ओ'कीफ की फिरकी के जाल में फंसकर ढेर हो गए। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Saturday 25 February 2017

ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लिया तो अब ये बात भी जान लीजिए, किसी ने बताई नहीं होगी

अगर आपने ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लिया है तो वाहन लेकर मस्ती मारने के लिए निकलने से पहले यह बात जरूर जान लीजिए, शायद ही किसी ने बताई हो आपको।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया है कि ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिस चालान काटने के साथ साथ ड्राइवर का लाइसेंस भी रद्द किया करेगी। पंजाब ट्रांसपोर्ट विभाग और ट्रैफिक पुलिस को इस आदेश का नोटिफिकेशन पहुंचा तो इस बात का खुलासा हुआ। विभाग ने अब यह आदेश प्रदेश के सभी पुलिस प्रमुखों और ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों को जारी कर दिए हैं, साथ ही जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
एडीसीपी ट्रैफिक ध्रुव दहिया ने बताया कि इस आदेश के तहत सभी लाइसेंस तीन महीने के लिए रद्द किए जाएंगे। नोटिफिकेशन के तहत पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत ओवरस्पीड, ड्रंक एंड ड्राइव, वाहन चलाते समय मोबाइल सुनना और ओवरलोड के पहले चालान के बाद ही चालक का लाइसेंस रद्द किया जाएगा। उनका कहना है कि यह रूल तोड़ने वाले लोगों का चालान और पूरी डिटेल ट्रांसपोर्ट विभाग को लेटर लिख भेज दिया जाएगा।
ध्रुव दाहिया का कहना है कि शुरूआत में तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द किया जाएगा। उसके बाद भी चालक नियम तोड़ता है तो नियमों के मुताबिक उसका लाइसेंस पूरी तरह रद्द करने के लिए लिख कर भेजा जाएगा। जिला ट्रांसपोर्ट अधिकारी लवजीत कौर कलसी का कहना है कि नोटिफिकेशन की कॉपी आ गई है। ट्रैफिक पुलिस उन्हें जो लाइसेंस रद्द करने के लिए भेजेगी। कानूनी नियमों के मुताबिक उन ड्राइविंग लाइसेंसों को तीन महीने के लिए रद्द कर दिया जाएगा।
ध्रुव दाहिया ने बताया कि देश में आए दिन हो रहे सड़क हादसों को सुप्रीम कोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए इस पर रोक लगाने चार बिंदु तय किए हैं। निर्धारित बिंदुओं का उल्लंघन करने वाले चालकों से पुलिस वाहन और लाइसेंस जब्त करके मामला तैयार करेगी। इसके बाद परिवहन विभाग लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई करेगा। इससे पहले तत्काल लाइसेंस को निलंबित कर दिया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, मालवाहक पर सवारी नहीं बैठाई जा सकती। नशे में वाहन चलाने पर प्रतिबंध है। इसी तरह मोबाइल पर बात करते वाहन चलाने व रेड सिग्नल तोड़ने वाले को पुलिस पकड़ेगी और चालक का लाइसेंस जब्त करेगी। लाइसेंस नहीं होने पर वाहन की जब्ती की जाएगी। साथ ही एक मामला तैयार कर इसे परिवहन विभाग को सौंप दिया जाएगा। परिवहन विभाग द्वारा संबंधित का लाइसेंस तीन माह के लिए रद्द कर दिया जाएगा।

बदरीनाथ धाम में उगे इस चमत्कारिक पौधे से हैरत में पड़े वैज्ञानिक


देश-दुनिया के करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़े बदरीनाथ क्षेत्र के इस पौधे ने अपनी चमत्कारिक खूबियों से वैज्ञानिकों को हैरत में डाल दिया है।

वैज्ञानिक तो बस इतना पता कर रहे थे कि ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों का बदरी तुलसी पर क्या असर पड़ेगा?

लेकिन नतीजों ने उन्हें चौंका दिया कि हजारों साल पहले हिमालय की बर्फीली वादियों में उपजी और ठंडे माहौल में रहने की आदी बदरी तुलसी अधिक कार्बन तो सोखेगी ही, तापमान बढ़ने पर और बलवती हो जाएगी।

चारधाम आने वाले सैलानी और श्रद्धालु बदरी तुलसी को प्रसाद के रूप में अपने घर ले जाते हैं। क्षेत्रीय लोगों ने इसे भगवान बदरी विशाल को समर्पित कर दिया है। कोई भी इसके पौधों को हानि नहीं पहुंचाता। सिर्फ श्रद्धालु इसे प्रसाद ग्रहण करने की भावना से तोड़ते हैं।

बदरी तुलसी इतने बड़े पैमाने पर सिर्फ बदरीनाथ धाम में ही मिलती है। पुराणों में इसके औषधीय गुणों का खूब बखान किया गया है। लोग इसकी चाय भी पीते हैं। लेकिन जलवायु परिवर्तन से पैदा हो रहे नए माहौल में इसके अन्य गुण भी उजागर हो गए हैं।

जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से जड़ी-बूटियों के संरक्षण के लिए तैयार किए जा रहे डाटा बेस के तहत पहली बार विज्ञानियों ने बदरी तुलसी पर परीक्षण किया। इस देसी हिमालयी जड़ी के अंदर जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने की अद्भुत क्षमता पाई गई।

वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) की इकोलॉजी, क्लाइमेट चेंज एंड फॉरेस्ट इन्फ्सुएंस डिवीजन ने अपने ओपन टॉप चैंबर में इस पर परीक्षण किया। इसमें पाया गया कि सामान्य तुलसी और अन्य पौधों से इसमें कार्बन सोखने की क्षमता 12 फीसदी अधिक है। तापमान अधिक बढ़ने पर इसकी क्षमता 22 फीसदी और बढ़ जाएगी। इसका पौधा 5-6 फुट लंबा हो जाता है। पौधे एक कै नोपी (छतरी) की शक्ल बना लेते हैं, जिससे यह अधिक कार्बन सोख लेती है।

इन बीमारियों में फायदेमंद: चर्म रोग (लेसमेनियासिस), डायरिया, डायबिटीज, घाव, बाल झड़ना, सिर दर्द, इंफ्लुइंजा, फंगल संक्रमण, बुखार, कफ-खांसी, बैक्टीरियल संक्रमण आदि।

बदरी तुलसी में जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों के मुकाबले की अद्भुत क्षमता है। रिसर्च के परिणाम से यह साबित हो गया है। यह अधिक कार्बन सोखती है और तापमान बढ़ने पर इसकी क्षमता और बढ़ेगी।

अब किसानों को कोई नहीं बना पाएगा उल्लू


जिस आलू को किसान बाजार में 2 से तीन रुपये प्रति किलो में बेचते हैं वहीं आम उपभोक्ताओं तक आते-आते पांच गुनी कीमत तक पहुंच जाता है। लेकिन इसका फायदा उन किसानों को नहीं होता जो इसकी पैदावार के लिए अपना खून पसीना बहाते हैं।

किसानों को उनका हक दिलाने के लिए तथा उन्हें सही जानकारी देने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा ने माय एग्री गुरू MyAgriGuru नाम से एक एंड्रॉयड ऐप को लॉन्च किया है।

क्या है माई एग्री गुरू ऐप ?
माय एग्री गुरू नाम का यह ऐप आपको प्ले-स्टोर पर अंग्रेजी और हिन्दी में उपलब्ध है। इस ऐप की मदद से देश के किसी भी मंडी के भाव को पता किया जा सकता है।

साथ ही किसान किसी भी समय खेती-किसानी से संबंधित परामर्श भी ले सकते हैं। आसपास के मंडियों में सब्जियों, फलों व अनाजों के क्या रेट चल रहे हैं इसे देख सकते हैं।

कैसे काम करता है ऐप
ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसमें मोबाइल नंबर डालें, उसके बाद फोन पर आए ओटीपी को एंटर करें। अब आप ऐप के होम पेज पर पहुंच जाएंगे। वहां आपको फसल, चर्चा, बाजार भाव और मौसम जैसे कई विकल्प मिलेंगे जिन्हें चुनकर आप अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

कैसे करें यूज
जैसे- यदि आप यूपी के देवरिया में रहते हैं और आपको मंडी में चल रहे आलू का भाव पता करना है तो आप ऐप में सबसे पहले फसल विकल्प से आलू चुनें फिर अपना राज्य चुनें और फिर देवरिया को चुनें। अब आपके मोबाइल के स्क्रीन पर देवरिया मंडी में आलू का असली भाव दिख जाएगा। इस ऐप पर आपको 24×7 सेवाएं मिलेंगी।

Friday 24 February 2017

Indian Cricket Team की कप्तानी छोड़ चुके MS Dhoni पर बोले विराट.. बयान सुन कर हर कोई है हैरान


भारतीय टीम की सीमित ओवरों में कप्तानी छोड़ने के बाद महेंद्र सिंह धोनी अपनी क्रिकेट का खुलकर मजा ले रहे हैं।

भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी अब इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में भी राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के कप्तान नहीं है। धोनी विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड की कप्तानी करेंगे।

इस प्रतियोगिता में झारखंड को अपना पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलना है। इसी की तैयारियों में जुटी की धोनी की टीम ने जमकर अभ्यास किया। धोनी ने अभ्यास के दौरान नेट्स में गेंदबाजी भी की।

नेट्स में अभ्यास सत्र के दौरान धोनी सौरभ तिवारी समेत बाकी खिलाड़ियो के बात करते हुए भी नजर आए।

उनमें से एक खिलाड़ी विराट सिंह भी थे, जिन्होंने ईस्ट जोन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताने में अमूल्य योगदान दिया।

विराट सिहं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि धोनी हमेशा ही युवा खिलाड़ियों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं।

उन्होंने कहा, “मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं। इसलिए मैं उनसे थोड़ा दूर रहता हूं। हालांकि मैं उनसे डरता नहीं हूं। वे हर किसी के साथ समय बिताते हैं और सभी की मदद करने में आगे रहते हैं।”

अभ्यास के दौरान धोनी ने सभी खिलाड़ियों की बल्लेबाजी पर करीब से नजर रखी और खुद अंत में बल्लेबाजी की।

यह कंपनी डेली 10 रु. में कस्‍टमर्स को देगी अनलिमिटेड डाटा, जानिए प्‍लान...


नई दिल्‍ली. 10 रुपए डेली में यदि अपनी कोई टेलि‍कॉम कंपनी अपने कस्‍टमर्स को 4जी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सर्विस ऑफर करे तो यह बुरा नहीं है।

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने फाउंडर मेम्‍बर्स के लिए ऐसा ही प्‍लान लेकर आई है।

मुकेश अंबानी ने मंगलवार को लाइव स्‍ट्रीमिंग कॉन्‍फ्रेंस के जरिए यह एलान किया कि जियो के मौजूदा 10 करोड़ सब्‍सकाइबर्स को स्‍पेशल जियो प्राइम मेम्‍बरशिप दी जाएगी।

इसमें वह अगले एक साल यानी 31 मार्च 2018 तक मौजूदा हैप्‍पी न्‍यू ऑफर प्‍लान का लुत्‍फ उठा सकेंगे। अंबानी ने कहा कि अप्रैल से जियो की टैरिफ प्‍लान लागू हो जाएगा।

मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो प्राइम मेम्‍बरशिप प्रोग्राम के तहत 99 रुपए में वन टाइम इन्‍रोलमेंट कराना होगा। यह एक साल के लिए होगा।

इस मेम्‍बरशिप के बाद 303 रुपए के मंथली प्‍लान पर जियो कस्‍टमर्स को अनलिमिटेड डाटा और वायस कॉल और फ्री रोमिंग का लाभ मिलेगा। यानी, जियो प्राइम मेम्‍बर्स को 10 रुपए डेली खर्च करने होंगे।

मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो प्राइम मेम्‍बर्स को जियो अप्‍लीकेशन बकेट के तहत 31 मार्च 2018 तक सबकुछ फ्री मिलेगा। इस तरह जियो प्राइम मेम्‍बर्स को 10 हजार रुपए से ज्‍यादा का एडिशनल बेनेफिट मिलेगा।

जियो प्राइम मेम्‍बरशिप के जरिए मौजूदा कस्‍टमर्स को 1 मार्च से 31 मार्च 2017 तक इन्‍रोल कराना होगा। जियो प्राइम मेम्‍बरशिप इन्‍रोलमेंट केवल मायजियो एप, जियो की वेबसाइट या जियो या जियो पार्टनर स्‍टोर के जरिए किया जा सकेगा। कस्‍टमर्स को पूरी तरह डिजिटल रिचार्ज और बिलिंग की सुविधा मिलेगी।

Thursday 23 February 2017

देशभक्त अभिनेता अक्षय कुमार मुसीबत में है, जानते हैं क्यों!


बॉलीवुड फिल्म जॉली एलएलबी-2 में मानहानि मुकदमे का सामना कर रहे अक्षय कुमार को समन नहीं मिल पाए। अदालत ने अक्षय का पूरा नाम व पता बताने का निर्देश दिया है।

वहीं, अदालत ने फिल्म के प्रोडयूसर्स फॉक्स स्टार स्टूडियो व अन्य को पेशी से छूट प्रदान कर दी।

इन सभी के खिलाफ प्रख्यात बाटा कंपनी ने मानहानि का मुकदमा दायर किया है। मैट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट संदीप गुप्ता के समक्ष प्रोडयूसर्स कंपनी, अन्नू कपूर, लेखक सुभाष कपूर और कंपनी के कुछ शीर्ष अधिकारियों की ओर से पेश अधिवक्ता ने बताया कि सभी अपने पहले से तय कार्यक्रम में व्यस्त है। ऐेसे में वे नहीं आ पाए। अत: उन्हें व्यक्तिगत पेशी से छूट प्रदान की जाए।

सुनवाई के दौरान अदालत को बताया गया कि अक्षय कुमार को समन तामील नहीं हो पाए। ऐसे में वे नहीं आ पाए। अदालत ने मामले की सुनवाई अप्रैल माह तय करते हुए अक्षय कुमार को अपना नाम व पता बताने का निर्देश दिया है ताकि नए सिरे से समन भेजे जा सके।

कंपनी ने हाईकोर्ट में समन को चुनौती दी थी, मगर अदालत ने समन पर रोक लगाने से इनकार करते हुए सुनवाई 30 मार्च तय की थी। निचली अदालत ने आठ फरवरी को फॉक्स स्टार के अलावा अभिनेता अक्षय कुमार, अन्नू कपूर, लेखक सुभाष कपूर और कंपनी के कुछ शीर्ष अधिकारियों को समन जारी कर पेश होने का निर्देश दिया था।

बाटा ने शिकायत की है कि इस मोशन फिल्म के ट्रेलर में बाटा को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की गयी है। बाटा ब्रांड की गलत छवि पेश की गयी है और संवाद में यह संदेश देने की कोशिश की गयी है कि बाटा केवल समाज के निचले तबके के लिए है और यदि कोई बाटा जूते-चप्पल पहनता है तो वह अपमानित महसूस करता है।

क्या करें जब ATM से निकलें नकली नोट, देख लीजिए फायदा ही होगा आपका


नोटबंदी के बाद से एटीएम से नकली नोट निकलने का सिलसिला जारी है, लेकिन जब एटीएम से नकली नोट निकले तो क्या करें। यहां जान लीजिए, फायदा होगा।

बैंक एक्सपर्ट के मुताबिक, जब भी एटीएम से नकली नोट मिले तो सबसे पहले वहां मौजूद लोगों और गॉर्ड को वो नोट दिखाएं।

बैंक के टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके जानकारी दें। पुलिस को भी फोन करके इसके बारे में बताएं, इससे आप परेशानी से बच जाएंगे।

अगर आप ऐसा करेंगे तो साबित हो जाएगा कि आपको एटीएम से नकली नोट मिला है। साथ ही बदले में बैंक आपको असली नोट दे देगा, नहीं तो नुकसान ही झेलना पड़ेगा।

बता दें कि नकली नोट मिलने के पीछे एजेंसी का हाथ हो सकता है।

बता दें कि हाल ही में दिल्ली के संगम विहार इलाके में एटीएम से नकली नोट निकलने का मामला आया तो लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। नोट पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया और भारतीय मनोरंजन बैंक लिखा हुआ था।

कॉल सेंटर में काम करने वाले एक व्यक्ति के सा​थ ऐसा हुआ। नोट के कंटेंट को देखकर स्पष्ट तौर पर समझा जा सकता है कि यह किसी की शरारत है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है।

Wednesday 22 February 2017

अनुष्का शर्मा ने शेयर किया अपना वाट्सऐप नंबर, अब कभी भी उनसे करिए बात


दरअससल, अनुष्का शर्मा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'फिल्लौरी' के प्रमोशन के लिए एक नया तरीका ढूंढ निकाला है।

फॉक्स स्टार स्टूडियो की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शिखा कपूर ने एक बयान में कहा- 'फिल्म प्रमोशन के दौरान सेलेब्रिटी गायब हो जाता है।

हम अपनी फिल्म को लेकर लगातार जमीन तैयार करते रहना चाहते हैं ताकि लोग उनसे जुड़े रहें।

इस नंबर को शशि नाम से रजिस्टर करवाया गया है। फिल्म में अनुष्का का नाम शशि है। यह नंबर फिल्म के प्रचार अभियान के दौरान लगातार यूज किया जाएगा।

शिखा ने आगे कहा कि फिल्लौरी की कहानी काफी अलग है। इसमें लीड एक्टर ने एक दोस्ताना भूत की भूमिका निभाई है। इसी वजह से हमें इस तरह का आइडिया आया जो किसी सपने जैसा और यूनिक हो।

इस फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियो और क्लीन स्लेट फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म के डायरेक्टर अनशई लाल हैं। ये फिल्मर 24 मार्च को रिलीज हो जाएगी।

इस नंबर के जरिए वो फैंस के साथ वाट्सएप के वीडियो कॉलिंग फीचर के द्वारा जुड़ी रहेंगी। यह नंबर है- 9867473178।

500 के नोट को लेकर खड़ी हो गई नई मुसीबत, बैंकों में भी मचा है हड़कंप


500 के नए नोट को लेकर एक बार फिर से नई मुसीबत खड़ी हो गई है। इसके चलते बैंकों में भी हड़कंप मचा हुआ है। देख लीजिए, कहीं पछताना न पड़ जाए आपको।

दरअसल, पानी में गीला हो जाने पर 500 का नया नोट रंग छोड़ देता है। उसका कलर उड़ जाता है। ऐसा होने का खामियाजा पंजाब के जालंधर निवासी एक टीचर को भुगतना पड़ा।

हुआ यूं कि बैंक ने वह नोट लेने से इंकार कर दिया। बैंक अफसरों का कहना है वह रंग उड़े नोटों को नहीं बदल सकते।

स्कूल टीचर सत्यदेव शर्मा ने कहा कि उनकी पैंट में पड़े 500-500 के 6 नोट गलती से वॉशिंग मशीन में धुल गए। धुलने के बाद सभी का रंग भी बदल गया। अब कोई बैंक इन्हें बदलने को तैयार नहीं है। वे पीएनबी बैंक गए तो अफसर ने कहा कि पैसे बदलवाने हैं तो मेन ब्रांच जाकर बात करें।

अफसर की बात मानते हुए वे पीएनबी की दीपनगर शाखा के अफसरों से मिले तो वहां जवाब मिला कि नई करंसी के नोटों को बदलने के लिए हमें कोई गाइडलाइन नहीं मिली है, जबकि आरबीआई के नियमों के अनुसार, बैंक हर तरह के फटे-पुराने नोट भी हर हालत में बदलेंगे।

ऐसा ही एक मामला मोहाली में सामने आया था। यहां बलौंगी निवासी एक परिवार शादी में गया था तो बारिश के चलते जेब में रखे 500 के नोट गीले हो गए। उसके बाद नोटों का रंग उड़ गया था और नोटों से गांधी जी गायब हो गए थे।

फेसबुक पर एक और बुलंदी हासिल कि मोदी ने... जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे


नई दिल्ली: जब से नरेंद्र मोदी ने पीएम की कुर्सी संभाली है, उनके व्यक्तित्व में निखार और शोहरत का दायरा बढ़ता जा रहा है. इतना ही नहीं पीएम मोदी एक वैश्विक नेता के तौर पर भी उभरे हैं. देश हो या विदेश पीएम मोदी की लोकप्रियता में लगातार इजाफा हुआ है.

वे जहां भी गए, उन्होंने वहां अपने व्यक्तित्व की गहरी छाप छोड़ी है. मोदी की बढ़ता लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मौजूदा वक्त में दुनिया के ऐसे नेता हैं, जिनके फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं

ट्रंप दूसरे तो राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नौंवें नंबर पर

एक रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी के फेसबुक पर चार करोड़ फॉलोअर्स हैं. इतने फॉलोअर्स की संख्या दुनिया के किसी भी हिस्से के नेता के पास नहीं हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक पेज पर कुल दो करोड़ फॉलोअर्स हैं और इस सूची में वह पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर हैं.

पीएम मोदी के पास ट्रंप के दोगुने फेसबुक फॉलोअर्स हैं. फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाली सूची में भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी है. भारत के राष्ट्रपित इस सूची में नौंवें स्थान पर हैं.

गौरतलब है कि यूपी चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी बीजेपी के लिए स्टार प्रचारक की भूमिका अदा कर रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण लोगों के बीच पीएम मोदी की लोकप्रियता है.

जिसे देखते हुए बीजेपी के पोस्टर और रैलियों में पीएम मोदी का चमकता हुआ चेहरा छाया हुआ है. अब यह 11 मार्च को आने वाले परिणाम के बाद ही पता चल पाएगा कि पीएम की पॉपुलारिटी बीजेपी को कहां तक फायदा पहुंचाती है. फिलहाल फेसबुक के आंकड़ों में तो पीएम मोदी का कोई सानी नहीं है.

Tuesday 21 February 2017

रिलायंस जियो ने मौजूदा जियो यूजर्स को बड़ी खुशखबरी दी


रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी ने भले ही मौजूदा जियो यूजर्स को बड़ी खुशखबरी दी हो, लेकिन इसमें एक लोचा भी है।

सबसे खास बात ये है कि मुकेश अंबानी ने 99 रुपये में प्राइम मेंबरशिप की सदस्‍यता देने की बात कही है, जिसमें यूजर्स को 303 रुपये प्रति महीने में अनलिमिटेड कॉलिंग और 1 जीबी डेटा डेली मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए एक से 31 मार्च तक जियो यूजर्स को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

जियो प्राइम प्लान में शामिल होने वाले ग्राहकों की वन टाइम फीस 99 रुपये देनी होगी। इसके बाद 303 रुपये हर माह देने होंगे जिसमें वॉइस, विडियो कॉलिंग, 4जी इंटरनेट समेत जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन जैसी सभी सेवाएं 31 मार्च 2018 तक मुफ्त रहेंगी।
इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि 99 रुपये की यह मेंबरशिप मौजूदा 10 करोड़ जियो ग्राहक ही ले पाएंगे, यानि की जियो की इस योजना का असली फायदा केवल उन्ही यूजर्स को मिलेगा, जोकि 31 मार्च तक जियो के यूजर्स हैं।

गौर करने लायक बात ये भी है कि मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में ये जिक्र नहीं किया कि मार्च 17 के बाद नए यूजर्स के लिए जियो कोई नया प्लान लेकर आएगा या नहीं। मार्च 17 के बाद बनने वाले नए यूजर्स के लिए डाटा और कॉलिंग के लिए क्या-क्या प्लान रहेंगे?

हालांकि मुकेश अंबानी ने ये जरूर घोषणा की कि अगले 12 महीने में डाटा प्लान और सस्ते होंगे। पूरे देश में रोमिंग फ्री रहेगी। इसके अलावा जियो से अन्‍य नंबर पर कॉलिंग फ्री रहेगी। इसके साथ साथ 31 मार्च के बाद भी डॉमेस्टिक नंबर पर मुफ्त कॉल्स करने की सहूलियत जारी रहेगी।

Monday 20 February 2017

मेट्रो के सामने कूदी महिला लेकिन ट्रेन ने ही उसे बचा लिया..कैसे ? जानेंगे तो होश उड़ जाएंगे...


गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन पर एक 24 वर्षीय महिला ने मेट्रो के आगे कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया.
पुलिस ने यह जानकारी दी. महिला की पहचान फराद निषाद के रूप की गई है. उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है

डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है. महिला एक निजी बीमा कंपनी में चिकित्सा सलाहकार है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के एक अधिकारी ने बताया, “महिला 7 बजकर 45 मिनट पर जहांगीर पुरी की ओर जा रही मेट्रो के आगे कूद गई. इस घटना से मेट्रो प्रभावित नहीं हुई.”

आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. 16 फरवरी को ऐसे ही दो व्यक्तियों ने मेट्रो के आगे कूद आत्महत्या का प्रयास किया था.
जिसमें एक की मौत हो गई थी और दूसरा घायल हो गया था. मेट्रो में आत्महत्याओं को देखते हुए प्रशासन की ओर से कई इंतजाम भी किए गए हैं.

डेबिट कार्ड से करते हाें लेनदेन ताे जरूर पढ़ें अारबीअाई का ये नया संदेश


अगर अाप भी डेबिट कार्ड से लेनदेन करते हैं ताे यह खबर अापके लिए बेहद जरूरी है। भारतीय रिजर्व बैंक ने डेबिट कार्ड से लेनदेन पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) के मसौदा पत्र पर संदेश जारी किया है।

दरअसल नोटबंदी के बाद से रिजर्व बैंक और केंद्र सरकार का प्रयास है कि देश में ज्यादा से ज्यादा कैशलेस ट्रांजेक्शन हो। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व बैंक डेबिट कार्ड से होने वाले लेनदेन पर कारोबारियों को राहत देने पर विचार कर रहा है।

रिजर्व बैंक का मानना है कि छोटे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन में तेजी आई है। इसे ध्यान में रखते हुए व्यापारियों के व्यापक क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए डेबिट कार्ड से लेनदेन पर एमडीआर संरचना को युक्ति संगत बनाया जाना है। इसके लिए मसौदा पत्र तैयार किया गया है।

अब अारबीअाई चाहता है कि यदि कोई भी व्यक्ति डेबिट कार्ड से होने वाले लेनदेन से संबंधित कोई सुझाव, टिप्पणी या प्रतिक्रिया देना चाहता है तो वह रिजर्व बैंक को ईमेल या डाक के जरिये 28 फरवरी तक भेज सकता है। अाप इस पते पर सुझाव भेज सकते हैं।

डाक से- मुख्य महाप्रबंधक, भुगतान व निपटान प्रणाली विभाग, भारतीय रिजर्व बैंक, केंद्रीय कार्यालय भवन, 14वीं मंजिल, शहीद भगत सिंह रोड, मुंबई 400001। ईमेल से- mdrfeedback@rbi.org.in (एमडीआर फीडबैक ऐट आरबीआई डॉट ओआरजी डॉट इन)

मसौदा पत्र में ये हैं प्रस्ताव
एक अप्रैल से डिजिटल भुगतान पर कारोबारी दर शुल्क में कटौती कर आधे से भी कम करने व सालाना 20 लाख तक के टर्नओवर वाले व्यापारियों, यूटिलिटी, बीमा, म्यूचुअल फंड, शिक्षण संस्थानों तथा सरकारी अस्पतालों जैसे प्रतिष्ठानों के लिए एमडीआर शुल्क प्रति ट्रांजेक्शन का .40 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा गया है।

दो-दो बैंक अकाउंट रखते है तो आपको होगा बड़ा फायदा, देखिए कैसे?


अगर आपने अलग-अलग बैंकों में दो अकाउंट खुलवा रखे हैं तो आपको बड़ा फायदा हो सकता है। पढ़ लीजिए ये जरूरी जानकारी, बड़े काम की।

नोटबंदी के बाद कैशलेस ट्रांसजेक्शन पर जोर देते हुए सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है। ऐसे में ऑनलाइन फंड ट्रांसफर के जरिए कोई भी आपके अकाउंट के नेटबैंकिंग का पासवर्ड हासिल कर आपका कैश ट्रांसफर कर सकता है।

हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आ भी चुके हैं। बैंकिग एक्सपर्ट के मुताबिक केशलैस के दौर में हम दो अलग अलग बैंकों में खाता खोलकर ही अपने पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं। मसलन, आप एक प्राइमरी खाता रखें और दूसरा, सेकेंडरी।

आप अपना ज्यादातर पैसा प्राइमरी बैंक खाते में ही जमा रखें और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में इसका इस्तेमाल न करें। न ही प्राइमरी खाते के एटीएम का ज्यादा उपयोग करें। जब भी जरूरत हो, प्राइमरी खाते से सैकंडरी खाते में सीमित फंड ट्रांसफर कर लें और उसका उपयोग करें।

इस तरह आपका पैसा सुरक्षित रहेगा। एटीएम और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में दो खातों की यह युक्ति आपको सुरक्षित रखेगी।

Sunday 19 February 2017

स्मार्टफोन का पैटर्न लॉक भूल जाएं तो ऐसे करें फोन अनलॉक


अगर गलती से कभी आप अपने स्मार्टफ़ोन का पैटर्न लॉक या पिन भूल जाएं तो फिर क्या करना चाहिए? ऐसा किसी के साथ हो सकता है जब कोई काफ़ी लंबे समय तक इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड या पिन को बदलता है। नए पासवर्ड या पिन को उसके बाद याद करना मुश्किल हो जाता है।

आप पासवर्ड, पिन या पैटर्न लॉक भूल जाएं तो आपके पास स्मार्टफोन को फैक्ट्री रिसेट करने का एक विकल्प होता है। फैक्ट्री रिसेट का फायदा ये होता है कि अगर आपको डेटा से ज्यादा अपने स्मार्टफोन की चिंता है, तो इसका इस्तेमाल तुरंत काम करता है।

लेकिन उससे स्मार्टफोन पर स्टोर किया पूरा डेटा बेकार हो जाएगा। लेकिन इस समस्या को सुलझाने के और भी तरीके हो सकते हैं।

पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में एंड्रायड डिवाइस मैनेजर आपके काम आएगा। स्मार्टफोन पर अगर आपने गूगल अकाउंट लॉग इन किया हुआ है तो उसकी मदद से आप अपने एंड्रायड डिवाइस को मैनेज कर सकते हैं।

स्क्रीन पर दिख रहे 'लॉक' बटन को क्लिक कीजिये, जिसके बाद आपको नया पासवर्ड देने का विकल्प दिखाई देगा। बस उसे टाइप कीजिये और फिर करीब पांच मिनट में आपका काम हो जाएगा।

अगर आप पैटर्न लॉक इस्तेमाल करते हैं तो एंड्रायड डिवाइस में 'फॉरगॉट पैटर्न' का एक विकल्प होता है। पांच बार अगर आपने गलत पैटर्न इस्तेमाल किया तो स्क्रीन पर 'ट्राई अगेन इन 30 मिनट्स' लिखा दिखाई देगा। इस समय नीचे 'फॉरगॉट पैटर्न' लिखा भी दिखाई देगा।

उसको क्लिक कीजिये और फिर आपको अपने गूगल अकाउंट के डिटेल को एंटर करना पडेगा। आपके पैटर्न लॉक के बारे में गूगल से आपको कभी भी ईमेल नहीं आएगा।

सेफ मोड में स्मार्टफोन को बूट करने से भी आप लॉक हो गए स्क्रीन का हल निकाल सकते हैं। ये तब सबसे बढिया काम करता है जब आपने स्क्रीन को लॉक करने के लिए कोई ऐप डाउनलोड किया हो।

एंड्रायड के ज्यादातर स्मार्टफोन को आप सेफ मोड में बूट कर सकते हैं। जब आप स्क्रीन पर ऑन-ऑफ करने के लिए बटन दबाएंगे तो स्क्रीन पर ये सवाल होगा कि क्या आप स्मार्टफोन को सेफ मोड में बूट करना चाहते हैं? ओके करते ही ये सेफ मोड में बूट हो जाएगा।

उसके बाद स्क्रीन को लॉक करने वाला ऐप थोडी देर के लिए डिसएबल हो जाता है। उसे एक बार अनइंस्टॉल कर दीजिये और स्मार्टफोन को फिर से ऑफ करके ऑन कर दीजिये।